Cyient DLM Share Price: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी साएंट लिमिटेड की स्थापना 1993 में हुई थी. यह कंपनी डिजाइन आधारित मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन देती है. कंपनी के पास 22 सालों का तजुर्बा है. यह कंपनी ग्लोबल OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर के लिए सप्लायर का काम करती है जो एयरोस्पेस एंड डिफेंस में काम करती है. 17 फरवरी के आधार पर यह शेयर 785 रुपए (Cyient DLM Share Price Today) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने इसे मजबूत फंडामेंटल के कारण खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.
Table of Contents
Cyient DLM Q3 Results
23 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट (Q3 Results) जारी किया था. Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 49.7% उछाल के साथ 321 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 42.7% उछाल के साथ 29.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 222.6% उछाल के साथ 18.4 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 9.2% रहा और प्रॉफिट मार्जिन 308 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 5.7% रहा. एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेगमेंट का रेवेन्यू शानदार रहा. ऑर्डर बैकलॉग 2295 करोड़ रुपए है. तीसरी तिमाही में कंपनी को 41.8 मिलियन डॉलर का फ्रेश ऑर्डर मिला.
Cyient DLM Share Price Target Motilal Oswal
Q3 Results के बाद ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने भी इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 830 रुपए का टारगेट दिया है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि एयरोस्पेस एंड डिफेंस वर्टिकल से अच्छा ट्रैक्शन मिल रहा है. मैनेजमेंट का मानना है कि अगली तिमाही से मार्जिन बेहतर होगा और यह शॉर्ट टर्म में 10-10.5% का और लॉन्ग टर्म में 11-12% तक पहुंच सकता है. एग्जीक्यूशन पर फोकस है जिसके कारण वर्किंग कैपिटल डेज में कमी आएगी.FY23-26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू//EBITDA/नेट प्रॉफिट 41%/44%/ 81% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है.
Cyient DLM Share Price Target
HDFC Securities ने फंडामेंटल आधार पर इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. 768-784 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 687-701 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह दी है. अगली दो तीन तिमाही के लिहाज से 845 रुपए का पहला और 905 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 833 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 15 फरवरी को कंपनी ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
265 रुपए पर जुलाई 2023 में आया था IPO
साएंट लिमिटेड ने इस हफ्ते कोई रिटर्न नहीं दिया. दो हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, इस साल अब तक 17 फीसदी और छह महीने में करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. जुलाई 2023 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 265 रुपए था. 403 रुपए पर निफ्टी पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. यही इसका न्यूनतम स्तर है.
मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न
मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट
बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)