Diwali Picks: दिवाली को निवेश के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार ने उम्दा प्रदर्शन किया. निफ्टी में केवल 9 फीसदी की तेजी रही, लेकिन मिडकैप में 28% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 26% की शानदार तेजी रही. सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो PSU Bank में 44%, रियल्टी इंडेक्स में 37% की तेजी रही. वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स में -2% की गिरावट रही. इस दिवाली के लिए ब्रोकरेज ने अलग-अलग सेक्टर के 10 स्टॉक्स को चुना है. इनमें निवेश (Stocks to BUY) की सलाह है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Table of Contents
2024 में डेट मार्केट में आएगा 30 बिलियन डॉलर का इन्फ्लो
HDFC Securities ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि भारतीय बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि FII, DII ने भर-भर का निवेश किया. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स अब हावी हो रहे हैं. भारत का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. जेपी मोर्गन इंडियन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को Government Bond Index-Emerging Markets में 28 जून 2024 से शामिल करेगा. इसका वेटेज 10% तक हो सकता है. इससे भारतीय डेट बाजार में 20-30 बिलियन डॉलर का फॉरन इन्फ्लो आएगा.
मोर्गन स्टैनली ने रेटिंग को अपग्रेड किया
इधर Morgan Stanley ने 20 अक्टूबर को भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर “standout overweight” कर दिया. भारत की इकोनॉमी का मैक्रो फैक्टर मजबूत है. GST उच्च स्तर पर है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हेल्दी है. PMI मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, करेंट अकाउंट सभी पॉजिटिव साइन दिखा रहे हैं. ब्रोकरेज ने दिवाली 2022 में जिन स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी थी उन सभी ने बंपर रिटर्न दिया और टारगेट से कही ज्यादा रिटर्न दिया है.
Diwali Picks by HDFC Securities
Diwali 2023 पर भी ब्रोकरेज ने 10 स्टॉक्स का चयन किया है. इन सभी स्टॉक्स में अगली दिवाली तक खरीद की सलाह दी गई है. इन स्टॉक्स के नाम Dr Reddys Laboratories, Equitas Small Finance Bank, गेल इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, Gujarat Alkalies, इंडियन ऑयल, Kalpataru Projects International, रिलायंस इंडस्ट्रीज और United Spirits जैसे स्टॉक्स हैं.
2024 में कैसा रह सकता है बाजार?
बाजार के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 की पहली छमाही में बाजार में वोलाटिलिटी रहेगी. राज्यों और लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी अहम होंगे. लोकल फंड्स का इन्फ्लो मजबूत है, लेकिन FPI इन्फ्लो बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. डोमेस्टिक ओरिएंटेडे बिजनेस का आउटलुक अच्छा रहेगा.
2024 में कौन से सेक्टर दम दिखाएंगे?
सेक्टर आउटलुक की बात करें तो मटीरियल्स, फार्मा, ऑयल एंड गैस, स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेट्रोकेमिकल्स, कंजप्शन, पावर EPC, रीस्ट्रक्चरिंग थीम साल 2024 में दम दिखाएगा. ब्रोकरेज ने जिन स्टॉक्स का चयन किया है उनके फंडामेंट काफी मजबूत हैं और वैल्युएशन के लिहाज से भी ये निवेशकों के लिए काफी आकर्षक हैं.
Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न
SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव
सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)