Federal Bank Share Price Target: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक ने 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. Q2 में दमदार प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. इस समय यह शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 150 रुपए (Federal Bank Share Price NSE) के करीब है. कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि बैंक का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन कैसा रहा और आने वाले समय में यह स्टॉक कहां तक पहुंच सकता है.
Table of Contents
Federal Bank Share Q2 Results
Q2 में फेडरल बैंक ने ऑल टाइम हाई प्रॉफिट और नेट इंटरेस्ट इनकम (Federal Bank Q2 Results) दर्ज किया. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 35.54 फीसदी उछाल के साथ 954 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 33.59 फीसदी उछाल के साथ 6186 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.26 फीसदी उछाल के साथ 1324 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 16.72 फीसदी उछाल के साथ 2056 करोड़ रुपए रही. टोटल बिजनेस में करीब 22 फीसदी का उछाल आया और यह 425685 करोड़ रुपए रहा.
Federal Bank की असेट क्वॉलिटी
रिजल्ट के अन्य पहलु की बात करें तो ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.36 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 15.72 फीसदी रहा. ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 2.26 फीसदी रहा. नेट NPA नेट एडवांस का 0.64 फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो राइट-ऑफ को छोड़कर 71.03 फीसदी रहा. कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो (CRAR) 15.50 फीसदी रहा. 30 सितंबर के आधार पर बैंक के कुल 1389 ब्रांच हैं और 1935 ATMs हैं.
Federal Bank Share Price Target
रिजल्ट के बाद कई ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए टारगेट बढ़ाया है और BUY की सलाह है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टारगेट प्राइस 180 रुपए का दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने 175 रुपए का टारगेट दिया है. इलारा कैपिटल ने 175 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की रेटिंग है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने 180 रुपए का टारगेट दिया है.
Federal Bank Share Price History
फेडरल बैंक का शेयर 148 रुपए के स्तर पर है. रिजल्ट के बाद 16 अक्टूबर को इसने 153 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. 52 वीक का लो 121 रुपए का है. क्लोजिंग के आधार पर इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 0.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में फ्लैट रहा है. तीन महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक करीब 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. कुल मिलाकर स्टॉक में कोई बड़ा मूव नहीं आया है.
Mutual Funds और FII ने बढ़ाया स्टेक
सितंबर 2023 के आधार पर Federal Bank में FII की हिस्सेदारी 27.02 फीसदी है. जून तिमाही में यह 26.27 फीसदी और सितंबर 2022 तिमाही में 26.4 फीसदी थी. म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़कर 37.01 फीसदी हो गई जो जून में 33.13 फीसदी थी. अब 40 की जगह 41 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा इसमें लगा है. HDFC MUTUAL FUND के पास 4.98 फीसदी, MIRAE MUTUAL FUND के पास 3.36 फीसदी, KOTAK MAHINDRA TRUSTEE CO LTD के पास 2.78 फीसदी, निप्पॉन लाइफ के पाश 2.65 फीसदी और आदित्य बिड़ला सनलाइफ के पास 2.54 फीसदी हिस्सेदारी है.
NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें न्यू Target
Tatva Chintan Pharma Share रिकॉर्ड लो पर, 25% रिटर्न के लिए जानें ICICI सिक्योरिटीज का Target
Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट
ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)