GPT Healthcare Share Price Target: ईस्टर्न इंडिया में हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर का फरवरी महीने में आईपीओ आया था. अभी GPT Healthcare का शेयर अपने इश्यू प्राइस के रेंज में कारोबार कर रहा है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के ऐलान के बाद ऐनालिस्ट मीट का आयोजन किया गया था. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. 3 अप्रैल को यह शेयर 180 रुपए के स्तर पर था. मजबूत फंडामेंटल के आधार पर इसमें खरीद (Stocks to BUY) की सलाह है और 70-75% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Table of Contents
561 बेड की कुल कैपेसिटी
GPT Healthcare का प्रजेंस मुख्य रूप से ईस्टर्न इंडिया में है. यह मिड साइज फुल सर्विस हॉस्पिटल चलाती है. दिसंबर 2023 के आधार पर इसके 4 अस्पताल बंगाल के दमदम, साल्ट लेक, हावड़ा और त्रिपुरा के अगरतल्ला में है. इन अस्पताल की कुल कैपेसिटी 561 बेड की है. इस हॉस्पिटल चेन का प्रजेंस तीन ऐसे शहरों में है, जहां बड़े प्लेयर्स का पेनेट्रेशन बहुत कम है.
GPT Healthcare Q3 Results
दिसंबर तिमाही में GPT Healthcare का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% उछाल के साथ 96.6 करोड़ रुपए रहा. Q3 में कंपनी का EBITDA सालान आधार पर 4.6% उछाल के साथ 22.2 करोड़ रुपए रहा और एबिटा मार्जिन 23% रहा. नेट प्रॉफिट 37.4% उछाल के साथ 11.5 करोड़ रुपए रहा. F24 के नौ महीनों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5% उछाल के साथ 304.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 26.3% उछाल के साथ 68.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 37.9% उछाल के साथ 34.9 करोड़ रुपए रहा.
रायपुर में 152 बेड का अस्पताल शुरू करने की योजना
GPT Healthcare अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 152 बेड का अस्पताल असेट लाइट मॉडल पर डेवलप करने जा रही है जिसमें इसका केवल इक्विपमेंट्स होगा. लैंड और बिल्डिंग लॉन्ग टर्म लीज पर लिया गया है. FY25 की चौथी तिमाही में इसका ऑपरेशन शुरू हो जाने की उम्मीद है. 15-18 महीनों में इसका ब्रेक-ईवन आ सकता है. सालाना रेंटल 3-4 करोड़ का है और हर तीन साल में 7-8% की बढ़ोतरी होगी. इसमें 55 करोड़ का कैपेक्स किया जाएगा जिसमें डेट का पार्ट 10-15 करोड़ के करीब होगा. ऐनालिस्ट मीट में मैनेजमेंट ने कहा कि FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ 15% -18% रहने की उम्मीद है. नए हॉस्पिटल से भी कुछ रेवेन्यू आने की उम्मीद है.
GPT Healthcare Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने इस स्टॉक को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. इसने लॉन्ग टर्म के लिए 307 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 180 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट 70-75 फीसदी अपसाइड है. ब्रोकरेज ने कहा कि अगरतल्ला और हावड़ा स्थित अस्पताल में ऑक्युपेंसी बेहतर होने की उम्मीद है. अभी यह 53% और 45% है. अगले 2-3 सालों में यह 70% तक पहुंचने की उम्मीद है. यह टॉपलाइन ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. ओवरऑल ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार आएगा.
GPT Healthcare Share Price History
3 अप्रैल को यह शेयर 180 रुपए के स्तर पर था. 52 वीक्स का हाई 220 रुपए का है और लो 140 रुपए का है. यह इसका ऑल टाइम हाई और ऑल टाइम लो है. 13 मार्च को इस स्टॉक ने लो का रिकॉर्ड बनाया था. फरवरी 2024 में इसका आईपीओ आया था, जिसके लिए इश्यू प्राइस 186 रुपए था. 215 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी.
PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह
Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं
Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)