Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें

moneynfo.com

Stock Market
Aditya Vision Share Price Target

Aditya Vision Share Price Target: आदित्य विजन एक कंज्यूमर ड्यूरेबल रीटेलर है जो बिहार और झारखंड में 50% मार्केट शेयर रखता है. कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग और बाय एंड विन स्कीम्स का कंपनी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. कंपनी ने 5 टाइम्स एक्सपैंशन का मेगा प्लान बनाया है जो 6 हिंदी राज्य होंगे. अगले कुछ सालों में ग्रोथ की बड़ी संभावना है. EMKAY Global ने इस स्टॉक में कवरेज (Stocks to BUY) की शुरुआत की है और बहुत बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 3600 रुपए के स्तर पर है.

पीयर्स से काफी सस्ता है Aditya Vision Share

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY23-27 के बीच कंपनी (Aditya Vision) का रेवेन्यू आधारित EBITDA का CAGR ग्रोथ 30% रहने का अनुमान है. FY27-35 के बीच यह ग्रोथ मिड टीन रह सकता है. स्टोर्स जैसे-जैसे पुराने होंगे उनका रेवेन्यू स्टेबल और मजबूत होगा. आने वाले समय में इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा. वैल्युएशन के लिहाज से यह अपने पीयर्स से काफी सस्ता लग रहा है. यह करीब 35-50% के डिस्काउंट पर मिल रहा है.

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है

इन्वेस्टमेंट थिसिस (Aditya Vision Share) में ब्रोकरेज ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में बिहार में पेनेट्रेशन काफी कम है. AC और फ्रीज सेगमेंट में यह 15% है, जबकि रेस्ट इंडिया के लिए पेनेट्रेशन 24-38% है. अब बिहार में पावर सप्लाई में सुधार हुआ है, फाइनेंसिंग की सुविधा बढ़ी है और पर कैपिटा इनकम ग्रोथ भारत के औसत ग्रोथ से कहीं ज्यादा है तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए बाजार का तेजी से विस्तार हो रहा है. इन प्रोडक्ट्स के लिए मांग बढ़ रही है.

6 राज्यों में विस्तार की बड़ी योजना

आदित्य विजन बिहार और झारखंड के अलावा आसपास के दूसरे हिंदी राज्यों में भी विस्तार कर रही है. कंपनी अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल और ईस्ट उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार कर रही है. बिहार और झारखंड के रीटेल चेन को भी बढ़ाया जा रहा है. अभी तक कंपनी 170 मिलियन आबादी को कैटर कर रही थी जो अब 450 मिलियन पर पहुंच जाएगा. इन क्षेत्र में दूसरे ब्रांड के रीटेल आउटलेट का प्रजेंस भी लिमिटेड है. ऐसे में कंपनी को ज्यादा फायदा मिलेगा.

स्टोर काउंट 5 गुना करने का लक्ष्य

FY23 के आधार पर आदित्य विजन (Aditya Vision Share) का स्टोर काउंट 105 था जिसे FY35 तक 5 गुना करने का लक्ष्य है. यह लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर भरोसा दिखाता है. कंपनी 100 से अधिक ब्रांड्स के 10000 से अधिक प्रोडक्ट्स बेचती है. इसमें होम अप्लायंस, एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन, किचन अप्लायंस, पर्सनल केयर, डिजिटल गैजेट्स सबकुछ शामिल है. प्राइसिंग काफी कॉम्पिटिटिव है. प्रमोशन एंड स्कीम्स काफी लुकरेटिव होते हैं.

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में ऑफलाइन का दबदबा बना रहेगा

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट के आउटलुक की बात करें तो CRISIL की एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेगमेंट में ऑनलाइन रिस्क उतना नहीं है जितना कहा जा रहा है. लगातार और सालों-साल की मेहनत के बावजूद कंज्यूमर ऑफलाइन पर ही ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. लार्ज अप्लायंस में ऑनलाइन का मार्केट शेयर मिड-टीन ब्रैकेट में है. मोबाइल्स में 55-60% तक है. लार्ज अप्लायंस कैटिगरी में ऑफलाइन सेल्स को ज्यादा फायदा मिल रहा है.

ऑनलाइन मार्केट शेयर केवल 5%

विजय सेल्स के डायरेक्टर नीलेश गुप्ता ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में ऑनलाइन प्लेयर्स का मार्केट शेयर 5% भी नहीं है. अगर ऑफलाइन में कीमत 2-3% ज्यादा भी होता है तो कंज्यूमर ऑफलाइन ही प्रेफर करता है. अगर यह डिफरेंस 10-15% का होगा तभी ऑनलाइन खरीदारी करता है. क्रिसिल के मुताबिक, लार्ज हाउसहोल्ड में ऑनलाइन का शेयर 14-19% है. मोबाइल्स में 55-60% और पर्सनल कंप्यूटर्स में 25-30% है.

Aditya Vision का ग्रोथ पॉस्पेक्ट बहुत ब्राइट

कंपनी (Aditya Vision Share) के ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट की बात करें तो FY20-23 के बीच रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट का औसत ग्रोथ यानी CAGR 18%/62%/66% रहा था. FY23-27 के बीच CAGR ग्रोथ रेट 31%/32%/36% रहने की उम्मीद है. FY24 की कमाई के आधार पर यह 51 P/E पर है. अगले दो फिस्कल में यहा 35 और 25 के P/E पर आने की उम्मीद है.

Aditya Vision target price history

Aditya Vision Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने दिसंबर 2024 के लिए 5000 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने 10 दिसंबर 2022 को ही इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी तब यह शेयर 1656 रुपए पर था और टारगेट 5000 रुपए का दिया गया था. अभी यह शेयर 3500 रुपए के स्तर पर है. मतलब एख साल में पैसा डबल हो गया है. साल 2023 में इस स्टॉकक ने 135% का रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में इसमें करीब 60% का उछाल आया है.

Swaraj Engines Share को दमदार फंडामेंटल के आधार पर ब्रोकरेज ने चुना, 4% सालाना डिविडेंड; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल

Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट

6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल

KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल

IRM Energy Share में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, अक्टूबर में आया था IPO; जानें टारगेट और फंडामेंटल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)