Best Midcap Stocks: रिजल्ट का सीजन समाप्त हो गया है. निफ्टी 50 की लिस्टेड कंपनियों की कुल कमाई में सालाना आधार पर 29% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Stocks to BUY) का अनुमान 21% ग्रोथ का था. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE 500 कंपनियों की कमाई में सालाना आधार पर 25% का ग्रोथ दर्ज किया गया. टॉपलाइन यानी रेवेन्यू ग्रोथ 5% म्यूटेड रहा.
Table of Contents
Q2 में Nifty 50 कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट (Best Midcap Stocks by Sharekhan) में कहा कि निफ्टी 50 की कंपनियों में 44% कंपनियों ने कमाई के मामले में इसके अनुमान से बेहतर रिजल्ट जारी किया. वहीं, 36% कंपनियों ने अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किया. शेयरखान जितनी कंपनियों को कवर करती है उसका अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 61% रहा जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 52% था. मैनेजमेंट का कहना है डोमेस्टिक मांग मजबूत स्थिति में है आगे भी बने रहने की उम्मीद है.
वैल्युएशन के लिहाज से डिस्काउंट पर बाजार
वैल्युएशन की बात करें तो निफ्टी 50 की वैल्युएशन FY25 के EPS के मुकाबले 18 गुना है. इसे ही P/E मल्टीपल कहते हैं. निफ्टी के लिए लॉन्ग टर्म ऐवरेज प्राइस अर्निंग मल्टीपल के मुकाबले यह डिस्काउंट पर है. FY23-25 के बीच निफ्टी का औसत ग्रोथ (CAGR) 15-16% रहने की उम्मीद है.
शेयर बाजार का आउटलुक कैसा है?
कैलेंडर ईयर 2024 में इंटरेस्ट रेट में कटौती, चुनावी के बाद स्थिर सरकार और हेल्दी कॉर्पोरेट अर्निंग को देखते हुए भारतीय बाजार निवेश के लिहाज से काफी आकर्षक लग रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंकिंग, इंडस्ट्रियल एंड इंजीनियरिंग, ऑटो, फार्मा सेक्टर के लिए आउटलुक मजबूत है. वहीं, मेटल्स, केमिकल और कमोडिटीज पर ब्रोकरेज अंडरवेट है.
भारतीय बाजार के सामने क्या चुनौती है?
भारतीय बाजार के सामने चुनौती की बात करें तो ग्लोबल स्लोडाउन, लंबी अवधि तक हाई इंटरेस्ट रेट, जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण Crude Oil में अनिश्चितता, कंपनियों की कमाई पर किसी तरह का निगेटिव असर रिस्क के रूप में देखा जा रहा है. 2024 में लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे. बड़े फेरबदल की उम्मीद नहीं है लेकिन अगर परिस्थिति बदलती है तो बाजार पर इसका असर दिख सकता है.
Best Midcap Stocks
शेयरखान ने Q2 रिजल्ट के बाद मिडकैप कैटिगरी से कुल 11 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है जिसपर इसका भरोसा बना हुआ है. ये कंपनियां हैं Bharat Electronics, APL Apollo, Bharat Forge, Hindustan Aeronautics, Indian Hotels, PNB, Bank of India, BSE Ltd, Escorts, Sanofi India और LTIMindtree Ltd.
Best Midcap Stocks by sharekhan
Bharat Electronics Share Price Target- RS 160
APL Apollo Share Price Target- RS 2000
Bharat Forge Share Price Target
Hindustan Aeronautics Share Price Target
Indian Hotels Share Price Target- RS 492
PNB Share Price Target – RS 86
Bank of India Share Price Target
BSE Share Price Target
Escorts Share Price Target
Sanofi India Share Price Target- RS 9084
LTIMindtree Share Price Target- RS 5880
₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक
Aurobindo Pharma में होगी तगड़ी कमाई, इस साल 120% उछला; जानें टारगेट और Fundamentals
PSU स्टॉक NBCC में मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया 72% टारगेट; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक
लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)