Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस

MoneyNFO

Stock Market
Puravankara Share Price Target 2025

Puravankara Share Price Target: रियल्टी स्टॉक्स में काफी एक्शन देखा जा रहा है. Nifty Realty Index का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. साल 2023 में इस इंडेक्स में करीब 78% का बंपर उछाल आया है. 2024 में इंटरेस्ट रेट कट साइकिल की शुरुआत होगी जिससे इस सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से Puravankara Share को पोर्टफोलियो (Stocks to BUY) का हिस्सा बनाया जा सकता है. 2023 में इसने 110% रिटर्न दिया है. जानते हैं इसका आउटलुक और फंडामेंटल कैसा है.

Real Estate सेक्टर का आउटलुक कैसा रहेगा?

Puravankara Ltd का आउटलुक, फंडामेंटल ऐनालिसिस, पास्ट परफॉर्मेंस और शेयर प्राइस टारगेट जानने से पहले इस सेक्टर के आउटलुक को समझते हैं. मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए डिमांड मजबूत बने रहने की उम्मीद है. मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और इंडस्ट्री का स्ट्रक्चर इसे सपोर्ट कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि जिन कंपनियों के लिए pre-sales डेटा मजबूत है और कर्ज का बोझ कम है, उनका प्रदर्शन और आउटलुक बेहतर है. इस सेक्टर में अभी अपट्रेंड देखा जा रहा है.

Puravankara Share

Puravankara Share Price History

Puravankara Share 15 दिसंबर को 192 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 205 रुपए है जो इसने 12 दिसंबर को बनाया था. एक महीने में इस शेयर में 20 फीसदी, तीन महीने में 74 फीसदी, छह महीने में 111 फीसदी और इस साल अब तक 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपए के करीब है.

11msf का प्रोजेक्ट लॉन्च पाइपलाइन मजबूत

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि Puravankara Share राइट सेक्टर, राइट क्वॉलिटी और राइट वैल्युएशन पर मिल रहा है. हाल ही में मैनेजमेंट से ब्रोकरेज की मुलाकात हुई थी. कंपनी का फोकस अब वेस्टर्न इंडिया जैसे मुंबई, पुणे जैसे शहरों पर है. कंपनी को मुंबई में दो सोसायटी के रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है जिससे 1500 करोड़ का रेवेन्यू विजिबिलिटी बनता है. अगले 3 सालों में वेस्टर्न इंडिया से 50% रेवेन्यू आएगा. 11 मिलियन स्क्वॉयर फुट का लॉन्च पाइपलाइन मजबूत है.

Puravankara Share Price Target

ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर इस समय 192 रुपए के स्तर पर है. वर्तमान स्तर से 25% अपसाइड की उम्मीद जताई जा रही है. इस आधार पर यह शेयर 220-225 रुपए तक जा सकता है. 16 नवंबर को जब यह शेयर 160 रुपए पर था तब 25% अपसाइड का अनुमान जताया गया था. 16 अक्टूबर को जब यह शेयर 133 रुपए पर था तब भी 25% अपसाइड का अनुमान लगाया गया था.

मैनेजमेंट ने ग्रोथ का क्या प्लान बताया है?

ब्रोकरेज ने कहा कि उसका इस स्टॉक को लेकर व्यू पॉजिटिव है. अगले 3 सालों में वेस्टर्न रीजन से रेवन्यू में 50% योगदान की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन का अनुमान 30% रखा गया है. FY26 में 160 करोड़ रुपए Annuity के रूप में आने की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म में पोर्टफोलियो में 10% Annuity का टारगेट रखा गया है. 1000 करोड़ रुपए बिजनेस डेवलपमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे.

पीयर्स के मुकाबले कितना सस्ता है Puravankara Share

पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन की बात करें तो FY24 की अनुमानित कमाई (EPS) के आधार पर पूर्वांकरा लिमिटेड का शेयर 23.8 टाइम्स (P/E) पर कारोबार कर रहा है. Oberoi Realty 24.3, Macrotech 47 और DLF 68 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल पर है. FY25 में Puravankara 18.4 के P/E पर आने की उम्मीद है. पूर्वांकरा बुक वैल्यु के मुकाबले 2.3 टाइम्स, ओबराय 3.3 टाइम्स, मैक्रोटेक 5.3 टाइम्स और DLF 4.2 टाइम्स पर कारोबार कर रहा है.

Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल

Subros Share लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त! सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल

CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट

India Shelter Finance IPO में ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, सस्ते में मिल रहा है यह शेयर

DLF Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 के लिए टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Axis Bank Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 में कहां तक पहुंच सकता है स्टॉक का भाव

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)