Tata Power share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल

MoneyNFO

Stock Market
Tata Power share Price Target 2025

Tata Power share Price Target 2025: जब किसी देश का विकास होता है तो पावर की डिमांड और कंजप्शन में उछाल आता है. ऐसे में यह एक ऐसा सेक्टर है जो ग्रोथ की थीम के साथ आगे बढ़ता है. भारत में भी पावर सेक्टर बूम कर रहा है. सरकार ने FY2031-32 के लिहाज से 80GW का थर्मल पावर और 321GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है. स्ट्रैटिजिक लिहाज से टाटा पावर एक अच्छा स्टॉक (Stocks to BUY) है जो दोनों सेगमेंट में है. अभी यह शेयर 330 रुपए (Tata Power share Price Today) के स्तर पर है.

लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है Tata Power share?

अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो टाटा पावर को पोर्टफोलियो में रखने का विचार कर सकते हैं. कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. टाटा ग्रुप का भरोसा जुड़ा हुआ है और मैनेजमेंट ने भी अग्रेसिव गाइडेंस जारी किया है. ऐनालिस्ट मीटिंग के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. आइए जानते हैं कि कंपनी का फंडामेंटल और आउटलुक कैसा है और ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.

3 सालों में रेवेन्यू और प्रॉफिट डबल करने का प्लान

रिन्यूएबल एनर्जी आने वाला कल है. टाटा पावर का RE को लेकर अग्रेसिव प्लान है. मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी हर साल 1.5-2 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार करेगी. 2030 तक कंपनी का लक्ष्य अपने पावर पोर्टफोलियो में क्लीन एनर्जी की हिस्सेदारी 70% तक बढ़ाने की है. अगले 3 सालों के लिए अग्रेसिव ग्रोथ का टारगेट रखा गया है. FY27 तक रेवन्यू, प्रॉफिट और EBITDA को डबल करने का लक्ष्य रखा गया है. FY27 में कंपनी का लक्ष्य 90% प्रॉफिट कोर बिजनेस से जेनरेट करने की है. FY23 में यह 40% था.

रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अग्रेसिव प्लान

कंपनी का फोकस अब रिन्यूएबल एनर्जी पर है. इसके अलावा पावर ट्रांसमिशन एक्सपैंशन का भी फायदा मिलेगा. वर्तमान में शेयर का भाव 330 रुपए है. यह FY2025/FY2026 की अनुमानित बुक वैल्यु के मुकाबले 2.8x/2.4x पर है. इसे P/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु मल्टीपल कहते हैं.

Tata Power share Price Target

Sharekhan ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. नया टारगेट प्राइस 390 रुपए का दिया है. पुराना टारगेट 285 रुपए का था. अभी यह शेयर 330 रुपए पर है. इसने 342 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. 52 वीक का लो 182 रुपए है. साल 2023 में इस शेयर ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 साल का रिटर्न 350 फीसदी के करीब है.

Mutual Funds और FII का बढ़ा भरोसा

विदेशी निवेशक और घरेलू इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने भी इस स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 16.01 फीसदी है जो जून तिमाही में 14.92 फीसदी थी. इसमें Mutual Funds की हिस्सेदारी 3.05% से बढ़कर 3.97% पर पहुंच गई है. 37 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा इस कंपनी में लगा हुआ है. सितंबर तिमाही में FII की हिस्सेदारी 10 फीसदी हो गई जो जून तिमाही में 9.75% थी.

Subros Share लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त! सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल

CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट

India Shelter Finance IPO में ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, सस्ते में मिल रहा है यह शेयर

DLF Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 के लिए टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Axis Bank Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 में कहां तक पहुंच सकता है स्टॉक का भाव

Best Midcap Stocks: रिजल्ट के बाद मिडकैप के इन स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज; टारगेट समेत पूरी डीटेल

₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस

Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)