DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल

moneynfo.com

Stock Market
DOMS Industries IPO Details

DOMS Industries IPO: आईपीओ का सीजन चल रहा है. डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को खुल रहा है और 15 दिसंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. 20 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 750-790 रुपए का रखा गया है. यह कंपनी स्टेशनरी एंड आर्ट प्रोडक्ट्स बनाती है और बेचती है. ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने इस आईपीओ (IPO) में सब्सक्राइब की सलाह दी है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

DOMS Industries क्या करती है?

डोम्स इंडस्ट्रीज की स्थापना साल 2006 में हुई थी. यह वाइड रेंज ऑफ स्टेशनरी एंड आर्ट प्रोडक्ट बनाती और बेचती है और इसका कारोबार 45 देशों में फैला हुआ है. यह कंपनी ‘DOMS’, ‘C3’, ‘Amariz’, और ‘Fixyfix’ जैसे ब्रांड नामों से ये प्रोडक्ट देश और विदेश में बेचती है. ब्रांडेड स्टेशनरी एंड आर्ट प्रोडक्ट्स मार्केट में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. FY23 में वैल्यु के आधार पर इसका मार्केट शेयर 12% रहा था.

DOMS Industries IPO Updates

1200 करोड़ का है यह आईपीओ

DOMS Industries IPO का कुल साइज 1200 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 350 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल 850 करोड़ रुपए का है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को जो पैसे मिलेंगे उसका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी के एक्सपैंशन में किया जाएगा. कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वाटर कलर पेन, मेकर्स और हाइलाइटर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के एक्सपैंशन पर फोकस करेगी.

DOMS Industries IPO Valuation

DOMS Industries IPO Details

यह आईपीओ 13 दिसंबर को निवेशकों के लिए खुल रहा है और 15 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. 1200 करोड़ का आईपीओ है. इश्यू प्राइस 750-790 रुपए का है. 18 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा और 20 दिसंबर को लिस्टिंग होगी. 18 शेयर का एक लॉट होगा जिसकी वैल्यु 14220 रुपए बनती है. रीटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट खरीद सकते हैं. रीटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और QIB के लिए 75% सुरक्षित रखा गया है.

इस आईपीओ में क्यों करना चाहिए निवेश?

ब्रांडेड स्टेशनरी एंड आर्ट प्रोडक्ट कैटिगरी में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट प्लेयर है. ब्रांड मजबूत है. कंपनी हाई क्वॉलिटी, इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाती है. मैन्युफैक्चरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत है और कंपनी बैकवॉर्ड इंटीग्रेशन पर फोकस कर रही है. मजबूत मल्टी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. पैन इंडिया प्रजेंस है. FILA के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है, जिसकी मदद से ग्लोबल मार्केट एक्सेस मिलता है.

DOMS Industries Details

वैल्युएशन के लिहाज से कैसा है DOMS Industries IPO?

ब्रोकरेज ने कहा कि यह अपने सेगमेंट की मार्केट लीडिंग कंपनी में एक है. कंपनी का फोकस R&D, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, बैकवॉर्ड इंटीग्रेशन मैन्युफैक्चरिंग और पैन इंडिया प्रजेंस पर है. FILA ब्रांड के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप का बहुत फायदा मिल रहा है. ग्लोबल प्रजेंस का सपोर्ट मिल रहा है. FY20-23 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट का औसत ग्रोथ यानी CAGR ग्रोथ 23% / 42% रहा. FY23 की कमाई (EPS) के मुकाबले यह इश्यू प्राइस 46 गुना (P/E) है. FY24 की पहली छमाही के कमाई के आधार पर यह इश्यू प्राइस 33 गुना (P/E) है. यह वैल्युएशन उचित नजर आ रहा है और निवेशकों को SUBSCRIBE की सलाह दी गई है.

CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट

India Shelter Finance IPO में ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, सस्ते में मिल रहा है यह शेयर

DLF Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 के लिए टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Axis Bank Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 में कहां तक पहुंच सकता है स्टॉक का भाव

Best Midcap Stocks: रिजल्ट के बाद मिडकैप के इन स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज; टारगेट समेत पूरी डीटेल

₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस

Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)