Aditya Vision Share Price Target: बिहार आधारित कंज्यूमर ड्यूरेबल रीटेल ब्रांड आदित्य विजन ने दिसंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया. कंपनी गाइडेंस से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास भी इस कंपनी में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी है. HDFC MF का स्टेक बढ़कर 5.28% हो गया है. एक साल में इसने 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी दिया है. 9 फरवरी को यह शेयर 3450 रुपए (Aditya Vision Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नया टारगेट इस स्तर से करीब 45-50 फीसदी ज्यादा है. यह केवल BSE पर लिस्टेड है.
Table of Contents
Aditya Vision Q3 Results
Aditya Vision दिसंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 30% उछाल के साथ 413 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 20% उछाल के साथ 43 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 11% रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21% उछाल के साथ 29 करोड़ रुपए रहा. PAT यानी नेट प्रॉफिट 14% उछाल के साथ 22 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 6 फीसदी से घटकर 5% पर आ गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 16.23 रुपए से बढ़कर 18.43 रुपए रहा.
रेवेन्यू और प्रॉफिट हेल्दी एंड सस्टेनेबल है
रेवेन्यू ग्रोथ स्टेनेबल है. नए स्टोर्स से रेवेन्यू को सपोर्ट मिल रहा है. ऑपरेटिंग कॉस्ट कंट्रोल में है जिसके कारण लगातार प्रॉफिट भी बन रहा है. दिसंबर 2023 के आधार पर कुल स्टोर्स की संख्या 132 हो गई. Q3 में कंपनी ने एक झारखंड और एक उत्तर प्रदेश में नया स्टोर खोला. वर्तमान मार्केट का ग्रोथ हेल्दी है और नए मार्केट में भी ट्रैक्शन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में कंपनी को मैसिव ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी दिख रही है.
Aditya Vision Share Price Target
Systematix ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 5070 रुपए से बढ़ाकर 5120 रुपए कर दिया है. इस समय यह शेयर 3400 रुपए के नीचे आ गया है. ऐसे में यह टारगेट 50 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 3997 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है जो इसने 1 फरवरी 2024 को बनाया था. उसके बाद यह करीब 600 रुपए यानी 15-17 फीसदी टूट चुका है. ऐसे में यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीद का मौका है.
Aditya Vision Share Price History
करेंट भाव के आधार पर शेयर में एक हफ्ते में 11 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 7 फीसदी फिसला है. तीन महीने में यह करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 130 फीसदी और तीन साल का रिटर्न करीब 3000 फीसदी है. 15 रुपए पर इसका IPO दिसंबर 2016 में BSE SME प्लैटफॉर्म पर आया था. 5 साल का रिटर्न 6000% और लिस्टिंग के बाद से अब तक 8 सालों में 22000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
HDFC Mutual Funds ने की बड़ी खरीदारी
Mutual Funds का भरोसा भी इस स्टॉक पर बन रहा है. दिसंबर तिमाही में DII के पास कुल 6.64% हिस्सेदारी है जो सितंबर तिमाही में 4.6% थी. जून तिमाही में केवल 0.13 फीसदी थी. 3 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है. HDFC SMALL CAP FUND के पास 5.28% और महिंद्रा मल्टीकैप फंड के पास 1.10% हिस्सेदारी है. FII के पास 0.57% हिस्सेदारी है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 61.19% है जो सितंबर तिमाही में सेम और जून तिमाही में 67.59% थी. फेमस निवेशक आशीष कचोलिया के पास 1.99% हिस्सेदारी है.
SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल
Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल
Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल
महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)