बढ़ते टूरिज्म से Chalet Hotels Share में होगी तगड़ी कमाई, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Chalet Hotels Share Price Target

Chalet Hotels Share Price Target: कोरोना महामारी के बाद होटल एंड टूरिज्म में अच्छी तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा होटल इंडस्ट्री को बखूबी मिल रहा है. जाहिर है इससे कंपनियों की कमाई बढ़ेगी और निवेश करने वालों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से होटल इंडस्ट्री से Chalet Hotels को निवेशकों के लिए चुना है. इसके लिए टारगेट प्राइस को भी अपग्रेड किया गया है. यह शेयर 525 रुपए के स्तर पर है.

डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद- CEO

मीडिया हाउस सीएनबीसी से 29 अगस्त को बात करते हुए कंपनी के CEO संजय सेठी ने कहा कि कंपनी के लिए तीसरी और चौथी तिमाही मजबूत होती है. कम से कम अगले दो सालों के लिए ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है. Westin Hyderabad से रेवेन्यू आने लगा है.

Chalet Hotels Share Price History

टारगेट जानने से पहले जानते हैं कि इस स्टॉक ने कैसा प्रदर्शन किया है. एक महीने में इस शेयर में 10 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी, इस साल अब तक 51 फीसदी, एक साल में 63 फीसदी और तीन साल में 215 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Chalet Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Chalet Hotels ने अपनी स्ट्रैटिजी में बदलाव किया है. कंपनी का फोकस होटल रूम्स को बढ़ाने और ऑफिस रेंटल पोर्टफोलियो को मजबूत करने की तरफ है. FY23-27 के बीच कंपनी इसी रणनीति पर आगे बढ़ेगी. ब्रोकरेज का मानना है कि यह सही स्ट्रैटिजी है और FY23-26 के बीच कंपनी का EBITDA CAGR 18% रह सकता है. एबिटा मार्जिन 44-45% के करीब रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 603 रुपए से बढ़ाकर 652 रुपए कर दिया है.

Fundamental Analysis of Chalet Hotel Shares

Chalet Hotels के फंडामेंटल की बात करें तो FY2023 के आधार पर रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 12.9 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) 9.2 फीसदी, प्राइस अर्निग (P/E) 57.7 टाइम्स रहा, अर्निंग पर शेयर (EPS) 9.1 रुपए रहा, EV/EBITDA यानी एंटरप्राइज वैल्यु वर्सेज एबिटा 29.1 रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3 फिस्कल (FY24, FY25, FY26) में रिटर्न ऑन इक्विटी 16.3 फीसदी, 21.6 फीसदी और 20.5 फीसदी तक रह सकता है. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 11.7 फीसदी, 15 फीसदी और 15.6 फीसदी रह सकता है. अर्निंग पर शेयर 13.4 रुपए, 21.5 रुपए और 25.2 रुपए रह सकता है. प्राइस अर्निंग 39 टाइम्स, 24.3 टाइम्स और 20.7 टाइम्स रह सकता है. EV/EBITDA 21 टाइम्स, 15.6 टाइम्स और 13.7 टाइम्स रह सकता है. कुल मिलाकर FY2026 तक कंपनी के फंडामेंटल में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है.

Chalet Hotels का ग्रोथ आउटलुक दमदार है

FY2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 185.8 करोड़ रुपए रहा. नेट रेवेन्यू 1128.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 452.8 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 40.1 फीसदी रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3 फिस्कल (FY24, FY25, FY26) में रेवेन्यू 1394 करोड़, 1739 करोड़ और 1925 करोड़ रह सकता है. EBITDA 634 करोड़, 858 करोड़ और 970 करोड़ रुपए रह सकता है. एबिटा मार्जन 45.5 फीसदी, 49.3 फीसदी और 50.4 फीसदी रह सकता है. नेट प्रॉफिट 275 करोड़, 441 करोड़ और 517 करोड़ रुपए रह सकता है. FY2023 के आधार पर Chalet Hotels कुल 2634 रूम्स का संचालन करता है. FY2024 में यह 2940 रूम्स, FY2025 में 2940 रूम्स और FY2026 में 3080 रूम्स के संचालन की उम्मीद लेकर चल रहा है.

होटल इंडस्ट्री का डिमांड आउटलुक कैसा रहने की उम्मीद है?

रिपोर्ट के मुताबिक, होटल इंडस्ट्री इस समय upcycle में है. FY23-28 के बीच इसे जारी रहने का अनुमान है. Chalet Hotels इस अपसाइक का फायदा उठाने की पूरी तैयारी में है. जून 2023 के आधार पर इसके पास कुल कमरे 2802 हैं. FY26 तक इसे 3770 पर पहुंचाने का टारगेट है. यानी इसमें 35% का उछाल आएगा. 40% इंक्रीमेंटल रूम्स कंपनी के वर्तमान असेट्स में जोड़े जाएंगे. होटल इंडस्ट्री एक साइकिल में चलता है. इसके कारण कंपनी ने रेंटल पोर्टफोलियो पर ज्यादा फोकस किया है.

FY2024 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Chalet Hotels के मैनेजमेंट का कहना है कि FY2024 में जुलाई-सितंबर तिमाही कमजोर रहा. हालांकि, तीसरी और चौथी तिमाही मजबूत रहने का अनुमान है. G20, वनडे World Cup, वेडिंग सीजन का फायदा होटल को मिलेगा. 168 कमरों वाला Westin Hyderabad ऑपरेशनल हो गया है. इसकी ऑक्युपेंसी 100% है.

Mutual Funds, FII को कितना भरोसा है?

जून तिमाही के आधार पर म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है. सितंबर 2022 तिमाही में FII की हिस्सेदारी 1.82% थी. उसके बाद यह अगली तिमाही तिमाही मे बढ़कर 1.89%, 2.04% और जून तिमाही में 2.94 फीसदी हो गया. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.65 फीसदी पर स्थिर है. हालांकि, 32 फीसदी प्लेज किया हुआ है जो भी स्थिर है.

ICRA ने रेटिंग को अपग्रेड किया

ICRA ने इस कंपनी के लिए रेटिंग को ‘BBB+’ से अपग्रेड कर ‘A-’ और आउटलुक को ‘stable’ से अपग्रेड कर ‘positive’ कर दिया है. जून 2023 के आधार पर कंपनी पर टोटल कर्ज 2467 करोड़ रुपए है. FY19 में यह 1447 करोड़ रुपए था. कंपनी ने कहा कि एक्वीजिशन के कारण कर्ज बढ़ा है.

फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से चमकेगा Nitin Spinners Share, 30% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

54 देशों को बेडशीट निर्यात करने वाली Indo Count करेगी मालामाल, 3 महीने में 55% रिटर्न; जानें टारगेट

Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)