JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
JK Lakshmi Cement Share Price Target

JK Lakshmi Cement Share Outlook: राजस्थान के सिरोही आधारित सीमेंट कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट को ब्रोकरेज ने 12-18 महीने के पोर्टफोलियो के लिए खरीद की सलाह दी है. यह जेके ग्रुप की कंपनी है जो भारत और विदेश में टायर, सीमेंट, पेपर, पावर ट्रांसमिशन, डेयरी प्रोडक्ट्स और टेक्सटाइल बिजनेस में है. यह सीमेंट राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में बिकती है. यह शेयर अभी 795 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक 12% का करेक्शन आया है. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट (Stocks to BUY) दिया है.

कैपेसिटी एक्सपैंशन का मिलेगा फायदा

SBI Securities ने इस स्टॉक में खरीद की रेटिंग को बरकरार रखा है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि Q4 में वॉल्यूम पर दबाव दिखा है. हालांकि, प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार आया है. कॉस्ट एफिशिएंसी बेहतर हुई है. Q4 में कंपनी ने नए सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की कमीशनिंग भी की है, जिसकी क्षमता 2.5 MTPA है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुराने सीमेंट प्लांट की कैपेसिटी का एक्सपैंशन भी किया जा रहा है. FY27 तक दो फेज में एक्सपैंशन का काम पूरा होगा. कैपेसिटी एक्सपैंशन के लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जिसमें कर्ज का हिस्सा 1750 करोड़ रुपए होगा.

2030 तक कैपेसिटी डबल करने की योजना

इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में भी कंपनी सीमेंट प्लांट लगाने की तैयारी में है. इसके लिए लैंड एक्वीजिशन और एनवायरनमेंटल क्लियरेंस मिलने वाला है. इस प्लांट के लिए कैपेक्स 1800 करोड़ रुपए का होगा जो अगले 3-4 सालों में खर्च किए जाएंगे. इन एक्सपैंशन की मदद से FY2030 तक जेके लक्ष्मी सीमेंट की क्षमता बढ़कर 30 MTPA हो जाएगी. वर्तमान में इसकी क्षमता 16.4 MTPA है. FY25 में 4 MTPA के एक्सपैंशन को अचीव कर लिया जाएगा और यूटिलाइजेशन 70% तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

JK Lakshmi Cement Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज को इस कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है. ब्रोकरेज ने अगले 12-18 महीने के लिहाज से BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1090 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 790-95 रुपए के रेंज में है. ऐसे में टारगेट करीब 40% ज्यादा है. 9 फरवरी को इस स्टॉक ने 998 रुपए का 52 Week High बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 Week Low 608 रुपए का है जो इसने 31 जुलाई 2023 को बनाया था. इस साल अब तक 11% का निगेटिव रिटर्न दिया है और एक साल का रिटर्न 9% है.

JK Lakshmi Cement Business Outlook

सीमेंट सेक्टर का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जारी है. नई सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद है. रूरल सेक्टर में भी सीमेंट की मांग मजबूत है जिसका फायदा JK Lakshmi Cement जैसी कंपनियों को मिलेगा. कैपेक्स के कारण कंपनी का कंसोलिडेटेड डेट जरूर बढ़ेगा. हालांकि, मैनेजमेंट ने debt to EBITDA 2.5x के नीचे रखने का लक्ष्य रखा है.

DII, FII का भी है जबरदस्त भरोसा

JK Lakshmi Cement में मार्च 2024 तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 11.29% है. पिछली तिमाहियों में यह 10.83%, 10.53%, 11.50% और मार्च 2023 तिमाही में 11.68% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 25.83% है. पिछली तिमाहियों में यह 27.57%, 27.63%, 28.33% और मार्च 2023 तिमाही में 27.95% थी. इस कैटिगरी में फ्रैंकलिन MF के पास 4.42%, HSBC स्मॉलकैप फंड के पास 3.88%, एक्सिस MF के पास 3.70%, DSP फंड के पास 2.45% है. कई और बड़े फंड के पास भी स्टेक है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)