Stocks to BUY: भारत की इकोनॉमी इस समय दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है. पूरी दुनिया को भारत के ग्रोथ पर भरोसा है. इस ग्रोथ का असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और इंडियन इकोनॉमी की मजबूती को कैपिटलाइज करना चाहते हैं तो अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में SIP के तरीके से निवेश की सलाह होगी. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अगले 5 सालों के लिए 11 स्टॉक्स (Stocks to BUY) को चुना है.
Table of Contents
15- 25% की औसत दर रिटर्न देंगे ये स्टॉक्स
Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इन 11 स्टॉक्स में अगले 5 सालों में 15- 25% की औसत दर (CAGR) से रिटर्न देने की उम्मीद है. वर्तमान स्तर के मुकाबले मार्च 2029 तक ये स्टॉक्स कम से कम 2x-3x जरूर हो जाने की उम्मीद है. इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की थीम वर्किंग है. सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियां भी तेजी से कैपेक्स कर रही हैं.
Jefferies recommendations | CMP (20 March 2024) | Target Price for March 2029 |
SBI | RS 735 | RS 1860 |
Axis Bank | RS 1035 | RS 2810 |
Amber Enterprises | RS 3222 | RS 9740 |
Ambuja Cement | RS 575 | RS 1250 |
Bharti Airtel | RS 1230 | RS 2530 |
JSW Energy | RS 490 | RS 1100 |
L&T | RS 3500 | RS 7564 |
Macrotech Developers | RS 1100 | RS 3000 |
Max Healthcare | RS 755 | RS 1925 |
TVS Motors | RS 2035 | RS 5000 |
Zomato | RS 165 | RS 400 |
Top-11 Stocks to BUY for 5 Years
जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर से State Bank और Axis Bank को चुना है. इसके अलावा Amber Enterprises, Ambuja Cement, Bharti Airtel, JSW Energy, L&T, Macrotech, Max Healthcare, TVS Motors और Zomato को निवेशकों के लिए चुना है.
J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis
Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट
Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न
डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट
Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)