Bandhan Retirement Fund के NFO में ₹5000 से कर सकते हैं निवेश, पहले 5 प्रमुख बातों को समझें

MoneyNFO

Mutual Funds
Bandhan Retirement Fund NFO Details

Bandhan Retirement Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड एक रिटायरमेंट प्लान लेकर आया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 28 सितंबर को लॉन्च हुआ और 12 अक्टूबर तक इसमें सब्सक्रिप्शन खरीदा जा सकता है. इस एनएफओ में मिनिमम 1000 रुपए निवेश करना होगा. इस फंड का पैसा इक्विटी, डेट समेत कई जगहों पर निवेश होगा जिसका मकसद लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन है. अगर रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस NFO के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12 अक्टूबर को बंद होगा आवेदन

Bandhan Retirement Fund NFO के लिए 12 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. उसके पांच बिजनेस डे के बाद यह दोबारा खुलेगा. पूर्व में इस फंड का नाम IDFC Mutual Fund था. इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड 5 सालों का होगा. यह एक हायब्रिड फंड है जो CRISIL Hybrid 50+50 – Moderate Index को फॉलो करेगा. इस इंडेक्स में 50 फीसदी वेटेज S&P BSE 200 इंडेक्स का और 50 फीसदी वेटेज CRISIL Composite Bond Fund Index का होता है.

Bandhan Retirement Fund SIP डीटेल

Bandhan Retirement Fund रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों तरह का प्लान ऑफर करता है. दोनों प्लान के लिए सेपरेट NAV होगा. NFO पीरियड यानी 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक एकमुश्त निवेशक कम से कम 1000 और उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. SIP निवेशक कम से कम 100 रुपए और उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में एसआईपी कर सकते हैं.

किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश?

अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो Bandhan Retirement Fund के NFO के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई निवेशक रिटायरमेंट से 20-25 साल दूर है तो उसके लिए यहां उचित मौका है. हर महीने छोटी-छोटी बचत लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार करेगा. सालाना SIP टॉप-अप करने पर फायदा ज्यादा मिलेगा.

10-15 साल दूर है रिटायरमेंट तो क्या करें

अगर रिटायरमेंट से 10-15 साल दूर हैं तो Bandhan Retirement Fund में कुछ राशि एकमुश्त जमा करें. उसके बाद SIP करना शुरू करें और सालाना आधार पर इसे टॉप-अप करते रहें. अगर किसी की रिटायरमेंट 5 साल दूर है तो उसे इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करना चाहिए. इस स्कीम के लिए पांच साल का लॉक-इन पीरियड है.

Fund Manager Viraj Kulkarni Details

फंड मैनेजर की बात करें तो Viraj Kulkarni इक्विटी पोर्शन को मैनेज करेंगे. 34 साल के विरज सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर (CFA) हैं. उनका एजुकेशन PGDM(Finance), B.Tech.(Electronics) है. फाइनेंस इंडस्ट्री में 10 सालों का अनुभव है. सितंबर 2015 से बंधन AMC से जुड़े हैं. उससे पहले फ्रैंकलिन टेम्पलटन, गोल्डमैन सैश और वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड से जुड़े थे. वर्तमान में वे Bandhan Hybrid Equity Fund – Equity Portion, Bandhan Regular Savings Fund – Equity Portion, Bandhan Asset Allocation Fund of Funds – Conservative Plan, Aggressive Plan, Moderate Plan को मैनेज कर रहे हैं.

