Coal India Share Price Target: हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Coal India ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. Q2 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा, जिसके बाद ब्रोकरेज इस PSU Stock को लेकर बुलिश हैं और आने वाले समय के लिए बड़ा टारगेट दिया है. 14 नवंबर के आधार पर यह शेयर 350 रुपए पर है. यह 52 वीक का नया हाई है. जानें निवेश की पूरी डीटेल.
Table of Contents
Coal India Q2 Results
एक हफ्ते में शेयर में 10% की तेजी आ चुकी है. ऐसे में करेक्शन होने पर निवेशक इसे लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं. Mutual Funds ने भी कोल इंडिया के शेयर में स्टेक को 9.73% से बढ़ाकर 11.06% कर दिया है. मार्च तिमाही से ही DII हिस्सेदारी बढ़ा रही है. सितंबर तिमाही में कोल इंडिया ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.8% की तेजी और तिमाही आधार पर 8.9% की गिरावट के साथ 32776 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 6799 करोड़ रुपए रहा जो Q1 में 7971 करोड़ और एक साल पहले 6043 करोड़ रुपए था.
EBITDA में करीब 12% की तेजी
EBIDTA तिमाही आधार पर 22.6% की गिरावट और सालाना आधार पर 11.8% की तेजी के साथ 8137 करोड़ रुपए रहा. EBITDA प्रति टन 468 रुपए रहा. एक साल पहले यह 471 रुपए और जून तिमाही में 562 रुपए था. EBITDA मार्जिन Q2 में 24.8% रहा. जून तिमाही में यह 29.2% और एक साल पहले समान तिमाही में 24.4% था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 11.03 रुपए रहा. जून तिमाही में यह 12.93 रुपए और एक साल पहले 9.81 रुपए था.
Coal India Dividend Details
कोल इंडिया एक ऐसी कंपनी है जिसकी डिविडेंड (Coal India Dividend History) यील्ड करीब 7% है. इसका मतलब अगर आप इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो हर साल करीब 700 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे. यह फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया है. Q2 में कंपनी ने प्रति शेयर 15.25 रुपए का भी डिविडेंड दिया है. 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Coal India Dividend Record Date) रखा गया है. 9 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
Coal India Share Price Target
Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज के क्या टारगेट हैं. Sharekhan ने कोल इंडिया कि के लिए 375 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI Securities ने 395 रुपए का टारगेट दिया है. Motilal ओसवाल ने 380 रुपए का टारगेट दिया है. Axis Securities ने 380 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने 404 रुपए का टारगेट दिया है.
Coal India Share Price Target History
Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने नवंबर में रिजल्ट के बाद 404 रुपए का टारगेट दिया है. अक्टूबर में 389 रुपए, सितंबर में 361 रुपए, अगस्त में 361 रुपए, मई में 365 रुपए और उसी महीने के शुरू में 301 रुपए का टारगेट दिया था. ऐसे में निवेशकों के लिए यह बेस्ट प्ले रहने वाला है.
Coal India Share में क्यों खरीदना चाहिए?
कोल इंडिया के लिए सबसे बड़ा टारगेट नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने दिया है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा. वॉल्यूम में सुधार आ रहा है. FSA प्राइस में तेजी है. e-auction प्राइसेस बढ़ रहा है. इनका फायदा FY24 की दूसरी छमाही में मिलेगा. ब्रोकरेज ने FY24E/25 के लिए एबिटा के अनुमान को ~5%/7% से बढ़ाया है. इसके अलावा टारगेट प्राइस को 389 रुपए से बढ़ाकर 404 रुपए कर दिया गया है.
कोल इंडिया के लिए रिटर्न रेशियो
रिटर्न रेशियो आउटलुक की बात करें तो RoE FY24 में 50.6% और अगले दो फिस्कल में 40.8% और 34% रहने का अनुमान है. FY24 में RoCE 55.7% और अगले दो सालों में 45.1% और 36.8% रहने की उम्मीद है. डेट इक्विटी रेशियो 0.6 टाइम्स रहने की उम्मीद है.
Coal India की वैल्युएशन सस्ती हो रही है
वैल्युएशन की बात करें तो FY23 में कोल इंडिया का P/E मल्टीपल 6.3 टाइम्स था. अगले तीन फिस्कल में यह 6.1, 6.1, 6.0 टाइम्स रहने की उम्मीद है. Price/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु 3.5 टाइम्स था. यह घटकर 2.8, 2.3 और 1.9 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. EV/EBITDA वित्त वर्ष 2023 में 2.3 टाइम्स था जो बढ़कर 3.7, 3.4 और 3.1 टाइम्स रहने की उम्मीद है. डिविडेंड यील्ड FY23 में 7.5% थी. यह अगले तीन फिस्कल में 9.3%, 7.7% और 7.7% रहने की उम्मीद है.
एनर्जी के लिए कोल की मांग बनी रहेगी
रूस-यूक्रेन क्राइसिस के बाद कोल की मांग फिर से बढ़ी है. देश में कई नए थर्मल पावर प्लांट खुले हैं. FY32 तक कोल डिमांड ग्रोथ CAGR 5–6% रहने की उम्मीद है. उसके बाद 2040 तक यह फ्लैट रहने की उम्मीद है. कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. भारत के ओवरऑल कोल प्रोडक्शन में 83% योगदान इस कंपनी का है. कोल की मांग अभी बनी रहेगी. रिस्क की बात करें तो ग्लोबल कोल प्राइसिस में गिरावट आ रही है. वॉल्यूम ग्रोथ अभी भी कंसर्न है.
Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट
Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न
SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव
सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)