Piramal Pharma के आउटलुक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 65% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Piramal Pharma Share Price Target

Piramal Pharma Share Price Target 2025: पीरामल फार्मा देश की लीडिंग फार्मा कपंनी है और FY24 शानदार रहा. फार्मा सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. आने वाले समय में इमर्जिंग मार्केट्स से इस इंडस्ट्री के ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. फार्मा कंपनियों के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती हैं उनके ग्रोथ की बड़ी संभावना है और पीरामल फार्मा इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. B2B में कंपनी के ग्लोबली 500 से अधिक दिग्गज क्लाइंट हैं. यह शेयर अभी 150 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज इस स्टॉक (Stocks to BUY) पर सुपर बुलिश है.

अगले 18-24 महीनों के लिए खरीदने की सलाह

Ventura Securities ने पीरामल फार्मा के शेयर में अगले 18-24 महीने के लिहाज से BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपनी स्ट्रैटिजिक पोजिशन को मजबूत किया है. रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ मजबूत दिख रहा है. कर्ज में लगातार गिरावट है. FY23-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 13.2% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. EBITDA का औसत ग्रोथ 27.6% रहने की उम्मीद है. एबिटा मार्जिन 597bps सुधरकर 20.6% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY24 का नेट प्रॉफिट 18 करोड़ रहा जो FY27 तक 1130 करोड़ पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

Piramal Pharma में क्यों करें खरीदारी?

Piramal Pharma कंप्लायंस के मामले में अच्छा है. 2012 से अब तक 42 USFDA जांच और कुल 328 रेग्युलेटरी जांच हुए हैं और अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. फार्मा कंपनियों के लिए यह काफी अच्छा है. FY23 में नेट डेट 4781 करोड़ रुपए था जो करीब 850 करोड़ घटकर FY24 में 3932 करोड़ रुपए पर आ गया. मैनेजमेंट ने कहा कि आगे कर्ज घटाने पर फोकस रहेगा. इससे मार्जिन्स में सुधार की बड़ी संभावना है.

Piramal Pharma Share Price Target

सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने अगले 18-24 महीनों के लिहाज से 248 रुपए का टारगेट दिया है. 7 जून के आधार पर यह शेयर 150 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में यह टारगेट करीब 65% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 Weeks High 167 रुपए का है जो इसने 13 मई को बनाया था. 9 जून 2023 को इसने 52 Weeks Low बनाया था. अक्टूबर 2022 को इस स्टॉक ने 200 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अक्टूबर 2022 में ही यह कंपनी लिस्ट हुई थी.

DII जबरदस्त तरीके से बढ़ा रही है अपनी हिस्सेदारी

मार्च 2024 के आधार पर Piramal Pharma में घरेलू इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की हिस्सेदारी 12.12% पर पहुंच गई जो पिछली तिमाहियों में 9.68%, 8.01%, 5.48% और मार्च 2023 में 4.98% थी. इस कैटिगरी में HDFC MF के पास 5.01%, LIC के पास 1.85% और ICICI प्रूडेंशियल के पास 1.22% स्टेक है. FII के पास 30.58% हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स के पास 35.02% हिस्सेदारी बनी हुई है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

2 साल में 150% रिटर्न देने वाले NMDC पर ब्रोकरेज का कायम है भरोसा, दिया यह बड़ा टारगेट

1 साल में 330% रिटर्न देने वाले Suzlon के शेयर में आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Sanghvi Movers को विंड एनर्जी के ग्रोथ का मिलेगा बड़ा लाभ, 70% अपसाइड का बड़ा फंडामेंटल टारगेट

मोदी सरकार 3.0 के बीच ब्रोकरेज ने अगले 2-3 सालों के लिए चुने ये 5 PSU Stocks