Aeroflex Industries IPO: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज एनवायरनमेंट फ्रेंडली मेटालिक फ्लेक्सिबल होसेस बनाती है जो स्टेनलेस स्टील का बना हुआ होता है. हर तरह की इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल दुनिया के सभी इंडस्ट्रियल डेवलप्ड देशों में होता है. कंपनी 80 से अधिक देशों को निर्यात करती है. कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी. 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 1700 से अधिक SKUs शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट पर जो जानकारी शेयर की गई है उसके मुताबिक, हाई क्वॉलिटी होसेस के कारण दुनिया में चीन और साउथ-ईस्ट देशों के मुकाबले इस कंपनी के प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. अगले 3 सालों में कंपनी को निर्यात में और तेजी की उम्मीद है.
Table of Contents
Aeroflex Industries IPO Details
22 अगस्त को यह आईपीओ निवेशकों के लिए खुला और 24 अगस्त तक निवेश के लिए खुला रहेगा. हर शेयर की फेस वैल्यु 2 रुपए है. इश्यू प्राइस 102-108 रुपए रखा गया है. 130 शेयरों का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट लेने होंगे जिसकी वैल्यु 14040 रुपए होगी. मैक्सिमम 18 लॉट ले सकते हैं जिसमें 1820 शेयर होंगे और इसकी वैल्यु 196560 रुपए होगी.
कुल 3.25 शेयर जारी किए गए हैं
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रियल आईपीओ के आईपीओ का आकार 351 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 162 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल 189 करोड़ रुपए का होगा. कंपनी कुल 3.25 करोड़ शेयर जारी कर रही है. 29 अगस्त को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 30 अगस्त को रिफंड किया जाएगा. 31 अगस्त को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 1 सितंबर को इसकी लिस्टिंग है.
रीटेल निवेशकों के लिए कितना शेयर जारी किया गया है?
कंपनी कुल 3.28 करोड़ शेयर जारी कर रही है. रीटेल निवेशकों के लिए 35% यानी 1.15 करोड़ सुरक्षित रखे गए हैं. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 19.13% यानी 963 लाख, एंकर निवेशकों के लिए 29.25% यानी 96 लाख शेयर सुरक्षित रखा गया है. इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 91.09% थी. इश्यू के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 66.99% पर आ जाएगी.
Aeroflex Industries Company Financials
31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के आधार पर कंपनी का कुल असेट 214 करोड़ रुपए का है. रवेन्यू 269.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 30.15 करोड़ रुपए रहा. नेट वर्थ 114 करोड़ रुपए रहा. कुल कर्ज 45 करोड़ रुपए का रहा.
Aeroflex Industries Fundamental Analysis
कंपनी के फंडामेंटल ऐनालिसिस की बात करें तो प्राइस टू अर्निंग रेशियो P/E 41 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 26.43%, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 31.96% है. डेट/ इक्विटी रेशियो 0.39 रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 2.64 रुपए रहा. रिटर्न ऑन नेटवर्थ 26.43% रहा.
IPO के पैसे का कहां इस्तेमाल किया जाएगा?
कंपनी आईपीओ की राशि का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में करेगी. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. अपने सेगमेंट में कंपनी का मोनोपॉली है. पहले ही दिन इस आईपीओ को पहले दिन 6.77 गुना भर गया था.
10 Point Details of Aeroflex Industries IPO
1>> यह आईपीओ 22 अगस्त को निवेशकों के लिए खुला और 24 अगस्त को बंद हो जाएगा.
2>> इश्यू साइज 351 करोड़ रुपए का है जिसमें 162 करोड़ फ्रेश इश्यू का है. कंपनी कुल 3.28 करोड़ शेयर जारी कर रही है.
3>> इश्यू प्राइस 102-108 रुपए रखा गया है.
4>> 130 शेयरों का लॉट होगा और रीटेल निवेशकों को कम से कम 14040 रुपए निवेश करने होंगे.
5>> रीटेल निवेशकों के लिए 35% यानी121 करोड़ रुपए या 1.12 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.
6>> 29 अगस्त को शेयर का अलॉटमेंट किया जाएगा. 31 अगस्त को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. 1 सितंबर को इसकी लिस्टिंग है.
7>> लिस्टिंग से पहले प्रमोटर की हिस्सेदारी 91.09% थी. लिस्टिंग के बाद यह घटकर 66.99% पर आ जाएगा.
8>> P/E 40.91 है. ROE 26.43%, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) 31.96%, डेट इक्विटी रेशियो 0.39, अर्निंग पर शेयर 2.64 रुपए है और रिटर्न ऑन नेटवर्थ 26.43% है.
9>> इस आईपीओ को पहले दिन 6.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी लिस्टिंग बंपर होगी. कंपनी का बिजनेस यूनिक है. कंपनी के ग्रोथ का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. पब्लिक इश्यू के बाद लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी.
10>> कंपनी का 80% रेवेन्यू निर्यात से आता है. ऐसे में ग्लोबल निर्भरता ज्यादा है. यह एक निगेटिव फैक्टर है.
ये भी पढ़ें…फंडामेंटल और टेक्निकल ऐनालिसिस, साथ में टारगेट प्राइस की पूरी डीटेल
Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट
कंस्ट्रक्शन कंपनियां करेंगी कमाल, 35% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इन 3 इन्फ्रा स्टॉक्स को चुना
How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?