SIP के जरिए निवेश पहली बार पहुंचा 15000 करोड़ रुपए के पार, जुलाई में कुल 17 NFO लॉन्च किए गए; जानिए पूरी डीटेल

MoneyNFO

Mutual Funds
SIP

म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से जुलाई महीने का डेटा जारी किया गया है. एम्फी डेटा के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स (Equity Mutual Funds) में कुल 7626 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. डेट फंड्स (Debt Funds) में कुल 61440 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. हायब्रिड फंड्स (Hybrid Funds) में कुल 12420 करोड़ रुपए का निवेश आया. SIP की मदद से कुल 15245 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. पहली बार SIP का आंकड़ा 15 हजार करोड़ के पार पहुंचा है.

Total Asset Under Management

AMFI डेटा के मुताबिक, ओपन-इंड स्कीम का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4611436.74 करोड़ रुपए रहा. ऐवरेज असेट अंडर मैनेजमेंट (AAUM) 4627687.23 करोड़ रुपए का रहा. 31 जुलाई 2023 के आधार पर कुल 1436 स्कीम्स हैं. टोटल फोलियो की संख्या 151421270 रही. डेट फंड का नेट AUM 1417237.95 करोड़ रुपए रहा. इक्विटी फंड्स का नेट AUM 1824594.32 करोड़ रुपए रहा. हायब्रिड फंड्स का नेट AUM 550996.61 करोड़ रुपए रहा.

EQuity Funds Inflow

अलग-अलग कैटिगरी के प्रदर्शन की बात करें तो इक्विटी फंड्स (Euity Funds) में नेट आधार पर कुल 7,625.96 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया. इसमें सबसे ज्यादा स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) में 4171.44 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स (Mid Cap Funds) में 1623.33 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स (Large & Mid Cap Fund) में 1326.77 करोड़ रुपए, सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स (Sectoral/Thematic Funds) में 1429.33 करोड़ रुपए और मल्टीकैप फंड्स (Multi Cap Fund) में 2500.47 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. वैल्यु एंड कॉन्ट्रा फंड्स (Value Fund/Contra Funds) में 702.96 करोड़ रुपए का निवेश आया.

Large Cap Funds Outflow

इसके उलट लार्जकैप फंड्स (Large Cap Funds) से 1880 करोड़ रुपए, फोकस्ड फंड्स (Focused Funds) से 1066.72 करोड़ रुपए, ELSS फंड्स से 591.87 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) से 932.17 करोड़ रुपए की निकासी की गई.

Debt Funds Inflow and Outflow

डेट म्यूचुअल फंड्स (Debt Mutual Funds) की बात करें तो इस कैटिगरी में कुल 61,440.08 करोड़ रुपए का निवेश आया. सबसे ज्यादा Liquid Funds में 51938.41 करोड़ रुपए, Money Market Funds में 8608.14 करोड़ रुपए, Low Duration Funds में 7027.42 करोड़ रुपए, Ultra Short Duration Funds में 2865.01 करोड़ रुपए और Floater Funds में 2000.49 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया. Gilt Funds में भी 468.71 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसके उलट Overnight Funds से 10746.83 करोड़ रुपए, Banking and PSU Funds से 1309.95 करोड़ रुपए और Short Duration Funds से नेट आधार पर 305.39 करोड़ रुपए की निकासी की गई.

17 NFO Launched in July 2023

AMFI डेटा के मुताबिक, जुलाई महीने में कुल 17 NFO यानी New Fund Offers लॉन्च किए गए. डेट कैटिगरी में 4 एनएफओ, इक्विटी कैटिगरी में 5 एनएफओ और 8 अन्य तरह के न्यू फंड्स ऑफर लॉन्च किए गए. इन 17 न्यू फंड्स ऑफर की मदद से 6723 करोड़ रुपए का फंड मोबिलाइज किया गया. क्लोज्ड-इंड स्कीम्स में एक भी एनएफओ नहीं आया. डेट फंड्स कैटिगरी में 2 Overnight Fund, एक Liquid Fund और एक Money Market Fund लॉन्च किया गया. इक्विटी कैटिगरी की बात करें तो 1 मल्टीकैप फंड, 4 सेक्टोरल फंड्स लॉन्च किए गए. इसके अलावा 2 Index Funds, 6 ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स लॉन्च किए गए.

17 Funds Name Launched in July 2023

17 NFO के नाम की बात करें तो डेट कैटिगरी में ओवरनाइट फंड्स में Bajaj Finserv Overnight Fund और Navi overnight Fund लॉन्च किया गया. इसके अलावा Bajaj Finserv Liquid Fund और Bajaj Finserv Money Market Fund लॉन्च किया गया. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स कैटिगरी में Canara Robeco Multi Cap Fund, Bandhan Financial Services Fund, HDFC Non-Cyclical Consumer Fund, Quant Healthcare Fund और Samco Active Momentum Fund लॉन्च किए गए. इंडेक्स फंड्स कैटिगरी में AXIS NIFTY IT INDEX FUND, Motilal Oswal Nifty Microcap 250 Index Fund लॉन्च किए गए. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स कैटिगरी में DSP Nifty IT ETF, DSP S&P BSE Sensex ETF, DSP Nifty PSU Bank ETF, DSP Nifty Private Bank ETF, Mirae Asset Nifty Bank ETF और Mirae Asset Nifty 1D Rate Liquid ETF लॉन्च किए गए.