SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

moneynfo.com

Stock Market
SBI Share Price Target 2025

SBI Share Price Target: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक जिसका ग्रॉस एडवांस 34.11 लाख करोड़ और डिपॉजिट्स 46.89 लाख करोड़ रुपए है. ओवरऑल बिजनेस 81 लाख करोड़ रुपए का है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है जो मजबूत रहा. इस PSU Bank का शेयर 580 रुपए (PSU Bank Stocks) पर है. जानिए लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह बैंक कैसा है और इसका भाव (Stocks to BUY) आने वाले समय में कहां तक जा सकता है.

Rating Agency ने लॉन्ग टर्म के लिए क्या कहा?

सितंबर तिमाही के रिजल्ट (SBI Q2 Results) के बाद CARE Ratings Ltd. ने SBI के आउटलुक को स्टेबल रखा है. इसका कहना है कि बैंक मजबूत स्थिति है. पूरे देश में इसके ब्रांच फैले हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल प्रजेंस भी है. करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट बेस (CASA) मजबूत है. लोन एडवांस डायवर्सिफाइड है. रीटेल एडवांस का ग्रोथ ज्यादा तेजी से हो रहा है जो अच्छी बात है. असेट क्वॉलिटी यानी NPA में लगातार सुधार आ रहा है. स्लिपेज में गिरावट आ रही है. क्रेडिट कॉस्ट में सुधार आ रहा है. रेटिंग एजेंसी का मानना है कि मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में बैंक के एडवांस, डिपॉजिट और प्रॉफिटैबिलिटी में लगातार सुधार आएगा. कैपिटलाइजेशन और हेल्दी असेट क्वॉलिटी मेंटेन है.

SBI Q2 Result Highlights

लॉन्ग टर्म में स्टेट बैंक का शेयर कहां तक पहुंच सकता है उससे पहले जान लेते हैं कि सितंबर तिमाही में बैंक का रिजल्ट कैसा रहा. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 8.03% उछाल के साथ 14330 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.07% फीसदी की गिरावट के साथ 19417 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 12.27% की तेजी रही और यह 39500 करोड़ रुपए रहा.

SBI Q2 Result Highlights

Asset Quality यानी NPA का क्या हाल है?

सितंबर तिमाही में बैंक की असेट क्वॉलिटी यानी NPA में गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर Gross NPA रेशियो 97 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 2.55% रहा. Net NPA रेशियो 16 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 0.64% रहा. प्रोविजनल कवरेज रेशियो 248 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 75.45% रहा. Q2 के लिए Slippage Ratio सालाना आधार पर 13 bps बढ़कर 0.46% रहा. हालांकि, पहली छमाही के लिए यह 16 bps घटकर 0.70% रहा. Credit Cost में भी गिरावट आई यह Q2 में 6 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.22% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 77 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 14.28% रहा. इसका मतलब रिस्कीयर असेट्स से निपटने के लिए ज्यादा मजबूत स्थिति है.

(Credit Cost– क्रेडिट कॉस्ट का मतलब कोई बैंक बैड लोन से निपटने के लिए कितना फंड साइड में करता है. यह कॉस्ट जितना कम होगा उतना अच्छा माना जाता है.)

(Slippage Ratio– यह वह रेशियो होता है जिस दर से एक गुड लोन बैड लोन में परिवर्तित होता है. इसका कम होना भी हेल्दी असेट क्वॉलिटी की तरफ इशारा करता है.)

State Bank का बिजनेस ग्रोथ कैसा रहा?

BSE डेटा के मुताबिक, Q2 में सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांस 12.39% उछाल के साथ 3411252 करोड़ रुपए रहा. इसमें डोमेस्टिक कॉर्पोरेट का ग्रोथ 6.62%, डोमेस्टिक रीटेल पर्सनल लोन का ग्रोथ15.68% और होम लोन्स का ग्रोथ 13.12% रहा. ग्रॉस डिपॉजिट 11.91% उछाल के साथ 4689218 करोड़ रुपए रहा. इसमें टर्म डिपॉजिट में 17.36% ग्रोथ दर्ज किया गया. CASA रेशियो में 2.75% की गिरावट आई और यह 41.88% रहा.

SBI Q2 Result Analysis

Q2 में रिटर्न रेशियो कैसा रहा?

सितंबर तिमाही में इंटरेस्ट मार्जिन 12 बेसिस प्वाइंट्स की सालाना गिरावट के साथ 3.43% रहा. FY24 की पहली छमाही के लिए ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.10% रहा. इसमें सालाना आधार पर 34 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही. पहली छमाही के लिए ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 649 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 22.57% रहा. H1 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6 बेसिस प्वाइंट्स के उछाल के साथ 3.45% रहा.

SBI Share Price Target: घरेलू ब्रोकरेज के क्या टारगेट हैं?

ब्रोकरेज ने SBI Share को लेकर बड़ा टारगेट दिया है. Motilal Oswal ने 700 रुपए का टारगेट दिया है. Axis Securities ने 715 रुपए, ICICI Securities ने 730 रुपए का टारगेट दिया है. BNP Paribas ने 790 रुपए का और Elara Capital ने 717 रुपए का टारगेट दिया है. Emkay Global ने 700 रुपए और Sharekhan ने 710 रुपए का टारगेट दिया है. Nirmal Bang ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 714 रुपए कर दिया है. Nuvama वेल्थ ने 705 रुपए का टारगेट दिया है. सभी ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. मैक्सिमम टारगेट (SBI Share Price Target) प्राइस बीएनपी परिबा ने 790 रुपए का दिया है जो 36% से ज्यादा है.

SBI Share Price Target: ग्लोबल ब्रोकरेज के क्या टारगेट हैं?

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने खरीद की सलाह और 700 रुपए का टारगेट दिया है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और 725 रुपए का टारगेट दिया है. Goldman Sachs ने 710 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है. इसका पुराना टारगेट 746 रुपए का था. Jefferies ने खरीद की सलाह और टारगेट प्राइस 760 रुपए से बढ़ाकर 780 रुपए कर दिया है. Macquarie ने 720 रुपए का टारगेट दिया है और आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है.

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

दमदार रिजल्ट के बाद Bank Of Baroda में खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म का Target और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट

फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)