PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह

moneynfo.com

Stock Market
PVR Inox Share Price Target 2025

PVR Inox Share Price Target: ओटीटी का समय जरूर आ गया है, लेकिन थियेटर में जाकर मूवी देखने का मजा अलग है. इस कैटिगरी में पीवीआर आईनॉक्स सबसे पॉप्युलर ब्रांड है जिसका प्रजेंस पूरे देश में है. कंपनी ने कई शहरों में नए स्क्रीन्स खोलने का ऐलान किया है. 20 मार्च को यह PVR Inox का शेयर 1248 रुपए के 52 वीक्स लो पर पहुंच गया था. अभी 1380 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज लॉन्ग टर्म के लिए सुपर बुलिश है और 65-70% अपसाइड के साथ खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

PVR Inox Share का आउटलुक दमदार

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 2240 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के साथ मुलाकात की. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि 12-18 महीनों में रेंटल कॉस्ट घटकर रेवेन्यू का 16-17% पर आने की उम्मीद है. वर्तमान में यह 19-20% है. कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए कंपनी ने थियेटर के मालिकों के साथ कैपेक्स शेयरिंग पॉलिसी अपनाई है. नतीजन FY25 का कैपेक्स 35-40% तक घट जाएगा.

कर्ज कम करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं

कर्ज कम करने के लिए कंपनी रियल एस्टेट असेट्स को लिक्विडेट कर रही है. FY25 में ऐड रेवेन्यू प्री-कोविड स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी के CFO नितिन सूद ने कहा कि अगले 12-18 महीनों में PVR Inox का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस काफी सुधर जाएगा. जिन स्क्रीन्स का प्रदर्शन ठीक नहीं है उसे बंद किया जाएगा. लैंडलॉर्ड के साथ रेंटल कॉन्ट्रैक्ट पर दोबार नेगोसिएशन चल रहा है. कंपनी का लक्ष्य कैशफ्लो पॉजिटिव होने की है. कंपनी असेट लाइट मॉडल पर भी काम कर रही है.

PVR Inox Share Price Target

नितिन सूद ने कहा कि PVR Inox का ऑक्युपेंसी बढ़कर o 29-30% पर पहुंचने की उम्मीद है जो अभी 25% के स्तर पर है. कुल मिलाकर हमारा लक्ष्य कर्ज कम करने, ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को बेहतर करने और कैशफ्लो पॉजिटिव होने का है. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ICICI Securities ने खरीद की सलाह और 2240 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 65-70 फीसदी ज्यादा है.

PVR Inox Share के लिए डाउनसाइड रिस्क बहुत कम

PVR Inox का शेयर 1380 रुपए के स्तर पर है. 8 सितंबर 2023 को इस स्टॉक ने 1880 रुपए का 52 वीक्स हाई औक 20 मार्च 2024 को इसने 1247 रुपए का लो बनाया है. 1 जनवरी को यह शेयर 1671 रुपए के स्तर पर था. केवल 3 महीने में यह करीब 18-20% करेक्ट हो चुका है. 2023 में इसने 27 अप्रैल को 1430 रुपए का लो बनाया था. 2022 में इसने 3 जनवरी को 1256 रुपए का लो बनाया था. 2021 में इसने 19 अप्रैल को 988 रुपए का लो बनाया था. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 2215 रुपए का है जो इसने 4 अगस्त 2022 को बनाया था. कुल मिलाकर डाउनसाइड रिस्क बहुत कम है.

PVR Inox Share पर अन्य ब्रोकरेज की राय

Prabhudas Lilladher ने 1 फरवरी को 1719 रुपए का टारगेट और एक्यूमुलेट की रेटिंग दी थी. Geojit BNP Paribas ने 1709 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग 6 फरवरी को दिया था. IDBI Capital ने 1820 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह 1 फरवरी को दिया था. दिसंबर 2023 में Sharekhan ने 2200 रुपए का टारगेट दिया था. शेय 52 वीक्स के लो से 10 फीसदी आगे है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.

Mutual Funds का लगातार बढ़ रहा है भरोसा

म्यूचुअल फंड्स (DII) का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. दिसंबर 2023 तिमाही में डीआईआई की हिस्सेदारी 39.22% हो गई. इससे पहले की तिमाहियों में यह 37.19%, 33.15%, 30.20% और दिसंबर 2022 तिमाही में 24.99% थी. एसबीआई, निप्पॉन इंडिया, आईसीआईसीआई, एक्सिस फंड्स के पास भर-भर कर हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर 2023 तिमाही में 21.83% थी जो पहले की तिमाहियों में 23.26%, 26.83%, 31.20% और दिसंबर 2022 में 42.00% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 27.84% पर फिक्स है.

Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं

Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट

Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)