IIFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
IIFL Securities Share Price Target

IIFL Securities Share Price Target: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी की इनकम में सालाना आधार पर 65 फीसदी और तिमाही आधार पर 30 फीसद का ग्रोथ दर्ज किया गया. 18 अक्टूबर को यह शेयर 15 फीसदी के उछाल के साथ 108 रुपए पर बंद हुआ. यह शेयर 52 वीक की नई ऊंचाई पर है. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.

IIFL Securities Q2 Results

सबसे पहले Q2 रिजल्ट पर गौर करते हैं. टोटल इनकम सालाना आधार पर 65 फीसदी और तिमाही आधार पर 30 फीसदी उछाल के साथ 533.7 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) सालाना आधार पर 85 फीसदी और तिमाही आधार पर 36 फीसदी उछाल के साथ 139.5 करोड़ रुपए रहा. टोटल कंप्रिहेंसिंव इनकम 94 फीसदी और 45 फीसदी उछाल के साथ 107.4 करोड़ रुपए रही. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 169822 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

IIFL Securities Q2 Results

IIFL Securities का पहली छमाही में प्रदर्शन कैसा रहा?

FY24 की पहली छमाही के प्रदर्शन पर गौर करें तो टोटल इनकम सालाना आधार पर 53 फीसदी उछाल के साथ 944.7 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 77 फीसदी उछाल के साथ 242 करोड़ रुपए रही. टोटल कंप्रिहेंसिव इनकम 86 फीसदी उछाल के साथ 181.4 करोड़ रुपए रही.

IIFL Securities Q2 Results

AUM 169822 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

रिजल्ट के अन्य पहलु की बात करें तो AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 1698 बिलियन रुपए रहा. म्यूचुअल फंड असेंट अंडर मैनेजमेंट 86 बिलियन रुपए और ऐवरेज डेली टर्नओवर 2500 बिलियन रुपए रहा. IIFL Securities के ऐप को टॉप इन्वेस्टमेंट ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार मिली है.

IIFL Securities Product Offerings

कंपनी के बिजनेस की बात करें तो रीटेल ब्रोकिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का दो दशक का अनुभव है. IIFL Securities इक्विटी, कमोडिटी एंड करेंसी ब्रोकिंग और डीमैट सर्विस देती है. इसके अलावा पोर्टफोलियो एडवायजरी और इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनी सर्विस देती है. IIFL Securities अपने कस्टमर्स और क्लाइंट को म्यूचुअल फंड्स, AIF, PMS, IPO, लाइफ-जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, बॉन्ड्स, NPS (न्यू पेंशन सिस्टम) और लोन की सुविधा देती ही.

IIFL Secirities Product Offerings

ROE, EPS में जबरदस्त उछाल

IIFL Securities के फाइनेंशियल्स की बात करें तो ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY24 की पहली छमाही में 24 फीसदी रहा जो FY23 में 20 फीसदी था. पहली छमाही में EPS यानी अर्निंग पर शेयर 11.9 रुपए रहा जो FY3 में 8.2 रुपए था.

IIFL Securities Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 9 अक्टूबर को ही इस स्टॉक को रिजल्ट से पहले खरीदने की सलाह दी थी. पहला टारगेट 97 रुपए का और दूसरा टारगेट 108 रुपए का दिया गया था. यह स्टॉक पहले ही टारगेट को पूरा कर चुका है.

IIFL Securities Share Price History

18 अक्टूबर के आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 22 फीसदी, एक महीने में 36 फीसदी, तीन महीने में 68 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, एक साल में 52 फीसदी और तीन साल में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है. जून तिमाही के आधार पर DII के पास 3.24 फीसदी और FII के पास 16.33 फीसदी हिस्सेदारी है.

6 महीने में 75% रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप Puravankara Share में होगी जबरदस्त कमाई, 25% अपसाइड का टारगेट

Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट

NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें न्यू Target

Tatva Chintan Pharma Share रिकॉर्ड लो पर, 25% रिटर्न के लिए जानें ICICI सिक्योरिटीज का Target

Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)