Wonderla Holidays: वंडरेला हॉलीडे लिमिटेड कोच्चि, बेंगलुरू और हैदराबाद में एम्यूजमेंट पार्क चलाती है. इसके अलावा बेंगलुरू में इसका एक रिजॉर्ट भी है. वंडरेला पार्क्स देश में सबसे ज्यादा विजिटेड पार्क में एक है. साल 2000 से अब तक 40 मिलियन यानी 4 करोड़ लोग इसको विजिट कर चुके हैं. कंपनी के 3 एम्यूजमेंट पार्क्स, 165 फन राइड्स, 15 रेस्टोरेंट, 10 बैंक्विट हॉल, 3 फूड कोर्ट और 1 लाउंज बार है. आइए जानते हैं कि Q4 रिजल्ट के बाद इस शेयर (Stocks to BUY) में क्या करना चाहिए.
Table of Contents
Wonderla Holidays Q4 Results
बात सबसे पहले फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की करते हैं. Q4 में Wonderla Holidays का टोटल फुटफॉल 7.09 लाख रहा जो एक साल पहले 8.04 लाख था. रेवेन्यू 112 करोड़ से घटकर 105 करोड़ रुपए हा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 56.4 करोड़ रुपए से घटकर 40.6 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 35 करोड़ रुपए से घटकर 22.6 करोड़ रुपए रहा.
FY24 में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू और EPS रिपोर्ट की
FY24 में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू और EPS यानी हर शेयर पर कमाई रिपोर्ट की है. FY23 के मुकाबले रेवेन्यू 452 करोड़ रुपए से बढ़कर 506 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 235 करोड़ रुपए से बढ़कर 250 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 149 करोड़ रुपए से बढ़कर 158 करोड़ रुपए रहा. EPS रिकॉर्ड 27.93 रुपए रहा.
बिजनेस आउटलुक पर कंपनी के MD ने क्या कहा?
बिजनेस आउटलुक को लेकर कंपनी के MD अरुण चित्तिलापिल्ली ने कहा कि FY24 में कंपनी ने आउट स्टैंडिंग रिजल्ट जारी किया है. EPS और रेवेन्यू ऑल टाइम हाई रहा. Q4 चैलेंजिंग होने के बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. 32.52 लाख लोग हमारे पार्क्स में पूरे साल आए. मई में भुवनेश्वर एम्यूजमेंट पार्क शुरू हो जाएगा जिससे फुटफॉल में मदद मिलेगी.
2024 में 2 नए पार्क पर हो रहा है काम
बता दें कि कंपनी ने कोच्चि में 1998 में पहला पार्क खोला था. 2002 में वंडरेला हॉलीडे कंपनी की स्थापना की गई और बेंगलुरू में दूसरे पार्क की शुरुआत की गई. 2005 में यह पार्क ऑपरेशनल हुआ. साल 2024 में कंपनी दो पार्क डेवलप कर रही है. भुवनेश्वर का पार्क मई में ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. चेन्नई का पार्क अंडर कंस्ट्रक्शन है.
Wonderla Holidays Share Price Target
Q4 में Wonderla Holidays ने कमजोर रिजल्ट पेश किया लेकिन ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities को इसके ग्रोथ प्लान पर भरोसा है. ब्रोकरेज ने कहा कि मई में भुवनेश्वर का पार्क खुल रहा है. चेन्नई पार्क FY26 की पहली छमाही में ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है. कमजोर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने कंपनी की EPS में कटौती की है और टारगेट प्राइस को 1221 रुपए से घटाकर 1146 रुपए कर दिया है, हालांकि BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. 22 मई को शेयर 860 रुपए पर है. टारगेट प्राइस इस स्तर से 35% ज्यादा है.
Wonderla Holidays Share Price History
वंडरेला हॉलीडे का शेयर 22 मई के आधार पर 860 रुपए पर है. 8 अप्रैल को स्टॉक ने 1107 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 23 मई 2023 को इस स्टॉक ने 452 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. सितंबर 2014 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 125 रुपए था. इस स्टॉक ने इस साल अब तक कोई रिटर्न नहीं दिया. तीन महीने में माइनस 10% का रिटर्न दिया है. एक साल में 80%, दो साल में 300%, तीन साल में 350% और पांच साल में 180% का रिटर्न दिया है.
2 साल में 250% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Bharat Electronics लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
2 साल में 450% रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर Hindustan Aeronautics में और कितना दम बाकी है?
3 साल में 2500% रिटर्न देने वाले Titagarh Rail Systems लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
2 साल में 625% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर सरकारी कंपनी HUDCO लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Somany Ceramics लंबी रेस का घोड़ा, 55% अपसाइड का मिला टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)