Fund Manager Gautam Kaul Details

डेट पोर्शन को Gautam Kaul और . Nishita Shah ओवरसीज पोर्शन को मैनेज करेंगी. गौतम कौल 44 साल के हैं और MBA, B.Com किया है. उनका 20 सालों का अनुभव है. वर्तमान में वे Bandhan Money Manager Fund, Bandhan Banking & PSU Debt Fund, Bandhan CRISIL IBX Gilt June 2027 Index Fund, Bandhan CRISIL IBX Gilt April 2028 Index Fund, Bandhan Corporate Bond Fund, Bandhan CRISIL IBX Gilt April 2026 Index Fund, Bandhan CRISIL IBX 90:10 SDL Plus Gilt– November 2026 Index Fund, Bandhan CRISIL IBX 90:10 SDL Plus Gilt– September 2027 Index Fund, Bandhan CRISIL IBX 90:10 SDL Plus Gilt– April 2032 Index Fund, Bandhan CRISIL IBX Gilt April 2032 Index Fund को मैनेज कर रहे हैं.

Fund Manager Nishita Shah Details

निशिता शाह 27 साल की हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. वर्तमान में वह Bandhan US Equity Fund of Fund को मैनेज कर रही है. इससे पहले वह प्रभूदास लीलाधर के साथ काम कर रही थीं.

किन निवेशकों को NFO में निवेश करना चाहिए?

रुंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रुंगटा ने कहा कि अगर कोई निवेशक Close-Ended फंड में निवेश के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए न्यू फंड ऑफर सही है. अगर न्यू फंड ऑफर किसी खास थीम पर आधारित है और वह थीम आपके फाइनेंशियल लक्ष्य से मिलत-जुलता है तो निवेश कर सकते हैं. Open-Ended स्कीम्स में निवेश करना चाहते हैं तो एनएफओ से बचें साथ ही किसी फंड के प्रदर्शन को देखकर ही निवेश का फैसला लें.

NFO में निवेश से पहले इन 5 बातों को जरूर ध्यान में रखें

एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने अपने एक वीडियो में बताया कि तमाम पहलुओं को गौर करने के बाद भी अगर कोई निवेशक न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहता है तो कम से कम इन 5 बातों को जरूर ध्यान में रखे.

5 Important points to consider before investing in NFO

1> सबसे पहले देखें कि कौन असेट मैनेजमेंट कंपनी न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही है. उसका AMC का कितना बड़ा पोर्टफोलियो है. कितने सालों का अनुभव है. ब्रांड वैल्यु कैसी है. उसके पुराने फंड्स का प्रदर्शन कैसा रहा है. एक्सपेंस रेशियो कितना है.

2> एनएफओ लॉन्च होने पर उसके फंड मैनेजर की जानकारी दी जाती है. एनएफओ से संबंधिर हर छोटी-बड़ी जानकारी का खुलासा किया जाता है तो AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. यह देखना जरूरी है कि फंड मैनेजर का अनुभव कितना है. वह कितने सालों से उस AMC के साथ काम कर रहा है और ओवरऑल अनुभव कितना लंबा है.

3> फंड मैनेजर जिन फंड्स को पहले से मैनेज कर रहा है उसने शॉर्ट-मीडियम-लॉन्ग टर्म में किस तरह का प्रदर्शन दिखाया है. खासकर वोलाटिलिटी के समय उसके द्वारा मैनेज किए जा रहे फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है. मार्केट रेप्युटेशन कैसा है. इन बातों का पता करने के दौरान आपको डिसिजन लेने में सुविधा होगी.

4> AMC यानी असेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से सभी NFO को लेकर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी बताई जाती है. रिस्क कितना है. लक्ष्य क्या है. थीम क्या है. अगर ये फैक्टर्स आपके निवेश के मकसद को पूरा करते हैं तो न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं.

5> NFO में जो आप पैसा लगा रहे हैं वह किन जगहों पर निवेश किया जाएगा, वहां रिस्क कितना है इसे भी पता करना जरूरी है. आपका रिस्क एपेटाइट कितना है उस आधार पर यह फैसला लें.

ICICI Direct ने आपके लिए चुने Top Small Cap Funds, जानें डीटेल

UTI Innovation Fund NFO में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, पैसा लगाने से पहले इन बातों को समझें

Mirae Asset S&P BSE Sensex ETF NFO, पहले जानो फिर निवेश करो

(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)