Kotak Technology Fund का NFO 26 फरवरी तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Mutual Funds
Kotak Technology Fund NFO Details

Kotak Technology Fund: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एक सेक्टोल फंड की शुरुआत की है. इस स्कीम का नाम कोटक टेक्नोलॉजी फंड है जो एक ओपन एंडेड स्कीम है. 12 फरवरी से यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. 26 फरवरी तक यह निवेशकों के लिए खुला रहेगा. NFO पीरियड के दौरान हर यूनिट 10 रुपए का होगा.

कम से कम 100 रुपए से करना होगा निवेश?

7 मार्च को यह फंड दोबारा सभी निवेशकों के लिए खुलेगा. कम से कम 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. अलॉटमेंट के 30 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% का एग्जिड लोड है. उसके बाद कोई चार्ज नहीं है. इसका बेंचमार्क BSE Teck Index होगा. इस फंड का पैसा टेक्नोलॉजी एंड रिलेटेड सेक्टर में किया जाएगा.

Kotak Technology Fund का लक्ष्य क्या है?

कोटक टेक्नोलॉजी फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन करना है. इस फंड का पैसा टेक्नोलॉजी और रिलेटेड सेक्टर में किया जाएगा. इस फंड का पैसा उन कंपनियों में निवेश किया जाएगा जो IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी, फिनटेक कंपनी, ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज में निवेश किया जाएगा.

टेक्नोलॉजी सेक्टर का आउटलुक कैसा है?

पूरी दुनिया को यह विश्वास है कि भारत अगला सिलिकॉन वैली बनेगा. फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर एंड मेडिकल सर्विसेज, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल से लेकर सबकुछ टेक्नोलॉजी की तरफ तेजी से स्विच कर रहा है. पूरे देश में 35000 के करीब टेक्नोलॉजी फर्म हैं. 27000 से अधिक टेक स्टार्टअप्स हैं. इंडियन टेक्नोलॉजी सेक्टर में 14.6 बिलियन डॉलर का FDI है. भारत के टोटल फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट में 26% टेक्नोलॉजी में है. भारत के सर्विस एक्सपोर्ट में 53% योगदान टेक्नोलॉजी सेक्टर का है. यह डेटा FY23 के आधार पर DPIIT, रिजर्व बैंक और NASSCOM की तरफ से तैयार किया गया है.

Kotak Technology Fund में क्यों करें निवेश?

टेक्नोलॉजी के बिना फ्यूचर की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस सेक्टर के लिए कई टेलविंड हैं. डिजिटल, क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी तरह से टेक्नलॉजी जगत को हिला कर रख दिया है. ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से इंटरेस्ट रेट हाइक के कारण टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट को थोड़ा नुकसान हुआ. हालांकि, मैक्रो इकोनॉमिक रिकवरी की शुरुआत हो गई है. रेट कट साइकिल शुरू होने से डिमांड को फिर से बूस्ट मिलेगा.

Kotak Technology Fund

फंड मैनेजर्स कौन हैं?

शिबानी सिरकर कुरियन Kotak Technology Fund को मैनेज करेंगी. इनकी उम्र 46 साल है. 2007 से कोटक MF के साथ जुड़ी हैं. वर्तमान में कोटक के चार फंड्स को मैनेज कर रही हैं. इक्विटी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की जिम्मेदारी इनकी होगी. अभिषेक बिसेन के पास डेट इन्वेस्टमेंट का जिम्मा होगा. इनकी उम्र 45 साल है और IIM कोलकाता से MBA किया है. अक्टूबर 2006 से कोटक MF के साथ जुड़े हैं. वर्तमान में 40 फंड को देख रहे हैं. अर्जुन खन्ना फॉरन सिक्योरिटीज इन्वेस्टमेंट को देखेंगे. इनकी उम्र 40 साल है. CFA, FRM, MMS समेत कई डिग्री है. 16 सालों का अनुभव है. वर्तमान में 26 फंड को देख रहे हैं.

Bajaj Finserv Large And Mid Cap Fund के NFO में 20 फरवरी तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न