6 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा Jamna Auto Share, बंपर रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Jamna Auto Share Price Target

Jamna Auto Share Price Target: गाड़ियों के लिए सस्पेंशन बनाने वाली कंपनी जमना ऑटो के शेयरों (Jamna Auto Shares) में अच्छी तेजी देखी जा रही है. 30 अगस्त को यह शेयर 115 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. यह देश की लीडिंग ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर (OEM) है और इस सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर रखती है. 15 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक में 6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है.

कमर्शियल व्हीकल के लिए सस्पेंशन बनाती है Jamna Auto

यह कंपनी मुख्य रूप से मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCV) के लिए पाराबोलिक सस्पेंशन और लीफ बनाती है. पूरे देश में इसके 10 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इसकी सालाना क्षमता 3 लाख मिट्रिक टन है. यह कंपनी एग्रीकल्चर में प्रयुक्त होने वाली इक्विपमेंट्स भी बनाती है. 65 सालों का अनुभव है. सस्पेंशन मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में इसका ग्लोबल नाम है. स्प्रिंग बनाने वाली कंपनियों में यह इकलौती है जिसका अपना रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर है.

Jamna Auto Share Price Target

ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए छह महीने के लिहाज से 135 रुपए का टारगेट दिया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है और यह 116 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने जब खरीदारी की सलाह दी थी तब 108 रुपए पर शेयर था. ऐसे में निवेशक गिरावट का इंतजार कर सकते हैं. पिछले प्रदर्शन की बात करें तो तीन महीने में इस स्टॉक ने 17 फीसदी, इस साल अब तक करीब 12 फीसदी, एक साल में कोई रिटर्न नहीं और 3 साल में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Mutual Funds और FII का निवेश घटा है

Mutual Funds की हिस्सेदारी जून तिमाही में 14.07 फीसदी रही जो मार्च तिमाही में 14.25 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 13.61 फीसदी थी. FII ने अपना निवेश घटाया है. मार्च तिमाही में विदेशी निवेशकों के पास 6.24 फीसदी हिस्सेदारी थी जो जून तिमाही में घटकर 3.29 फीसदी पर आ गई. दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 6.47 फीसदी थी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है और यह जून 2021 से ही स्थिर है. प्रमोटर्स ने अपने हिस्से में 3.8 फीसदी प्लेज किया है.

दिग्गज ऑटो कंपनियां हैं कस्टमर

FY23 में कंपनी के प्रोडक्ट मिक्स की बात करें तो पुराने प्रोडक्ट्स 56 फीसदी और 44 फीसदी नए प्रोडक्ट्स रहे. कंपनी के कस्टमर में महिंद्रा, अशोक लीलैंड, फोर्ड, GM, आईसूजू, रिनॉल्ट डस्टर, एस्कॉर्ट्स, टाटा मोटर्स, वॉल्वो जैसे नाम शामिल हैं. मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की मांग में अच्छी तेजी आई है. FY23 में कुल 3.6 लाख यूनिट वाहन बेचे गए जो FY20 में 2.25 लाख था. इस वित्त वर्ष में 4 लाख वाहन बिकने की उम्मीद है. इस स्पेस में जमना ऑटो सस्पेंशन प्रोवाइड करने वाली दिग्गज कंपनी है जिसे काफी फायदा मिलेगा.

सेल्स और निर्यात में तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY23-25 के बीच कंपनी का औसत सेल्स ग्रोथ 15.1 फीसदी रहने की उम्मीद है. पाराबोलिक स्प्रिंग की बिक्री बढ़ने और निर्यात में तेजी से कंपनी के मार्जिन में सुधार आएगा और FY25 में EBITDA मार्जिन 13.56 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. कंपनी को इस बात का भरोसा है कि निर्यात बढ़ाने से फायदा होगा.

अगले 2 सालों के लिए अग्रेसिव लक्ष्य

कंपनी ने अगले 2 सालों के लिए अग्रेसिव लक्ष्य रखा है. कंपनी अब 50 फीसदी रेवेन्यू नए प्रोडक्ट से और 50 फीसदी रेवेन्यू नए मार्केट से लाने पर फोकस कर रही है. नए प्रोडक्ट का रेवेन्यू में शेयर बढ़ रहा है. FY23 में यह 44 फीसदी था जो जून तिमाही में बढ़कर 48 फीसदी पर पहुंच गया है. FY27 तक कंपनी RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड को 50 फीसदी पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा 50 फीसदी डिविडेंड पे-आउट का भी प्लान है.

Fundamental Analysis of Jamna Auto Industries

FY23 में अर्निंग पर शेयर 4.2 रुपए रहा जो अगले दो फिस्कल में 5.7 रुपए और 6.8 रुपए का अनुमान है. P/E रेशियो बीते वित्त वर्ष 25.6 गुना रहा. अगले दो फिस्कल में यह घटकर 18.9 गुना और 16 गुना रहने की उम्मीद है. RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड बीते वित्त वर्ष में 26.7 फीसदी रहा. अगले दो फिस्कल में यह 31.6 फीसदी और 32.4 फीसदी रहने का अनुमान है.

फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से चमकेगा Nitin Spinners Share, 30% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

54 देशों को बेडशीट निर्यात करने वाली Indo Count करेगी मालामाल, 3 महीने में 55% रिटर्न; जानें टारगेट

Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)