IDFC First Bank Share Price Target 2025: प्राइवेट सेक्टर का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रीटेल निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक है. मार्च 2024 के आधार पर 25.52 लाख रीटेल निवेशकों ने इस बैंक स्टॉक में निवेश किया है, जिनकी होल्डिंग 2 लाख रुपए तक है. 2018 में कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड और आईडीएफसी बैंक का मर्जर किया गया और फिर IDFC First Bank की शुरुआत हुई. अभी यह शेयर 75 रुपए के स्तर पर है. बाजार के जानकारों और ब्रोकरेज का मानना है कि यह बैंकिंग सेक्टर में लंबी रेस का घोड़ा है.
Table of Contents
दिसंबर 2018 में इस बैंक की स्थापना हुई
इतिहास पर गौर करें तो IDFC Limited एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन था जिसे कमर्शियल बैंकिंग का लाइसेंस मिला जिसके बाद इसने IDFC Bank की शुरुआत की. आईडीएफसी लिमिटेड ने कॉर्पोरेट एंड इन्फ्रास्ट्र्चर लोन्स, इन्फ्रा बॉन्ड्स और इंस्टीट्यूशनल बॉरोइंग्स को अक्टूबर 2015 में इसे ट्रांसफर कर दिया और बैंकिंग बिजनेस की शुरुआत हुई. Capital First Limited एक एनबीएफसी था जो रीटेल और MSME फाइनेंसिंग कर रहा था. दिसंबर 2018 में दोनों का मर्जर हो गया और इसके साथ ही IDFC First Bank की स्थापना हुई.
पिछले 5 सालों का ग्रोथ कैसा रहा है?
स्थापना के शुरुआती सालों में IDFC First Bank के सामने कई चुनौतियां रहीं. FY2019-24 के बीच बैंक ने इन्फ्रा एंड कॉर्पोरेट लोन्स की चुनौतियों को ऐड्रेस किया. अब मैनेजमेंट का फोकस लॉन्ग टर्म ग्रोथ और प्रॉफिटैबिलिटी पर है. FY19-24 के बीच पांच सालों में बैंक का डिपॉजिट 63% CAGR से ग्रोथ किया. कस्टमर डिपॉजिट का औसत ग्रोथ 36% रहा. बैंक के 944 ब्रांच और 1164 ATMs का नेटवर्क है. टेक्नोलॉजी और इन्फ्रा डेवलपमेंट पर खर्च किया गया है. लोन बोक डायवर्सिफाई हुआ है. रीटेल, रूरल और SME फाइनेंसिंग का टोटल लोन बुक में हिस्सेदारी 35% से बढ़कर 83% पर पहुंच गया है. रीटेल डिपॉजिट का शेयर 27% से बढ़कर 78% पर पहुंच गया है.
अगले 5 सालों के ग्रोथ को लेकर गाइडेंस क्या है?
FY24-29 के बीच अगले पांच सालों में ब्रांच का नेटवर्क 1800 तक पहुंचाने का लक्ष्य है. FY23 के आधार पर यह 897 है. कस्टमर डिपॉजिट 1.76 लाख करोड़ से 5.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य है. लोन बुक 1.89 लाख करोड़ से 5 लाख करोड़ रुपए और टोटल असेट्स 2.70 लाख करोड़ से 7 लाख करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है. GNPA 1.5% और NNPA 0.4% पर पहुंचाना है.2300 करोड़ के प्रॉफिट को 13000 करोड़ रुपए, रिटर्न ऑन असेट्स 1.2% से बढ़ाकर 2.0% तक और रिटर्न ऑन इक्विटी 10.7% से बढ़ाकर 18% तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
FY24 में IDFC First Bank का ओवरऑल प्रदर्शन
सालाना आधार पर IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट 21% उछाल के साथ 2957 करोड़ रुपए रहा. कोर प्री-पोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 31% उछाल के साथ 6030 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 30% उछाल के साथ 16451 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6.05% से बढ़कर 6.36% पर पहुंच गया. प्रोविजन 43% उछाल के साथ 2382 करोड़ रुपए रहा. क्रेडिट कॉस्ट 1.32% रहा. ROA 1.10% और ROE 10.30% रहा.
असेट क्वॉलिटी में भी अच्छा सुधार आया है
डिपॉजिट्स 38.7% उछाल के साथ 200576 करोड़ रुपए रहा. कस्टमर डिपॉजिट 41.6% उछाल के साथ 193753 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 47.2% रहा. रीटेल डिपॉजिट 45.7% उछाल के साथ 151343 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस NPA 63 bps घटकर 1.88% पर आ गया. नेट NPA 26 bps सुधार के साथ 0.60% पर आ गया. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 16.11% रहा जिसमें CET-1 रेशियो 13.36% रहा.
IDFC First Bank Share Price Target
तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इस बैंक स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर BUY कर दी है. टारगेट प्राइस को 85 रुपए से बढ़ाकर 95 रुपए कर दिया है. FY24-26 के बीच बैंकिंग इंडस्ट्री का डिपॉजिट ग्रोथ 13-14% CAGR और प्रॉफिट मिड डबल डिजिट से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, इस बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ 26% CAGR और प्रॉफिट ग्रोथ 30% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है जो इंडस्ट्री के मुकाबले डबल है. Axis Securities ने 104 रुपए का टारगेट दिया है.
IDFC First Bank Share Price History
IDFC First Bank का शेयर 75-77 रुपए के रेंज में है. 5 सितंबर 2023 को इस स्टॉक ने 101 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. फिलहाल यह शेयर कंसोलिडेशन मोड में है. इस साल का लो इसने 75 रुपए का 28 मार्च को बनाया था. मई महीने में भी 75 रुपए का लो, अप्रैल महीने में 76 रुपए का लो, मार्च में 75 रुपए का लो, फरवरी में 78 रुपए का लो और जनवरी में 79 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में यह शेयर शेयर अपने बेस पर मिल रहा है. डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.
FII, DII का है जबरदस्त भरोसा
मार्च 2024 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 23.65% है. इससे पहले की तिमाहियों में यह 24.30%, 24.48%, 20.85% और मार्च 2023 तिमाही में 19.31% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर है 6.79% है. इससे पिछली तिमाहियों में यह 6.63%, 5.58%, 7.71% और मार्च 2023 तिमाही में 7.69% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 37.43% है जो दिसंबर तिमाही में 37.45% और मार्च 2023 के आधार पर 39.99% थी.
Wonderla Holidays के फ्यूचर पर ब्रोकरेज का भरोसा, 35% अपसाइड का दिया टारगेट
2 साल में 250% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Bharat Electronics लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
2 साल में 450% रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर Hindustan Aeronautics में और कितना दम बाकी है?
3 साल में 2500% रिटर्न देने वाले Titagarh Rail Systems लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
2 साल में 625% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर सरकारी कंपनी HUDCO लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Somany Ceramics लंबी रेस का घोड़ा, 55% अपसाइड का मिला टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)