Large & Mid Cap Funds ने मचाया धमाल, फरवरी महीने में इक्विटी में आया सबसे ज्यादा इन्फ्लो?

moneynfo.com

Mutual Funds
Large & Mid Cap Funds

Large & Mid Cap Funds: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. पिछले एक साल के बुल रन में मिडकैप और स्मॉलकैप्स ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. यहां पर अब वैल्युएशन को लेकर थोड़ी चिंता है. लार्जकैप और क्वॉलिटी मिडकैप्स में अभी भी अट्रैक्टिव वैल्युएशन नजर आ रहा है. यही वजह है कि इस कैटिगरी के म्यूचुअल फंड्स में जबरदस्त इन्फ्लो देखा जा रहा है. फरवरी महीने में इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा पैसा Large and Mid Cap Mutual Funds में आया. SIP की मदद से कुल 19187 करोड़ का इन्फ्लो आया.

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट इन्फ्लो 1.18 लाख करोड़ रहा

AMFI की तरफ से फरवरी महीने का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने नेट आधार पर 1.18 लाख करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया जो जनवरी महीने में 1.23 लाख करोड़ रुपए था. डेट फंड्स में कुल 63808 करोड़ रुपए, इक्विटी फंड्स में 26865 करोड़ रुपए, हायब्रिड स्कीम में 18105 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. फरवरी 2024 में कुल 24 म्यूचुअल फंड स्कीम्स (NFO) लॉन्च की गई और 11720 करोड़ का इन्फ्लो आया. इक्विटी कैटिगरी में 8 NFO लॉन्च किया गया जिसमें 5 Sectoral Funds.

फरवरी में इक्विटी फंड्स में 26865 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया

Equity Funds में फरवरी महीने में कुल 26865 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. जनवरी महीने का यह आंकड़ा 21,780 करोड़ रुपए का था. इक्विटी कैटिगरी में सेक्टोरल फंड्स में 11,262.72 करोड़ का इन्फ्लो आया. इसमें 5 NFO में कुल 7,178 करोड़ का इन्फ्लो आया. ऐसे में पुरानी स्कीम्स का इन्फ्लो 4085 करोड़ रुपए का रहा. इसके बाद सबसे ज्यादा लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,156.64 करोड़ का इन्फ्लो आया.

Large & Mid Cap Funds Inflow

फरवरी में Large & Mid Cap Funds में कितना आया?

फरवर महीने में Large & Mid Cap Funds में 3156.64 करोड़ का इन्फ्लो आया. स्मॉलकैप फंड्स का इन्फ्लो 2922.45 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स का इन्फ्लो 1808 करोड़ रुपए रहा. जनवरी महीने में लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में कुल 2,330 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया. दिसंबर महीने में यह 2338.8 करोड़ रुपए , नवंबर महीने में 1847.45 करोड़ रुपए और अक्टूबर महीने में 1734.09 करोड़ रुपए था.

Equity Funds में कहां कितना पैसा आया?

इक्विटी कैटिगरी में 26,865 करोड़ का इन्फ्लो आया. मल्टीकैप फंड्स में 2414 करोड़, लार्जकैप फंड्स में 921 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3156 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 1808 करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 2922 करोड़ रुपए, Contra Fund में 1867 करोड़ रुपए, Thematic Funds में 11263 करोड़ रुपए, ELSS फंड्स में 339 करोड़ रुपए और Flexi Cap Fund में 2613 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.

Top Large & Mid Cap Funds for SIP

Sharekhan ने SIP निवेशकों के लिए कुल 7 फंड्स का चयन किया है. 1 साल में इन फंड्स ने 60% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 5 सालों का औसत रिटर्न (CAGR) 25-26% तक है जो काफी दमदार है.

1>>Bandhan Core Equity Fund
2>>HDFC Large & Mid Cap Fund
3>>SBI Large & Midcap Fund
4>>Kotak Equity Opportunities Fund
5>>Edelweiss Large & Mid Cap Fund
6>>Mirae Asset Large & Midcap Fund

Large & Mid Cap Funds क्या होते हैं?

Large & Mid Cap Funds इक्विटी फंड्स की एक कैटिगरी है जिसमें टॉप-250 कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन 250 कंपनियों में 100 कंपनियां लार्जकैप हैं और 150 मिडकैप हैं. मिडकैप हाई रिटर्न देता है, लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है, आने वाले समय में लार्जकैप बनने की राह पर है. वहीं लार्जकैप कंपनियों में निवेश आपके निवेश को सेफ्टी प्रदान करता है. इस फंड में कम से कम 35%-35% लार्जकैप और मिडकैप में निवेश करना होता है. बाकी का 30% कहीं भी निवेश किया जा सकता है. बता दें कि मिडकैप फंड्स में मिनिमम 65% मिडकैप्स में निवेश करना होता है जो काफी रिस्की होता है.

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

Canara Robeco Manufacturing Fund का NFO 1 मार्च तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis

Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट