IRB Infra Share Price Target 2025: आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मल्टी नेशनल ट्रांसपोर्ट इन्फ्रा डेवलपर है. यह कंपनी रोड एंड हाईवे सेगमेंट में काम करती है. देश के 12 राज्यों में इसका 80000 करोड़ रुपए का असेट्स है. कंपनी ने अब तक 18500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है. 40 सालों का अनुभव है. यह शेयर अभी 64 रुपए के स्तर पर है. पिछले एक साल में 150% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह अगले 24 महीनों में डबल (Stocks to BUY) हो सकता है.
Table of Contents
IRB Infra Share Price Target
IRB Infra का शेयर 3 अप्रैल के आधार पर 64 रुपए के स्तर पर है. 5 फरवरी को इसने 72 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 2 अगस्त 2023 को इस स्टॉक ने 25 रुपए का बावन वीक का न्यूनतम स्तर बनाया था. मार्च के करेक्शन में यह शेयर 13 मार्च को 50 रुपए तक फिसला था. वहां से 20-25% उछल चुका है. Ventura Securities ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अगले 24 महीने का टारगेट 134 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह डबल से ज्यादा है.
22 रुपए पर था शेयर, तब से खरीद की सलाह
अपनी रिपोर्ट में वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा कि अक्टूबर 2022 में जब यह शेयर केवल 22 रुपए पर था तब 73 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया था. नवंबर 2023 में यह स्टॉक जब 35 रुपए के स्तर पर था तब 94 रुपए का टारगेट दिया गया था. फरवरी 2024 में यह स्टॉक 72 रुपए के पहले टारगेट के करीब पहुंचा था. मार्केट के करेक्शन का असर इस स्टॉक पर भी दिखा और यह वहां से 30% करेक्ट होकर 50 रुपए तक फिसला. स्टॉक का फंडामेंटल मजबूत है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
IRB Infra Share पर इतना बुलिश क्यों है ब्रोकरेज
अग्रेसिव टारगेट को लेकर कहा गया कि फ्री कैशफ्लो लगातार बेहतर हो रहा है. ग्लोबल ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर Cintra के पास इस कंपनी में 24.86% और फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टर GIC Investor के पास 16.94% हिस्सेदारी है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में दिग्गज निवेशक Cintra आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (IRBTrust) में 24% हिस्सेदारी GIC से हासिल कर सकती है. इसका शेयर के भाव पर बड़ा पॉजिटिव असर होगा. दरअसल IRBTrust में 51% हिस्सेदारी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का है.
अगले 24 महीनों में कमाल कर सकता है यह स्टॉक
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में फिर से खरीदने की सलाह दी है. FY27 के अनुमानित EV/EBITDA के आधार पर 137 रुपए का टारगेट 16X मल्टीपल पर है. इस टारगेट में Cintra-GIC के बीच संभावित डील की वैल्यु को फैक्टर-इन नहीं किया गया है. ब्रोकरेज का टारगेट अगले 24 महीनों के लिहाज से है. अगर यह डील फाइनल होती है तो आने वाले समय में इस स्टॉक की री-रेटिंग संभव है.
IRB Infra Share Price History
3 अप्रैल 2024 के आधार पर यह शेयर 64 रुपए के स्तर पर है. 5 फरवरी 2024 को 72 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस साल जनवरी में 3 तारीख को इस स्टॉक ने 41 रुपए का लो बनाया था. साल 2023 में मार्च में 22 रुपए का लो बनाया था. यह इसका ऑल टाइम लो है. फरवरी 2023 में Stock split हुआ था जिसके बाद शेयर 10 टुकड़ों में बंटा था. वर्तमान भाव पर पिछले तीन महीने में 55%, एक साल में 155% और तीन साल में 460% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
IRB Infra पर म्यूचुअल फंड्स का लगातार बढ़ रहा भरोसा
दिसंबर 2023 तिमाही के आधार पर आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर में DII की हिस्सेदारी 7.85% थी. इससे पहले की तिमाही में यह 7.38%, 6.98%, 6.98% और दिसंबर 2022 तिमाही में 6.71% थी. 12 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इसमें लगा है. LIC के पास 3.33% और Quant MF के पास 3.22% हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर 2023 तिमाही में 47.16% थी जो सितंबर तिमाही में 47.29% थी. प्रमोटर के पास 34.39% हिस्सेदारी है.
PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह
Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं
Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)