DCB Bank Share Price Target: डीसीबी बैंक एक न्यू जेनरेशन प्राइवेट बैंक है जो अपने कस्टमर्स को कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. यह लिमिटेड कैटिगरी में मार्गेज लेंडिंग भी करता है. टोटल लोन बुक का 44% मार्गेज लेंडिंग से आता है. एग्रीकल्चर लोन का शेयर 23% है. सितंबर 2023 के आधार पर लोन बुक 37276 करोड़ रुपए है. यह शेयर 18 दिसंबर के आधार पर 135 रुपए (Stocks to BUY) पर है.
Table of Contents
6-12 महीने के लिहाज से खरीदें यह स्टॉक
ICICI Direct ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इस स्टॉक में 6-12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं. बैंक का फोकस अब LAP यानी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या मार्गेट लेंडिंग पर बढ़ रहा है. कोरोना टाइम पर LAP पर फोकस घटाया गया था. मैनेजमेंट ने FY25-26 के बीच क्रेडिट ग्रोथ 17-18% रहने की उम्मीद है. मार्जिन 3.65-3.75% के दायरे में रहने की उम्मीद है.
DCB Bank Share Price Target
बैंक के प्रमोटर AKFED ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपए के कैपिटल इंफ्यूजन का प्रस्ताव दिया है जिससे कैपिटल पोजिशन में सुधार होगा. यह फ्यूचर ग्रोथ को भी सपोर्ट करेगा. यह शेयर (RS 130) FY25 के एस्टीमेटेड बुक वैल्यु (ABV) के आधार पर 0.8 टाइम्स पर ट्रेड कर रहा है. यह आकर्षक वैल्युएशन पर है. ऐसे में अगले 6-12 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने 165 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट FY25 के बुक वैल्यु का 1 टाइम रखा गया है. यह टारगेट करीब 25% ज्यादा है.
DCB Bank Share Price History
18 दिसंबर को यह शेयर 135 रुपए के स्तर पर था. 52 वीक का हाई 141 रुपए और लो 96 रुपए है. इसका ऑल टाइम हाई 245 रुपए है जो इसने 25 जून 2019 को बनाया था. एक महीने में इस शेयर में 19 फीसदी और तीन महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.
DCB Bank Share में म्यूचुअल फंड का बड़ा निवेश
सितंबर तिमाही के आधार पर प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 14.81 फीसदी पर स्थिर रहा. FII की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 12.3 फीसदी से बढ़कर 12.74 फीसदी हो गया. DII की हिस्सेदारी 39.78 फीसदी से घटकर 38.99 फीसदी पर आ गया. इस कैटिगरी में म्यूचअल फंड ने अपना हिस्सा 27.50 फीसदी से घटाकर 27.24 फीसदी कर दिया है. 14 MF स्कीम का पैसा लगा है.
51.74% हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के पास
DCB Bank के 439 ब्रांच हैं जो 20 स्टेट्स और 2 यूनियन टेरिटरी में है. FII, DII मिलाकर 51.74% हिस्सेदारी रखते हैं. टाटा MF के पास 5.20%, HDFC फंड के पास 4.47% और DSP फंड के पास 4.22% और इंडिया एडवांटेज फंड के पास 4% हिस्सेदारी है. यह बैंक मार्गेज लेंडिंग के अलावा MSME/SME, एग्रीकल्चर और गोल्ड लोन देता है.
Muthoot Microfin IPO: 18-20 दिसंबर के बीच निवेश का मौका, पीयर्स के मुकाबले सस्ता है इश्यू प्राइस
DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल
Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल
Subros Share लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त! सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले
CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)