Axis Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Axis Bank Q2 Results) का ऐलान किया है. बैंक ने दमदार रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. यह शेयर 950 रुपए (Axis Bank Share Price Today) के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि Q2 में इस बैंक का प्रदर्शन कैसा रहा और आने वाले समय में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए क्या टारगेट (Stocks to BUY) दिए गए हैं.
Table of Contents
Axis Bank Q2 Results
सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 12315 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 और तिमाही आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 8733 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा.
जानिए Q2 में ROA, ROE कितना रहा
NIMS यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन सितंबर तिमाही के लिए 4.11 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर 1 बेसिस प्वाइंट्स और सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स का ग्रोथ दर्ज किया गया. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 18.67 फीसदी रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.83 फीसदी रहा.
NPA में बड़ी गिरावट आई है
बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए यानी GNPA में सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 23 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 1.73 फीसदी रहा. नेट एनपीए यानी NNPA में सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.36 फीसदी रहा. CAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 17.84 फीसदी रहा.
30 सितंबर के आधार पर Axis Bank का बैलेंसशीट
30 सितंबर 2023 के आधार पर बैंक का बैलेंसशीट 13 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 1338914 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट्स में 18 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किय गया. इसमें सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में 16 फीसदी, करेंट अकाउंट डिपॉजिट में 7 फीसदी और टोटल टर्म डिपॉजिट में 22 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. बैंक के एडवांस में सालाना आधार पर 23 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 897347 करोड़ रुपए रहा.
Axis Bank Share Price Target
ICICI Securities ने इस स्टॉक के लिए 1155 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. Sharekhan ने भी खरीदारी की सलाह और 1140 रुपए का टारगेट दिया है. Emkay Global ने खरीदारी की सलाह और 1300 रुपए का टारगेट दिया है. Elara Global Research ने टारगेट प्राइस को 1246 रुपए पर बरकरार रखा है. Nirmal Bang Retail Research ने टारगेट प्राइस को 1130 रुपए से बढ़ाकर 1181 रुपए कर दिया है. Motilal Oswal ने 1150 रुपए का टारगेट दिया है. SBI Securities ने 1162 रुपए का टारगेट दिया है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस 35% तक ज्यादा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने Axis Bank के लिए 1250 रुपए तक टारगेट दिया
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने 1200 रुपए का टारगेट दिया है और खरीदारी की सलाह दी है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और 1100 रुपए का टारगेट दिया है. Citi ने 1170 रुपए का टारगेट, Jefferies ने 1250 रुपए का टारगेट, Nomura ने 1150 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. Macquarie ने 980 रुपए का टारगेट लेकिन न्यूट्रल रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेट का टारगेट 30% ज्यादा है.
CreditAccess Grameen Share ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, रिजल्ट के बाद 30% रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट
Jyothy Labs में मिलेगा 25% रिटर्न, Fundamental Analysis समेत जानें ब्रोकरेज का टारगेट
Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस
PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई
ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट
LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
IIFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)