Engineers India 3 महीने में करेगा धमाल, जानें कहां तक पहुंचेगा भाव; 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल

MoneyNFO

Stock Market
Engineers India Share Price Today

Engineers India Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंजीनियर्स इंडिया के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने तीन महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 160 रुपए (Engineers India Share Price Today) के स्तर पर है. इस समय PSU Stocks में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. इस साल के शुरू से ही पीएसयू स्टॉक्स में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. कई सरकारी कंपनियां जो सालों से अंडर परफॉर्म कर रही थीं, अब वहां जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कंसोलिडेशन जितना लंबा होगा, रैली भी उतनी बड़ी होगी.

Engineers India Share Price Target

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Engineers India Share को 159-164 रुपए के रेंज में खरीदना है. 188 रुपए का टारगटे और 147 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस 15% ज्यादा है. 5 सितंबर को यह शेयर 162 रुपए पर था. कारोबार के दौरान इसने 167.30 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है.

Engineers India Share Price History

Engineers India Share के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में 4 फीसदी, एक महीने में 10.3 फीसदी, तीन महीने में 49 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी, इस साल अब तक 105 फीसदी, एक साल में 125 फीसदी और तीन साल में 142 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने मई के दूसरे हफ्ते में 100 रुपए का स्तर पार किया. उसके बाद बीते पांच महीनों में जबरदस्त रैली रही है.

ऑर्डर बुक 8102 करोड़ रुपए का

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 1265.2 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर सिक्योर्ड किया. जून 2023 के आधार पर कुल ऑर्डर 8102.5 करोड़ रुपए का है. कुल ऑर्डर बुक में 61% कंसल्टेंसी से और 39% ट्रंकी वर्टिकल से है. कंसल्टेंसी वर्टिकल का शेयर लगातार बढ़ रहा है.

Engineers India करती क्या है?

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और EPC का काम करती है. यह मुख्य रूप से पेट्रोकेमिकल और हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट्स को लेकर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंसट्रक्शन सर्विस देती है. ऑयल एंड गैस सेक्टर में इसका बड़ा नाम है. यह ऑयल एंड गैस कंपनियों के लिए प्रोसेसिंग, रिफाइनिंग, पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स में मदद करती है. पब्लिक सेक्टर की जितनी बड़ी कंपनियां है, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड उनका पार्टनर है

Engineers India is Debt free?

मार्च 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 7695 करोड़ रुपए का है. मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 2-3 सालों में कंपनी के ऑर्डर बुक में 4000-5000 करोड़ रुपए ऐड होंगे. कंपनी को हाई वैल्यु प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. कंपनी पर जीरो कर्ज है, असेट लाइट मॉडल है जिसके कारण कंपनी को दमदार मुनाफा हो रहा है. इसके कारण यह कंपनी तगड़ा डिविडेंड भी देती है. ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में भी कंपनी की दिलचस्पी बढ़ रही है, जिसके कारण आने वाले समय में हाई वैल्यु प्रोजेक्ट्स मिलने के बड़े आसार हैं.

Engineers India को इस फिस्कल जबरदस्त ऑर्डर की उम्मीद

कंपनी के आउटलुक की बात करें तो ऑर्डर का इन्फ्लो अच्छा है. FY2022 में कंपनी को 1687 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. FY2023 में यह 4708 करोड़ रुपए का था. मैनेजमेंट ने जो गाइडेंस जारी किया है उसके मुताबिक, FY2024 में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है. अगले पांच सालों के लिए हाइड्रोकार्बन बिजनेस कंपनी के ग्रोथ के लिए अहम होगा. यहां से कंपनी को हाई वैल्यु ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी का फोकस ऑयल एंड गैस सेक्टर पर बना रहेगा जो इसका स्ट्रेंथ है और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में नई संभावनाएं भी बन रही हैं.

Engineers India Results FY2023

वित्त वर्ष 2022-23 में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की नेट सेल्स 3330 करोड़ रुपए रही. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 445 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रॉफिट 346 करोड़ रुपए का रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 6.16 रुपए का रहा. पूरे वित्त वर्ष का डिविडेंड पेआउट 49 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें

PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल

IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला

ISRO के लिए काम करने वाली MTAR Technologies का फंडामेटल कैसा है? जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

₹100 से सस्ता MRPL Share भरेगा आपकी जेब, 6 महीने में दिया 90% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

HBL Power Systems 6 महीने में कर सकता है मालामाल, 3 महीने में दिया 150% रिटर्न; जानें टारगेट

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)