Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

moneynfo.com

Stock Market
SBI Share Price Target

SBI Share Price Target: देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 3 फरवरी को दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. दरअसल बैंक को करीब 8000 करोड़ रुपए की वन टाइम प्रोविजनिंग करनी है जिसके कारण नेट प्रॉफिट 35 फीसदी की गिरावट के साथ 9164 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 650 रुपए (SBI Share Price Today) के स्तर पर है. एक साल में इस स्टॉक ने केवल 23% का रिटर्न दिया है. जानिए आगे निवेशकों (PSU Bank Stocks to BUY) को क्या करना चाहिए.

SBI Q3 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक (SBI Results) की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 4.59% उछाल के साथ 39816 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19.36% की गिरावट के साथ 20336 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 35.49% की गिरावट के साथ 9164 करोड़ रुपए रहा. 7100 करोड़ का वन टाइम एक्सेप्शनल प्रोविजन अलग से है. कुल मिलाकर यह 14400 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बनता है जो पॉजिटिव ग्रोथ है. ग्रॉस एडवांस 14.38% उछाल के साथ 35.84 लाख करोड़ रुपए है. टोटल डिपॉजिट 13.02% उछाल के साथ 47.62 करोड़ रुपए रहा. रीटेल पर्सनल लोन एडवांस ग्रोथ 15.28% रहा और यह 12.96 लाख करोड़ रुपए रहा.

NPA में अच्छा सुधार, NIM पर लिमिटेड असर

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट NPA 0.64% रहा जो एक साल पहले 0.77% था. ग्रॉस एनपीए (GNPA) 2.42% रहा और सालाना आधार पर इसमें 72 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई. प्रोविजन कवरेज रेशियो 195 bps घटकर 74.17% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 22 bps घटकर 13.05% रहा. इसमें CET-1 रेशियो 9.09% और टायर-1 रेशियो 10.58% रहा. Credit Cost 0.21% पर स्थिर रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.22% रहा जो एक साल पहले 3.50% और सितंबर तिमाही में 3.22% था.

SBI Q3 Results

FY19 से लगातार ROA, ROE बेहतर हो रहा है

ROA, ROE भी लगातार बेहतर हो रही है. FY24 के 9 महीनों के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी 19.47% रहा जो FY23 के लिए 19.43%, FY22 के लिए 13.92% और FY21 के लिए 9.94% था. ROA यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY24 के नौ महीनों के लिए 0.94% रहा जो पिछले तीन वित्त वर्षों के लिए 0.96%/0.67%/0.48% रहा था. FY19 से लगातार रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन असेट्स बढ़ रहा है. मैनेजमेंट ने 1% रिटर्न ऑन असेट्स का गाइडेंस रखा है जो ट्रैक पर है.

SBI Share Price Target

2 ब्रोकरेज ने फिलहाल SBI के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की है. Nuvama ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 705 रुपए से बढ़ाकर 745 रुपए कर दिया है. Elara Capital ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 717 रुपए से बढ़ाकर 758 रुपए कर दिया है. फिलहाल यह शेयर 650 रुपए के स्तर पर है. ये टारगेट 16-18 फीसदी तक ज्यादा हैं.

SBI Share पर FII का बढ़ा भरोसा

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर प्रमोटर के तौर पर सरकार की हिस्सेदारी 57.49% पर स्थिर है. FII की हिस्सेदारी 10.91% है जो सितंबर तिमाही में 10.72% और जून तिमाही में 10.36% थी. DII की हिस्सेदारी अब 24.18% हो गई है जो सितंबर तिमाही में 24.39% और जून तिमाही में 24.86% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 11.98% से घटाकर 11.75% किया है. अब 69 की जगह 71 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है.

Q3 रिजल्ट्स के बाद NTPC Share में क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट; पढ़ें पूरी डीटेल

महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद ITC Share में क्या करें निवेशक? खरीदने-बेचने से पहले जानें ब्रोकरेज के टारगेट और पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)