Aurobindo Pharma में होगी तगड़ी कमाई, इस साल 120% उछला; जानें टारगेट और Fundamentals

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Aurobindo Pharma Share Price Target After Q2 Results

Aurobindo Pharma Share Price Target: फार्मा सेक्टर की मिडकैप कंपनी अरविंदो फार्मा ने हाल ही में Q2 रिजल्ट जारी किया. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा. रेवेन्यू में करीब 26 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. प्रॉफिट 83% उछला. दिवाली के अगले दिन इस स्टॉक ने 1015 रुपए का नया हाई बनाया. इस समय 970 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक 120% की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश (Stocks to BUY) हैं और लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा टारगेट दिया है.

Aurobindo Pharma Q2 Results

ब्रोकरेज का टारगेट क्या है और क्यों बुलिश है, इसके बारे में जानने से पहले रिजल्ट (Aurobindo Pharma Q2 Results) पर फोकस करते हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.8% और तिमाही आधार पर 5.4% ग्रोथ के साथ 7219 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आधार पर 67.7% और तिमाही आधार पर 21.9% उछाल के साथ 1403 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 486 bps और तिमाही आधार पर 263 bps सुधार के साथ 19.4% रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83.6% और तिमाही आधार पर 31.7% उछाल के साथ 752 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 83.6% उछाल के साथ 12.83 रुपए रहा.

Q2 रिजल्ट में खास क्या रहा जो आउटलुक मजबूत करता है

Q2 रिजल्ट हाइलाइट्स की बात करें तो अमेरिकी फॉर्म्यूलेशन रेवेन्यू 35.7% उछाल के साथ 3385 करोड़ रुपए रहा. यूरोप का फॉर्म्यूलेशन रेवेन्यू 16.7% के सालाना ग्रोथ के साथ 1769 करोड़ रुपए रहा. ग्रोथ मार्केट का रेवेन्यू 24.7% के उछाल के साथ 564 करोड़ रुपए रहा. API रेवेन्यू में 20.3% की तेजी रही. ARV रेवेन्यू में 52.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. USFDA से 15 ANDAs और 3 इंजेक्टेबल प्रोडक्ट्स को अनुमति मिली है. कंपनी पर नेट डेट 6246 करोड़ रुपए का है.

Aurobindo Pharma Q2 Results

72% रेवेन्यू अमेरिका और यूरोप से आता है

अरविंदो फार्मा का 89% रेवेन्यू इंटरनेशनल और 11% डोमेस्टिक है. Q2 में 46.9% रेवेन्यू अमेरिका से, 24.5% यूरोप से, ग्रोथ मार्केट से 7.8% रेवेन्यू आया. API सेगमेंट का रेवेन्यू में योगदान 16.2% और ARV फॉर्म्यूलेश का रेवेन्यू में योगदान 3.5% है. ऐसे में अगर अमेरिका, यूरोप और API बिजनेस का ग्रोथ मजबूत है तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर और आउटलुक मजबूत रहेगा. इन तीनों का रेवेन्यू में शेयर 88% के करीब है.

Aurobindo Pharma Share Price Target

ICICI Securities ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह और 1100 रुपए का टारगेट दिया है. Sharekhan ने 1163 रुपए का टारगेट दिया है. Elara Capital ने 1208 रुपए का टारगेट दिया है. Motilal Oswal ने न्यूट्रल रेटिंग और 980 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज 1100 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. Axis Securities ने 1080 रुपए का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया टारगेट?

अरविंदो फार्मा के लिए सबसे बड़ा टारगेट इलारा कैपिटल ने दिया है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने Q2 में रेवेन्यू और EBITDA आधार पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. अमेरिका और यूरोप के बिजनेस में हेल्दी ग्रोथ दिखा. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए एबिटा मार्जिन के अनुमान को 18% से बढ़ाक 20% कर दिया है. अमेरिकी बिजनेस का आउटलुक जबरदस्त है. gRevlimid की बिक्री से रेवेन्यू को सपोर्ट मिल रहा है. US में प्राइस स्टेबल हो रहा है और डिमांड मजबूत हो रही है. प्रोडक्ट लॉन्च की लंबी फेहरिस्त है.

Aurobindo Pharma Share Price Target History

अरविंदो फार्मा को लेकर ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इलारा कैपिटल ने 10 नवंबर को BUY की रेटिंग और 1208 रुपए का टारगेट दिया है. 11 अगस्त को Accumulate की रेटिंग और 949 रुपए का टारगेट दिया था. उससे पहले जून में 800 रुपए, मई में 691 रुपए, नवंबर 2022 में 520 रुपए का टारगेट और एक्यूमुलेट की रेटिंग लगातार दी है.

Top Mutual Funds Holding

Aurobindo Pharma पर Mutual Funds का बढ़ा भरोसा

इस फार्मा स्टॉक में Mutual Funds ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 18.29% रही. इसमें म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 8.37% से बढ़कर 11.27% पर पहुंच गई. मार्च तिमाही में DII का स्टेक 15.09% और दिसंबर तिमाही में 14.9% था. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 22.45% रही जो जून तिमाही में 24.12% थी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.83% पर स्थिर है लेकिन प्लेज तिमाही आधार पर 19.16% से बढ़कर 19.56% हो गया है.

PSU स्टॉक NBCC में मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया 72% टारगेट; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट

Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)