CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
CSB Bank Share Price Target 2025

CSB Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के 100 साल से ज्यादा पुराने सीएसबी बैंक को ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना है. यह शेयर इस समय अपने ऑल टाइम हाई पर है और 400 रुपए के स्तर पर है. साल 2023 में इस प्राइवेट बैंक के शेयर में 70% का उछाल आया है. अप्रैल 2023 में जब यह शेयर 250 रुपए के स्तर पर था, तब से ब्रोकरेज लगातार खरीदारी की सलाह दे रहा है. आइए जानते हैं कि इस स्टॉक का आउटलुक (Banking Stocks to BUY) कैसा है और आने वाले समय में शेयर का भाव कहां तक पहुंच सकता है.

बैंक के कामकाज में बड़ा बदलाव आया है

CSB Bank का साउथ इंडिया में मजबूत पैठ है. 2018 में टोरंटो आधारित फेयरफैक्स ग्रुप इस बैंक के नए प्रमोटर बने थे. उसके बाद से इस कामकाज में बड़ा बदलाव आया है. अब बैंक का फोकस ग्रोथ पर है. अग्रेसिव ब्रांच एक्सपैंशन किया जा रहा है. डिजिटाइजेशन और टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है. रीटेल सेगमेंट को मजबूत किया जा रहा है. बैंक का कैपिटल हेल्दी है. ग्रोथ के लिए अगले 1 साल के लिए कैपिटल रेज करने की जरूरत नहीं होगी. FY21-23 के बीच हर साल बैंक ने 100-100 ब्रांच खोले हैं.

CSB Bank Share Price Target

HDFC Securities अप्रैल 2023 से लगातार इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहा है. 4 दिसंबर को ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी. 380-388 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 340-346 रुपए के रेंज आने पर ADD करने की सलाह दी है. बेस केस का पहला टारगेट 417 रुपए और बुल केस का टारगेट 456 रुपए का दिया है. 2-3 तिमाही के लिए खरीद की सलाह है.

245 रुपए पर था शेयर तब से खरीदने की सलाह

इससे पहले ब्रोकरेज ने जून 2023 में इस शेयर में खरीद की सलाह दी थी. उस समय यह शेयर 270 रुपए पर था. 301 रुपए का पहला और 327 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया था. उससे पहले अप्रैल 2023 में इस शेयर में कवरेज की शुरुआत की गई थी. उस समय यह शेयर 245 रुपए के स्तर पर था. पहला टारगेट 270 रुपए और दूसरा टारगेट 295 रुपए का दिया गया था.

CSB Bank Share Price History

इस बैंक का शेयर 12 दिसंबर को 400 रुपए के स्तर पर था. ऑल टाइम हाई 410 रुपए और लो 52 वीक का लो 218 रुपए है. दिसंबर 2019 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 195 रुपए था. एक महीन में इस शेयर में 15 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी का उछाल आया है.

CSB Bank  Q2 Result Highlights

CSB Bank Q2 Results

FY24 की दूसरी तिमाही में बैंक (CSB Bank Share) ने हेल्दी प्रदर्शन दर्ज किया. सालाना आधार पर NII 6% ग्रोथ के साथ 344 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.84% रहा था. मैनेजमेंट ने कहा कि यह मार्जिन बॉटम आउट हो चुका है अब ग्रोथ आएगा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% उछाल के साथ 133 करोड़ रुपए रहा. लोन बुक में 27% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 22468 करोड़ रुपए रहा. गोल्ड लोन में 32% की तेजी रही. डिपॉजिट्स में 21% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 25438 करोड़ रुपए रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.73% रहा.

Q2 Result Highlights

मैनेजमेंट का मानना है कि क्रेडिट ग्रोथ सिस्टम के मुकाबले 50% तेजी से ग्रोथ करेगा. CASA रेशियो अगले कुछ सालों के लिए 30–33% रहने का अनुमान है. FY24 की दूसरी छमाही में इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. अगले कुछ तिमाही तक ऑपरेटिंग एक्सपेंस ज्यादा रहने की उम्मीद है. FY25 से यह स्टेबल होने की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म में GNPA/NNPA 2%/1% के रेंज में रहने की उम्मीद है. ROA 1.5–1.8% के रेंज में रहने की उम्मीद है. अगली कुछ तमाही में यह 2% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. अगले कुछ सालों तक हर साल 100 नए ब्रांच खोलने की योजना है.

लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए क्या स्ट्रैटिजी है?

CSB Bank ने “SBS 2030” को लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ की स्ट्रैटिजी बनाई है. इसका मतलब सस्टेन, बिल्ड एंड स्केल है. अगले 3 सालों में मैनेजमेंट का लक्ष्य 25% के CAGR ग्रोथ को मेंटेन करने की है. उसके बाद इसमें और सुधार होने की उम्मीद है क्योंकि टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, कलेक्शन एंड पेमेंट इकोसिस्टम में किए गए इन्वेस्टमेंट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 2030 तक बैंक के लोन बुक में रीटेल का योगदान 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

CSB Bank Share की वैल्युएशन लगातार सस्ती हो रही है

वैल्युएशन रेशियो की बात करें तो FY23 में P/E मल्टीपल 12.2 टाइम्स था. यह अगले दो सालों में घटकर 11.5 और 10.1 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. FY23 में BVPS यानी बुक वैल्यु पर शेयर 180.5 रुपए का था जो बढ़कर 213.8 और 253.2 रुपए पर पहुंचने का अनुमान है. FY23 में EPS यानी अर्निंग पर शेयर 31.5 रुपए था जो बढ़कर 33.3 रुपए और 38.2 रुपए पर पहुंचने का अनुमान है. FY23 में RoAE यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी 18.7% था. यह अगले दो सालों में 16.6% और 16.1% रहने की उम्मीद है.

India Shelter Finance IPO में ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, सस्ते में मिल रहा है यह शेयर

DLF Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 के लिए टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Axis Bank Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 में कहां तक पहुंच सकता है स्टॉक का भाव

Best Midcap Stocks: रिजल्ट के बाद मिडकैप के इन स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज; टारगेट समेत पूरी डीटेल

₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस

Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)