Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर को सब्रक्रिप्शन बंद हो जाएगा. करीब 17 साल बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इस आईपीओ का साइज 3042 करोड़ रुपए है. इश्यू प्राइस 470-500 रुपए रखा गया है. 30 नवंबर को शेयर का अलॉटमेंट और 5 दिसंबर को लिस्टिंग होगी. निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. अगर आपको लॉट नहीं मिल पाता है तो भी इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है. यह एक पोर्टफोलियो स्टॉक (Stocks to BUY) बताया जा रहा है.

80% रेवेन्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट से आता है

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) एक लीडिंग ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी है. कंपनी का 80% रेवेन्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट और 20% रेवेन्यू डिजिटल सॉल्यूशन से आता है. यह कंपनी OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर और टायर-1 सप्लायर को यह सर्विस देती है. ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मे इस कंपनी को गहरा और लंबा अनुभव है. कंपनी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वॉरेन हैरिस हैं जो कंपनी से 2005 से जुड़े हैं.

Tata Technologies का रेवेन्यू कहां से कितना आता है?

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो FY23 में 80% रेवेन्यू ऑटोमोटिव सर्विस और 20% रेवेन्यू टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन से आया. कुल रेवेन्यू 4415 करोड़ रुपए का रहा. इस फिस्कल में करीब 30% रेवेन्यू भारत, 23% रेवेन्यू यूरोप, 21% रेवेन्यू नॉर्थ अमेरिका और 26% रेवेन्यू रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से आया.

29 के P/E मल्टीपल पर है IPO का इश्यू प्राइस

टाटा टेक्नोलॉजी के वैल्युएशन की बात करें तो FY23 में इसके लिए EPS यानी अर्निंग पर शेयर के मुकाबले इश्यू प्राइस 32.5/30.9 टाइम्स है. FY2024 के अनुमानित EPS के आधार पर यह आईपीओ 28.8 टाइम्स पर मिल रहा है. इसे ही P/E मल्टीपल कहते हैं.

पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ते में मिल रहा यह शेयर

टाटा टेक्नोलॉजी जिस सेगमेंट में काम करती है उस सेगमेंट की कंपनी में KPIT Technologies, Tata Elxsi और L&T Technology Services Limited प्रमुख हैं. वैल्युएशन के लिहाज से KPIT Tech 105 के P/E मल्टीपल, L&T Tech 40 के मल्टीपल और टाटा एलेक्सी 70 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल पर मिल रहा है. इसके मुकाबले टाटा टेक्नोलॉजी की वैल्युशन काफी अट्रैक्टिव और सस्ती है. केपीआईटी टेक और टाटा एलेक्सी के मुकाबले यह 69%/53% डिस्काउंपट आईपीओ आया है.

Tata Technologies Financials

Tata Technologies क्या सर्विस देती है?

जैसा कि बताया है टाटा टेक्नोलॉजी का 80% रेवेन्यू सर्विस से आता है और यह इंजीनियरिंग एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी है. यह अपने क्लाइंट के लिए फास्टर और एफिशिएंट सिस्टम बनाती है. ऑपरेशनल कॉस्ट को घटान में मदद करती है. विजिबिलिटी को बढ़ाने में हेल्प करती है. अपने कस्टमर्स के लिए प्री सेल्स से पोस्ट सेल्स तक सारी सर्विसेज देती है.

क्लाइंट लिस्ट में दुनिया की दिग्गज कंपनियों के नाम

क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो इसके टॉप-5 क्लाइंट में टाटा मोटर्स (JLR और सब्सिडियरीज), Airbus, McLaren, Honda, Ford, Cooper Standard और VinFast जैसे नाम शामिल हैं. यह ER&D की ग्लोबल जाएंट कंपनी है. 2020-2026 के बीच इस सेगमेंट का खर्च औसत 10% के CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. 2022 में ग्लोबली 1.49 लाख करोड़ का खर्च इस सेगमेंट में हुआ था. 2026 तक इसके 2.20 लाख करोड़ रुपए तक खर्च बढ़ जाने की उम्मीद है.

Tata Technologies Fundamentals

वैल्युएशन लगातार अट्रैक्टिव हो रही है

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में वैल्युएशन को लेकर कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) वित्त वर्ष 2020-21 में 84.8 P/E मल्टीपल, वित्त वर्ष 2022 में 46.4 P/E मल्टीपल और वित्त वर्ष 2023 में 32.5 P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह EV/EBITDA रेशियो FY21 में 50.6 टाइम्स था जो अगले दो सालों में घटकर 30.1 टाइम्स और 23.5 टाइम्स पर आ गया है.

बीते 3 सालों का ऑपरेशनल रेशियो

ऑपरेशनल रेशियो की बात करें तो FY21 में EBITDA मार्जिन 16.2% था जो अगले दो सालों में बढ़कर 18.3% और 18.6% पर आ गया. EBIT मार्जिन 12.3% था जो बढ़कर 15.9% और 16.5% पर आ गया. नेट प्रॉफिट मार्जिन 10% था जो बढ़कर 12.4% और 14.1% पर आ गया. RONW यानी रिटर्न ऑन नेट वर्थ FY21 में 11.2% था जो बढ़कर 19.2% और 20.9% पर आ गया है.

Aurobindo Pharma में होगी तगड़ी कमाई, इस साल 120% उछला; जानें टारगेट और Fundamentals

PSU स्टॉक NBCC में मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया 72% टारगेट; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट

Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)