Tata Steel Share Price Target: टाटा स्टील दुनिया की दिग्गज स्टील कंपनियों में एक है. इसकी सालाना क्रूड स्टील कैपेसिटी 35 मिलियन टन है. पूरी दुनिया में यह कंपनी बिजनेस करताी है. कंपनी ने 29 मई को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. Tata Steel का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है . आइए जानते हैं कि निवेशकों को इस स्टॉक (Stocks to BUY) में क्या करना चाहिए. साल 2024 में अब तक इस स्टॉक ने 25% का रिटर्न दिया है.
Table of Contents
Tata Steel Q4 Results
पहले Tata Steel के रिजल्ट के बारे में जानते हैं. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 6% के तिमाही ग्रोथ और 6.8% के सालाना गिरावट के साथ 58687 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 6631 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 7225 करोड़ और दिसंबर तिमाही में 6334 करोड़ रुपए था. एबिटा मार्जिन 11% रहा. नेट प्रॉफिट 555 करोड़ रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपए और एक साल पहले 1566 करोड़ रुपए था.
FY24 में Tata Steel का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 की बात करें तो कंसोलिडेटेडे रेवेन्यू 229171 करोड़ रुपए रहा जो FY23 में 243353 करोड़ रुपए था. EBITDA 23402 करोड़ रुपए रहा जो FY23 में 32698 करोड़ रुपए था. FY24 में कंपनी को कंसोलिडेटेड आधार पर 4910 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जो एक साल पहले 8075 करोड़ रुपए का प्रॉफिट था. पूरे फिस्कल में प्रोडक्शन 29.94 मिलियन टन रहा जो Q4 में 7.92 मिलियन टन था.
ये भी पढ़ें……
1 साल में 330% रिटर्न देने वाले Suzlon के शेयर में आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए?
31 मार्च के आधार पर नेट डेट 77550 करोड़ रुपए
FY24 में कंपनी ने 18207 करोड़ रुपए का कैपेक्स किया और Q4 का कैपेक्स 4850 करोड़ रुपए रहा. टाटा स्टील ने बताया कि उसका नेट डेट 77550 करोड़ रुपए का है. ग्रुप लिक्विडिटी 31767 करोड़ रुपए की है, जिसमें 9532 करोड़ रुपए का कैश है. इस तरह ग्रॉस डेट 87082 करोड़ रुपए का है. 5 MTPA के प्लांट की कमिशनिंग भी गई है. टाटा स्टील ने बताया कि भारत में स्टील की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
Tata Steel Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Tata Steel के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा और टारगेट 200 रुपए का दिया है. Morgan Stanley ने इक्वलवेट की रेटिंग दी है और 135 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा. 2.1 बिलियन डॉलर इन्फ्यूज करने की योजना है जिससे कर्ज को घटाया जाएगा. इसके अलावा UK में कंपनी का हेवी असेट्स क्लोजर की राह पर है.
ये भी पढ़ें……
2030 तक विंड एनर्जी का होगा बड़ा योगदान, जानिए Suzlon Energy का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है
Tata Steel Share Price History
29 मई को टाटा स्टील का शेयर 174 रुपए पर बंद हुआ था. 27 मई 2023 को Tata Steel 52 week High बनाया जो इसका ऑल टाइम हाई है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 25% रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में 36%, एक साल में 60%, दो साल में 65%, तीन साल में 58%, पांच साल में 255% का रिटर्न दिया है. अगस्त 2021 में इस स्टॉक ने 1535 का हाई बनाया था. जुलाई 2022 में यह 10:1 के रेश्यो में स्प्लिट हुआ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Secured Loans और अन-सिक्योर्ड लोन में क्या अंतर है? 5 प्वाइंट्स में मिलेगा हर सवाल का जवाब
Motilal Oswal Multi Cap Fund के NFO में 11 जून तक निवेश का मौका, पहले जानें पूरी डीटेल
देश की सबसे बड़ी फ्लोरिंग कंपनी Responsive Industries के लिए 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?