Tatva Chintan Pharma Share: स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी में तत्व चिंतन फार्मा एक बड़ा नाम है. यह कंपनी गुजरात के वडोदरा स्थित है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को SDA यानी (Structure Directing Agents) में डाउन साइकिल का नुकसान उठाना पड़ा था. FY24 में यहां फिर से ग्रोथ देखा जा रहा जिसका कंपनी को फायदा होगा. 29 सितंबर के आधार पर BSE पर इस शेयर का भाव 1584 रुपए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसका भाव 1583 रुपए (Tatva Chintan Pharma Share Price NSE) रहा. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
Table of Contents
चीन में CV सेगमेंट में सुधार से मिलेगा फायदा
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन में कमर्शियल व्हीकल सेल्स में गिरावट के कारण बीते छह तिमाही से तत्व चिंतन फार्मा का SDA (Structure Directing Agents) सेगमेंट दबाव में था. बता दें कि स्ट्रक्चर डायरेक्टिंग एजेंट्स एक केमिकल सॉल्ट होता है जिसका इस्तेमाल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इमिशन कंट्रोल यानी ग्रीन टेक्नोलॉजी के रूप में होता है. चीन में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के बिजनेस में सुधार आ रहा है जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
यूरोप में Euro-7 नॉर्म्स लागू होने का मिलेगा फायदा
इसके अलावा यूरोप में Euro-7 नॉर्म्स को लागू किया गया है जिसके कारण भी SDA की मांग को मजबूती मिलेगी. नए नॉर्म्स के तहत यूरोप में हेवी व्हीकल को SDA की जरूरत 40-50 फीसदी बढ़ जाएगी. यहां से भी इसकी मांग को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी सेमी कंडक्टर और प्लास्टिक वेस्ट कैटिगरी में भी अपने लिए संभावना की तलाश कर रही है.
Tatva Chintan Pharma Share Price Target
इन तमाम फैक्टर को देखते हुए ब्रोकरेज ने इस कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 2000 रुपए का दिया है. वैसे ब्रोकरेज का पुराना टारगेट प्राइस 2110 रुपए का था. रिवाइज्ड टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है.
Tatva Chintan Pharma Share Price History
तत्व चिंतन फार्मा का शेयर 1582 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए 52 वीक हाई 2650 रुपए का है. 52 वीक का लो 1571 रुपए का है जो इसने 29 सितंबर को ही बनाया था. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 3700 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 10 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक 26 फीसदी की गिरावट आई है.
Tatva Chintan Pharma Share Fundamentals
फंडामेंटल्स की बात करें तो ब्रोकरेज का अनुमान है कि Tatva Chintan Pharma Share का FY24 में रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 9.8 फीसदी रह सकता है. FY25 में यह 18.6 फीसदी रहने का अनुमान है. FY23 में यह 9.2 फीसदी था. RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड इस फिस्कल में 8.6 फीसदी, अगले फिस्कल में 16.9 फीसदी रह सकता है. FY23 में यह 8.1 फीसदी था. इस फिस्कल में P/E मल्टीपल 58.8 और अगले फिस्लल में 23.7 रह सकता है. FY3 में यह 77.2 टाइम्स था.
EPS और एंटरप्राइज वैल्यु आकर्षक हो रहा है
EPS यानी अर्निंग पर शेयर इस फिस्कल में 26.9 रुपए और अगले फिस्कल में 66.8 रुपए रह सकता है. FY23 में यह 22.1 रुपए था. EV/EBITDA मल्टीपल FY23 में 60 था. अगले दो सालों में यह 34.4 और 17.2 रह सकता है.
ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट
Ujjivan Small Finance Bank का शेयर 16% डिस्काउंट पर मिल रहा, 6 महीने में दिया 120% का रिटर्न
NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट
1-3 महीने में Tata Consumer Share में बनेगा पैसा, 15% रिटर्न के लिए जानें मोतीलाल ओसवाल का Target
HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets
3 महीने में कोहराम मचाएगा ₹25 वाला South Indian Bank स्टॉक, 5 साल बाद ब्रेकआउट; जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)