DLF Share Price Target: रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q3 में कंपनी का मुनाफा 15 साल में किसी एक तिमाही का सबसे ज्यादा रहा. प्री-सेल्स ऑल टाइम हाई रही. 1000 करोड़ से अधिक का फ्री कैश फ्लो जेनरेट हुआ. प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार है. कुल मिलाकर कंपनी ने ब्लॉकबस्टर रिजल्ट जारी किया है. यह शेयर 755 रुपए (DLF Share Price NSE) पर है. ब्रोकरेज ने अग्रेसिव टारगेट (Realty Stocks to BUY) दिया है.
Table of Contents
Q3 में रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग रही
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q3 की सेल्स बुकिंग (DLF Results) रिकॉर्ड 9047 करोड़ रुपए रही. FY24 के पहले 9 महीनों में सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर डबल से ज्यादा होकर 13316 करोड़ रुपए रही. FY23 के पहले नौ महीनों में यह 6599 करोड़ रुपए थी. FY23 में कुल सेल्स बुकिंग 15000 करोड़ रुपए थी. इस फिस्कल में बुकिंग का आंकड़ा FY23 के मुकाबले न्यू हाई पर पहुंच जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Q3 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा, JSW Steel Share में आगे क्या करें निवेशक?
3 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए जो पूरी तरह बिक गए
Q3 में कंपनी ने DLF ने 1113 लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री 7200 करोड़ रुपए में की जिसके कारण सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड हाई रही. इसके अलावा तीसरी तिमाही में 3 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए. इनमें दो गुरुग्राम में और एक पंचकुला में है. इन प्रोजेक्ट्स का डेवलपिंग एरिया 5 मिलियन स्क्वॉयर फुट है. कंपनी ने कहा कि डिमांड मजबूत है और गुरुग्राम के दोनों प्रोजेक्ट पूरी तरह सोल्ड आउट हैं. ऐसे में FY24 के लिए फुल ईयर गाइडेंस आसानी से पार हो जाएगा. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 27 फीसदी के उछाल के साथ 656 करोड़ रुपए रहा. कुल इनकम 1644 करोड़ रुपए रही.
DLF Share Price Target
DLF Share 27 जनवरी के आधार पर 755 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने इस स्तर से 20-22% अपसाइड का अनुमान जताया है. Nuvama ने खरीद की सलाह और टारगेट प्राइस 992 रुपए से बढ़ाकर 1021 रुपए कर दिया है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग और 770 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने खरीद की सलाह और 875 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के टारगेट 35 फीसदी तक ज्यादा हैं.
DLF Share ब्रोकरेज का टॉप पिक
इतने अग्रेसिव टारगेट को लेकर नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हाउसिंग डिमांड आउटलुक दमदार है. ऐसे में कंपनी का प्री-सेल्स डेटा मजबूत बने रहने की उम्मीद है. FY25 में कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है, जहां प्री-सेल्स दमदार रहने का अनुमान है. FY25 में कंपनी 10 मिलियन स्क्वॉयर फुट एरिया पर न्यू प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकती है. इसके लिए अनुमानित प्री-सेल्स आंकड़ा 32000 करोड़ रुपए रह सकता है. DLF ब्रोकरेज के लिए रियल्टी सेगमेंट का टॉप पिक है.
DLF Share Price History
27 जनवरी के आधार पर DLF का शेयर 755 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 815 रुपए है जो इसने 15 जनवरी 2024 को बनाया था. ऑल टाइम हाई 1225 रुपए का है जो इसने 14 जनवरी 2008 को बनाया था. 2023 में इस स्टॉक ने 14 मार्च को 335 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले यह 125 फीसदी उछल चुका है. तीन साल का रिटर्न 180 फीसदी है.
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान
Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)