Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

moneynfo.com

Stock Market
Tata Motors Share Price Target

Tata Motors Share Price Target: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने 2 फरवरी को दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा दो गुना से ज्यादा बढ़कर 7025 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 2958 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही का मुनाफा 3764 करोड़ रुपए रहा. टाटा मोटर्स का शेयर रिजल्ट के बाद 878 रुपए (Tata Motors Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. इस समय यह ऑल टाइम हाई पर है.

Tata Motors Q3 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर Tata Motors Share का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 25% उछाल के साथ 110577 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 60.6% उछाल के साथ 15800 करोड़ रुपए के करीब रहा. एबिटा मार्जिन 320 bps सुधार के साथ 14.3% रहा. EBIT मार्जिन 390 bps सुधार के साथ 8.3% रहा. कंपनी ने 6400 करोड़ रुपए के करीब कैशफ्लो जेनरेट किया है. एक साल पहले यह 1100 करोड़ रुपए के करीब था.

ऑटोमोटिव डेट घटकर 29200 करोड़ रुपए पर आया

Q3 में कंपनी ने 9500 करोड़ रुपए के करीब कर्ज घटाया. नेट ऑटोमोटिव डेट घटकर 29200 करोड़ रुपए के करीब आ गया है. मैनेजमेंट का मानना है कि तीनों वर्टिकल का ग्रोथ पॉजिटिव बना रहेगा. टाटा मोटर्स के ग्रुप CFO पीबी बालाजी ने कहा कि बीती छह तिमाही से हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम डी-लेवरेज प्लान पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं.

Tata Motors Q3 Results

JLR का प्रदर्शन कैसा रहा?

JLR यानी Jaguar Land Rover वर्टिकल जो कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसका रेवेन्यू ग्रोथ 22% उछाल के साथ 7375 मिलियन पाउंड रहा. EBITDA मार्जिन 410 bps सुधार के साथ 16.2% रहा. EBIT मार्जिन 510 bps सुधार के साथ 8.8% रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 362 मिलियन पाउंड से बढ़कर 627 मिलियन पाउंट हो गया. फ्री कैशफ्लो 626 मिलियन पाउंड का रहा और FY24 में अब तक 1.4 बिलियन पाउंड का फ्री कैशफ्लो जेनरेट हुआ है. नेट कर्ज घटकर 1.6 बिलियन पाउंड पर आ गया है.

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन कैसा रहा?

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो 19.2% उछाल के साथ रेवेन्यू 20123 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 270 bps सुधार के साथ 11.1% रहा. EBIT मार्जिन 270 bps सुधार के साथ 8.6% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 718 करोड़ रुपए से बढ़कर 1656 करोड़ रुपए रहा.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन कैसा रहा?

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो 10.6 % उछाल के साथ रेवेन्यू 12910 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 6.6% रहा. EBIT मार्जिन 60 bps सुधार के साथ 2.1% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 87 करोड़ रुपए से बढ़कर 408 करोड़ रुपए रहा.

Tata Motors Share Price Target

Tata Motors Share के लिए Elara Capital ने एक्यूमुलेट की रेटिंग दी है और 935 रुपए का टारगेट दिया गया है. Nuvama ने HOLD की सलाह दी है और 960 रुपए का टारगेट दिया है. टाटा मोटर्स का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. एक साल मे इसने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 6 जनवरी 2023 को यह शेयर 381 रुपए के स्तर पर था जो उस साल का न्यूनतम स्तर है.

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट्स के बाद NTPC Share में क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट; पढ़ें पूरी डीटेल

महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद ITC Share में क्या करें निवेशक? खरीदने-बेचने से पहले जानें ब्रोकरेज के टारगेट और पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)