Bandhan Innovation Fund के NFO में 24 अप्रैल तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

MoneyNFO

Mutual Funds
Bandhan Innovation Fund NFO Details

Bandhan Innovation Fund: बंधन म्यूचुअल फंड ने एक थीमैटिक फंड का ऐलान किया है. बंधन इनोवेशन फंड का NFO 10 अप्रैल को निवेशकों के लिए खुला है. New Fund Offer पीरियड 24 अप्रैल को बंद हो रहा है. इस दौरान निवेशक कम से कम 1000 रुपए और उसके बाद 1 रूपए के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. जो निवेशक लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह सुटेबल स्कीम है. यह स्कीम NIFTY 500 TRI को फॉलो करेगा.

Bandhan Innovation Fund क्या है?

उदाहरण के साथ समझें तो पहले पोस्टमैन था. बाद में इसकी जगह ईमेल और अब इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप ने ले ली है. चेक और कैश की जगह डिजिटल वॉलेट ने ले ली है. इनोवेशन का ही नतीजा है कि डिजिटल पेमेंट का पिछले 5 सालों का औसत ग्रोथ 45% CAGR है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स का ग्रोथ FY14-22 के बीच 87.5% CAGR रहा है. यह फंड ऐसे ही बिजनेस में निवेश करेगा जहां इनोवेशन होगा.

Bandhan Innovation Fund का पैसा कहां निवेश होगा?

लीडिंग इनोवेटर्स में फंड का 35-45% एलोकेशन किया जाएगा. राइजिंग इनोवेटर्स में 35-45% और इमर्जिंग इनोवेटर्स में 10-30% एलोकेशन किया जाएगा. लीडिंग इनोवेटर्स इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनियां होती हैं. इनका R&D पर बड़ा खर्च होता है. यह मार्केट तैयार करने वाली कंपनियां होती हैं. राइजिंग इनोवेटर्स वो कंपनियां होती हैं जो पीयर्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन के लिए इनोवेशन करती हैं. वे अपने वर्तमान सर्विस और प्रोडक्ट को बेहतर करने पर फोकस करती हैं. इमर्जिंग इनोवेटर्स मार्केट में जो नहीं है, उस प्रोडक्ट/सर्विस पर काम करते हैं. इनका ग्रोथ पोटेंशियल बहुत ज्यादा होता है.

Bandhan Innovation Fund NFO

Bandhan Innovation Fund में किसे निवेश करना चाहिए?

अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं जिसके पास धैर्य है, उनके लिए यह सुटेबल स्कीम है. SIP के जरिए निवेश करते रहें. अगर आप कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं तो जरूर इस तरह के फंड में निवेश कर सकते हैं. चूंकि यह थीमैटिक/सेक्टोरल फंड है, ऐसे में यहां हाई रिस्क होता है. इस फंड के लिए रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे, जिसके लिए NAV अलग-अलग होगा.

फंड मैनेजर कौन-कौन हैं?

Bandhan Innovation Fund के फंड मैनेजरManish Gunwani हैं. बंधन AMC में ये इक्विटी प्रमुख हैं. 28 सालों का इनका करियर है. इससे पहले वे निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड में इक्विटी, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) थे. यह फंड करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए का था. इससे पहले वे ICICI Prudential AMC के साथ जुड़े थे. IIT मद्रास और IIM बेंगलुरू से इन्होंने पढ़ाई की है. इस स्कीम के डेट इन्वेस्टमेंट को Brijesh Shah और ओवरसीज निवेश को Ritika Behera मैनेज करेंगी. ब्रजेश के पास 14 साल और रितिका के पास 13 साल का अनुभव है.

Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट

Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट

Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना

Tata Consumer लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? इस एफएमसीजी स्टॉक के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)