IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला

MoneyNFO

Stock Market
IDFC First Bank Share Price new Target

IDFC First Bank Share Price Target: रीटेल निवेशकों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर डार्लिंग माना जाता है. 5 सितंबर को यह शेयर 99 रुपए (IDFC First Bank Share Price Today) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मार्च 2023 में यह शेयर 52-53 रुपए पर था. उसके बाद से जो रैली की शुरुआत हुई है वह लगातार जारी है. इस दौरान शेयर में 80 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. बीते 11 हफ्ते से लगातार यह स्टॉक तेजी के साथ बंद हो रहा है.

IDFC First Bank Share Price History

5 सितंबर के क्लोजिंग के आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो IDFC First Bank Share ने एक हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में करीब 13 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 73 फीसदी, मार्च के मुकाबले 85 फीसदी, इस साल अब तक 67 फीसदी, एक साल में 102 फीसदी और तीन साल में 210 फीसदी का रिटर्न दिया है.

IDFC First Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इस बैंक के लिए अपने टारगेट को बढ़ाया है. इस बैंक के लिए ट्रिपल डिजिट में टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने 95 रुपए के पुराने टारगेट को अपग्रेड कर 105 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने ADD की रेटिंग दी है. मतलब, पुरान निवेशकों इसमें ऐड कर सकते हैं. नए निवेशकों के इस स्तर पर पोजिशन नहीं बनाना है.

ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया टारगेट प्राइस?

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद है, जबकि RoA यानी रिटर्न ऑन असेट्स में जबरदस्त सुधार की उम्मीद है. इसका ग्रोथ आउटलुक बेहद शानदार है. FY23-FY25 के बीच बैंक का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी से ज्यादा दर से बढ़ने की उम्मीद है.

IDFC लिमिटेड के मर्जर का भी मिलेगा लाभ

अपने पीयर्स में यह बेस्ट परफॉर्म करने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन और रिटर्न ऑन असेट्स पीक पर चल रहा है. ग्रोथ मॉडरेट होने की उम्माीद है. ऐसे में IDFC फर्स्ट बैंक का विजिबिलिटी और ग्रोथ बेहतर रहने के लिए तैयार है. FY24 में तीन रेटिंग एजेंसियों ने IDFC First Bank Share की रेटिंग में सुधार किया है. इसके अलावा पैरेंट कंपनी IDFC Limited का इसमें मर्जर भी किया जाएगा.

दिग्गज विदेशी निवेशक GQG PARTNERS ने खरीदी हिस्सेदारी

हाल ही में कंपनी में दिग्गज ग्लोबल निवेशक ने हिस्सेदारी खरीदी है. GQG PARTNERS ने इस बैंक के 17 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 89 रुपए की दर से डील हुई है और यह खरीदारी करीब 1527 करोड़ रुपए की होती है. Cloverdell Investment ने करीब 27.8 करोड़ शेयर की बिकवाली भी की है. यह बिकवाली करीब 2480 करोड़ रुपए की होती है. 7 साल के बाद इस स्टॉक में बल्क डील हुआ है.

IDFC First Bank Shareholding Summary

जून तिमाही के आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में प्रमोटर की हिस्सेदारी 39.93 फीसदी पर स्थिर रहा. FII की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 19.31 फीसदी से बढ़कर 20.85 फीसदी हो गया. इसमें GQG PARTNERS की तरफ से खरीदी गई हिस्सेदारी शामिल नहीं है. DII की हिस्सेदारी 11.69 फीसदी पर स्थिर रहा. इसमें म्यूचअल फंड की हिस्सेदारी 2.72 फीसदी से बढ़कर 2.78 फीसदी हो गया.

एडवांस ग्रोथ 23-25% रहा

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट के ऐलान के बाद IDFC First Bank मैनेजमेंट की तरफ से जो कॉन्फ्रेंस कॉल किया गया था उसके मुताबिक, एडवांस का ग्रोथ 23-25% रहा. RoA यानी रिटर्न ऑन असेट्स लगातार सुधर रहा है. FY23 के मुकाबले FY24 बेहतर होगा और इसके मुकाबले FY25 बेहतर रहने की उम्मीद है. जून तिमाही के लिए क्रेडिट कॉस्ट 1.16% था और इस फिस्कल के लिए यही रहने का अनुमान है.

5 सालों में 4 गुना बढ़ा डिपॉजिट्स

बैलेंसशीट में सालाना आधार पर 24% का ग्रोथ दर्ज किया गया. डिपॉजिट्स में बंपर सुधार आया है. दिसंबर 2018 में यह 380 बिलियन यानी 38000 करोड़ रुपए था. यह बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. 77% डिपॉजिट्स रीटेल सेगमेंट से और 23% होलसेल सेगमेंट से है. मैनेजमेंट ने कहा कि अगले 2-3 सालों में हाई कॉस्ट बारोइंग में बड़ी गिरावट आएगी. मार्जिन इसी स्तर पर बने रहने की उम्मीद है.

मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

6 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा Jamna Auto Share, बंपर रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट

बढ़ते टूरिज्म से Chalet Hotels Share में होगी तगड़ी कमाई, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

बॉल बेयरिंग बनाने वाली कंपनी SKF India में मिलेगा 25% का बंपर रिटर्न, फंडामेंटल्स समेत जानें टारगेट प्राइस

Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)