Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Mahindra Lifespace Share Price Target 2025

Mahindra Lifespace Share Price Target 2025: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस ने हाल ही में Q2 रिजल्ट जारी किया जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट (Stocks to BUY) दिया है. 31 अक्टूबर के आधार पर यह शेयर 491 रुपए पर है. यह कंपनी रेसिडेंशयिल प्रोजेक्ट Mahindra Lifespaces और Mahindra Happinest ब्रांड से बनाती है. इंटीग्रेटेड सिटीज और इंडस्ट्रियल क्लस्टर Mahindra World City और Origins by Mahindra World City ब्रांड से बनाती है.

Mahindra Lifespace Q2 Highlights

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Mahindra Lifespace Q2 Results) में कंपनी ने 455 करोड़ रुपए का प्री-सेल्स ऑर्डर अचीव किया है. सालाना आधार पर 14 फीसदी और तिमाही आधार पर 32 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. 0.47 मिलियन स्क्वॉयर फीट एरिया प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है. 311 करोड़ का कलेक्शन रेसिडेंशियल बिजनेस से आया है. पुणे के वघोली में कंपनी ने 5.38 एकड़ जमीन हासिल की है जिसपर 1.5 मिलियन स्क्वॉयर फुट का डेवलपमेंट संभव है.

Real Estate Sector Outlook

Real Estate Sector Outlook

मैनेजमेंट कॉल में बताया गया कि रियल्टी सेक्टर का साइकिल 6-8 साल का होता है और साल 2024 तीसरा साल है. इस समय डोमेस्टिक रियल्टी बिजनेस 250 बिलियन डॉलर का है जो 2030 तक 1000 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. महिंद्रा लाइफस्पेस ने FY24 में 9 प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई थी. दो प्रोजेक्ट अगले साल के शिफ्ट हो गया जबकि 3 नए प्रोजेक्ट्स ऐड कर लिए गए. कुल मिलाकर कंपनी अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी. इन प्रोजेक्ट्स की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु करीब 25-30 हजार करोड़ रुपए होगी.

Mahindra Lifespace Q2 Results

सितंबर तिमाही में कंपनी ने 455 करोड़ का प्री सेल्स किया और पहली छमाही में यह 800 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड इनकम 25.7 करोड़ रुपए रही और नुकसान 19 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड कर्ज 249 करोड़ रुपए का है. कैश 65 करोड़ रुपए का और कैश-टू-डेट रेशियो 8.1% रहा.

Mahindra Lifespace Share Price Target

शेयरखान ने इस स्टॉक के लिए 736 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 491 रुपए पर है. इस तरह टारगेट प्राइस करीब 50% ज्यादा है. Elara Capital ने इस स्टॉक के लिए 588 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. HDFC Securities ने खरीद की सलाह और 622 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI Securities ने खरीद की सलाह और 582 रुपए का टारगेट दिया है.

Mahindra Lifespace Top-10 shareholders

Mutual Funds में विदेशी निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 51.9 फीसदी पर है. FII की हिस्सेदारी 11.87 फीसदी है जो जून तिमाही में 11.45 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 11.42 फीसदी थी. DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 20.18 फीसदी रहा जिसमें म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 19.24 फीसदी से बढ़कर 19.59 फीसदी रही. 15 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा इसमें लगा है. DII की हिस्सेदारी जून तिमाही में 19.86% और एक साल पहले समान तिमाही में 19.34% थी.

Mahindra Lifespace Top Shareholders

Mahindra Lifespace Share Price History

महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर इस समय 490 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 598 रुपए और लो 316 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 11% का करेक्शन आया है. तीन महीने में 2 फीसदी का करेक्शन आया है, मतलब कोई रिटर्न नहीं दिया है. छह महीने में 30%, इस साल अब तक 35% और एक साल में 22% का रिटर्न दिया है. तीन साल का रिटर्न 440% है.

फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट

Axis Bank पर सुपर बुलिश हैं Brokerage, 35% तक दमदार रिटर्न के लिए जानें 14 ब्रोकरेज हाउस के टारगेट

CreditAccess Grameen Share ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, रिजल्ट के बाद 30% रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

Jyothy Labs में मिलेगा 25% रिटर्न, Fundamental Analysis समेत जानें ब्रोकरेज का टारगेट

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)