NTPC से ऑर्डर मिलने के बाद Sterling and Wilson पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Sterling and Wilson Share price target

Sterling and Wilson share price: सोलर पावर की कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 300MW के अल्टरनेटिव करेंट के EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को लेकर है. ऑर्डर की वैल्यु 1500 करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर के बाद ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश है और 12 महीने के लिहाज से अग्रेसिव टारगेट दिया है. 3 अक्टूबर को शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 350 रुपए (Sterling and Wilson Share Price Today NSE) के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Sterling and Wilson क्या करती है?

स्टर्लिंग एंड विल्सन देश की लीडिंग EPC और O&M (ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस) सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. यह सोलर ईपीसी की लीडिंग कंपनी है. यह डिजाइन, डीटेल्ड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, कमिशनिंग और ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विस में काम करती है. ऑस्ट्रेलिया में यह इस सेगमेंट में नंबर वन कंपनी है. ईपीसी पोर्टफोलियो 14.7 गीगावाट का है. ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस पोर्टफोलियो 6.6 गीगावाट का है. 27 देशों मं इसका प्रजेंस है. 19 देशों में प्रोजेक्ट्स चल रहा है.

Solar Market Outlook

सोलर एनर्जी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. सोलर प्रोजेक्ट्स कम समय में इंस्टॉल होकर बिजली पैदा करने लगते हैं. सोलर प्लांट्स 2 साल में बनकर तैयार होता है, वहीं, विंड प्लांट को 3 साल, नैचुरल गैस प्लांट को 3 साल और न्यूक्लियर प्लांट को तो 6 साल का वक्त लग जाता है. 2022-2030 के बीच सोलर इंस्टॉलेशन का बाजार भारत में 12% CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

Sterling and Wilson share price target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर में लॉन्ग टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. इसके लिए 454 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 408 रुपए और न्यूनतम स्तर 256 रुपए का है.

FY24 की पहली छमाही में 3100 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर

ब्रोकरेज ने स्टर्लिंग एंड विल्सन में खरीद को लेकर कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में छह महीने गुजरे हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक इस फिस्कल में 3100 करोड़ रुपए बढ़ा है. मैनेजमेंट ने 6000-6500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने का अनुमान लगाया था. कंपनी का अन-एक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 7000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यह ऑल टाइम हाई पर है.

9 तिमाही के बाद Q1 में पॉजिटिव ग्रॉस मार्जिन रिपोर्ट

कंपनी को जो नया ऑर्डर मिला है वह ट्रंकी प्रोजेक्ट्स से रिलेटेड है. इसमें 8-10 फीसदी मार्जिन की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने ब्रेक-इवन दिया है. 9 तिमाही में लगातार नुकसान के बाद कंपनी ने Q1 में पॉजिटिव ग्रॉस मार्जिन दर्ज किया है. स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशनल EBITDA ने भी ब्रेक-इवन दिया है.

Sterling and Wilson पर कर्ज 2100 करोड़ रुपए

30 जून 2023 के आधार पर कंपनी पर कुल कर्ज 2100 करोड़ रुपए का है. 140 करोड़ रुपए का वर्किंग कैपिटल है. कंपनी का रिसिवेबल 323 करोड़ रुपए का है.

FII, DII का निवेश लगातार बढ़ रहा है

FII, DII का हिस्सा लगातार बढ़ रहा है. जून तिमाही के आधार पर फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का स्टेक 4.26 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 4.13 फीसदी और जून तिमाही में 2.05 फीसदी था. DII की हिस्सेदारी 5.58 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 5.56 फीसदी और जून तिमाही में 3.38 फीसदी था. हालांकि, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घट रही है. जून तिमाही में यह 69.04 फीसदी था जिसमें 39.48 फीसदी प्लेज था. मार्च तिमाही में प्रमोटर के पास 72.73 फीसदी स्टेक था जिसमें प्लेज 39.52 फीसदी था.

ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट

Ujjivan Small Finance Bank का शेयर 16% डिस्काउंट पर मिल रहा, 6 महीने में दिया 120% का रिटर्न

NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट

HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)