NMDC Share Price Target: नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेश यानी NMDC भारत सरकार की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक है. यह चार लोहा के खदान का संचालन करती है. इसके अलावा कंपनी डायमंड, स्पॉन्ज आयरन और विंड पावर बिजनेस में भी है. 5 जनवरी को यह शेयर 222 रुपए (NMDC Share Price) पर बंद हुआ. बीते 3 महीने में यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. आइए जानते हैं कि अभी इस स्टॉक में खरीदारी (Stocks to BUY) करनी चाहिए कि नहीं.
Table of Contents
FY24 के 9 महीने का प्रदर्शन शानदार
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan का मानना है कि इस PSU Stock में भी भी खरीदारी की जा सकती है. इसका लॉन्ग टर्म आउटलुक अच्छा है. FY24 के पहले 9 महीने में इस कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की बात करें तो सालाना आधार पर प्रोडक्शन और सेल्स में 18%/24% का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 के लिए कंपनी ने 47-49 मिट्रिक टन प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है जो पूर हो जाने की उम्मीद है.
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Q3 रिजल्ट दमदार रहने की उम्मीद
इन्फ्रा और कंस्ट्रक्शन एक्विविटी में सुधार से स्टील की मांग मजबूत होती है और इसका फायदा NMDC को मिलता है. सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच इंटरनेशनल मार्केट में लम्प आयरन और फाइन्स आयरन की कीमत में 20%/26% का ग्रोथ दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि जब कंपनी Q3 रिजल्ट जारी करेगी तो कीमत में बढ़ोतरी का फायदा मिलता दिखेगा.
वॉल्यूम और प्राइस में तेजी का मिल रहा फायदा
डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम को लेकर इंडस्ट्री टेलविंड यानी मजबूत डिमांड का फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. कीमत और वॉल्यूम में डबल बेनिफिट के कारण FY23-26 के बीच कंपनी के नेट प्रॉफिट में 19% CAGR से औसत ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी के स्टील बिजनेस का डी-मर्जर होने वाला है जिससे कैपिटल की कम जरूरत होगी. नतीजन कंपनी के मार्जिन में सुधार आएगा और आने वाले समय इसकी री-रेटिंग संभव है क्योंकि कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है.
4-5% की दमदार डिविडेंड यील्ड
ब्रोकरेज ने कहा कि एनएमडीसी का आउटलुक दमदार है. 4-5% की डिविडेंड यील्ड है. मतलब 1000 रुपए के निवेश पर यह हर साल 40-50 रुपए का डिविडेंड देती है. निवेश के लिए यह आकर्षक फैक्टर है. 14000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है. कंपनी का मार्केट कैप 65000 करोड़ रुपए है. ऐसे में कैश 22% के करीब है जो वैल्यु कंफर्ट देता है.
NMDC Share Price New Target
कंपनी की कमाई आउटलुक की बात करें तो FY23-26 के बीच EBITDA और नेट प्रॉफिट 15%/19% की औसत दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 23-24% पर पहुंचने की उम्मीद है. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए टारगेट प्राइस 245 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट FY26 की अनुमानित EV/EBITDA का 5.2 टाइम्स है.
NMDC Share Price Target History
सितंबर 2023 में ब्रोकरेज ने 175 रुपए का टारगेट दिया है जब शेयर 150 रुपए के स्तर पर था. अगस्त 2023 में जब यह स्टॉक 120 रुपए के स्तर पर था तब 135 रुपए का टारगेट दिया गया था. मई 2023 में जब यह शेयर 105 रुपए के स्तर पर था तब टारगेट 125 रुपए का दिया गया था.
NMDC Share Price History
NMDC का शेयर 222 रुपए पर है. 5 जनवरी को इंट्राडे में इसने 227 रुपए का 52 वीक न्यू हाई बनाया. ऑल टाइम हाई 571 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी, तीन महीने में 52 फीसदी, छह महीने में 110 फीसदी और एक साल में 82 फीसदी का उछाल आया है.
सेक्टर और कंपनी का आउटलुक कैसा है?
चाइनीज इकोनॉमी में सुधार से डोमेस्टिक मार्केट में स्टील की कीमत में तेजी की उम्मीद है. चीन के इन्फ्रा, रियल एस्टेट एक्विविटी में भी सुधार आ रहा है. इससे डिमांड और प्राइस दोनों को सपोर्ट मिलेगा. एक्सपोर्ट ड्यूटी के रिवर्सल से कंपनी को फ्री प्राइसिंग का फायदा मिलेगा. FY23-26 के बीच आयरन ओर सेल्स का औसत ग्रोथ 13% CAGR रहने की उम्मीद है. सितंबर से जनवरी के बीच NMDC ने कीमत में 950 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की. आने वाले समय में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
NTPC Share री-रेटिंग के लिए तैयार, महारत्न कंपनी पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश; जानें झोली भरने वाला टारगेट
Bharat Electronics Share बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज इस Defence PSU पर सुपर बुलिश क्यों?
6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)