Greenpanel Industries Share Price Target: साल 2023 में स्मॉलकैप स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. यहां ओवरऑल वैल्युशन स्ट्रेच हो गई है, लेकिन क्वॉलिटी स्टॉक्स में अभी भी बड़ा मौका है. एक ऐसा ही क्वॉलिटी कंपनी का नाम ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज है जो देश का सबसे बड़ा वुड पैनल मैन्युफैक्चरर है. यह कंपनी फाइबर बोर्ड, प्लाईवुड, फ्लोरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह प्रॉक्सी प्ले है, जहां डिमांड आउटलुक दमदार है. यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. जानिए इसमें क्यों खरीदारी (Stocks to BUY) करनी चाहिए.
Table of Contents
रियल एस्टेट में ग्रोथ का फायदा इस कंपनी को मिल रहा है
IDBI Capital ने इस स्टॉक में कवरेज (Greenpanel Industries Share) की शुरुआत की है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि रियल एस्टेट का ग्रोथ मजबूता है, जिसका फायदा इस कंपनी को भी मिल रहा है. यह देश का सबसे बड़ा मीडियम डेंसिटी फाइबर (MDF) मैन्युफैक्चरर है. वर्तमान में इसकी क्षमता 6.6 लाख क्यूबिक मीटर की है. FY25 में 2.31 लाख क्यूबिक मीटर और ऐड करने की योजना है.
अगले 3 सालों में जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद
कैपेसिटी एक्सपैंशन के कारण FY24E-26 के बीच कंपनी का सेल्स/EBITDA/नेट प्रॉफिट 17%/35%/44% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. अभी तक की योजना के मुताबिक, यह लास्ट कैपेसिटी एक्सपैंशन है जिसके कारण कैपेक्स पर विराम लगेगा और FY5 से कंपनी के पास ज्यादा फ्री कैश फ्लो होगा.
Greenpanel Industries Share में खरीदारी के 5 कारण
1>> ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज देश का सबसे बड़ा फाइबर मैन्युफैक्चरर है जिसका मार्केट शेयर 27% है. इंडस्ट्री अब प्लाईवुड से मीडियम डेंसिटी फाइबर (MDF) की तरफ शिफ्ट कर रहा है. अगले 3-5 सालों के लिए यह ट्रेंड तेज रहने की उम्मीद है.
2>> 2.31 लाख क्यूबिक मीटर कैपेसिटी एक्सपैंशन FY25 में पूरा होने की उम्मीद है. यह प्लांट आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ में लगाया गया है. यह 600 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर है. FY25 की तीसरी तिमाही से यहां प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. यह पीक यूटिलाइजेशन पर सालाना 600-650 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट करेगा.
3>> इस कैपेसिटी एक्सपैंशन के कारण ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज री-रेटिंग के लिए तैयार है. एक्सपैंशन के बाद कंपनी के पास ज्यादा फ्री कैश फ्लो होगा जिसके कारण आने वाले समय में डिविडेंड पेआउट में सुधार आएगा.
4>> भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और चौथा सबसे बड़ा फर्निचर कंज्यूमर है. डोमेस्टिक फर्निचर मार्केट 32 बिलियन डॉलर का है जो 2026 तक 38 बिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. रेसिडेंशियल और कमर्शियल इन्फ्रा के ग्रोथ का फायदा इस सेक्टर को मिल रहा है. ई-कॉमर्स के कारण इस सेक्टर को बहुत फायदा मिल रहा है.
5>> भारत में प्लाईवुड और MDF के मार्केट की बात करें तो FY23 के आधार पर मीडियम डेंसिटी फाइबर का मार्केट 50 बिलियन रुपए का था जो FY25 में 60 बिलियन रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. अभी वुड पैनल में MDF का मार्केट शेयर केवल 5% है जो 2030 तक 50% पर पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में ग्रीनपैनल इंडस्ट्री का आउटलुक जबरदस्त है.
Greenpanel Industries Share Price Target
MDF कैटिगरी में ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लीडरशिप पोजिशन में है. बढ़ते डिमांड के कारण FY21-23 के बीच इंपोर्ट में 36% का उछाल आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2024 में सरकार एक नोटिफिकेशन लाकर एमडीएफ को लेकर BIS को अनिवार्य करेगी. इससे इंपोर्ट घटेगा. FY26 की अनुमानित कमाई (EPS) के आधार पर यह शेयर 16 के मल्टीपल (P/E) पर कारोबार कर रहा है. पीयर्स स्टॉक 20-30 के P/E पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने 464 रुपए का टारगेट दिया है. यह वैल्युएशन FY26 की EPS के मुकाबले 20 गुना है.
Greenpanel Industries Share पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ता
पीयर्स से वैल्युशन की तुलना करें तो सेंचुरी प्लाईबोर्ड FY26 की अनुमानित कमाई के आधार पर 27 के P/E मल्टीपल , ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज 30 के मल्टीपल, ग्रीनलाम इंडस्ट्रीज 25 के मल्टीपर और Greenpanel Industries 15 के मल्टीपल पर है. ऐवरेज भी 27 का आता है. प्राइस टू बुक वैल्यु (P/BV) की बात करें तो FY26 के आधार पर यह 2.5 टाइम्स पर है और इंडस्ट्रीज ऐवरजे 4.5 टाइम्स का है.
Greenpanel Industries Share History
27 दिसंबर को यह शेयर 385 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 398 रुपए है जो इसने 12 सितंबर 2023 को बनाया था. ऑल टाइम हाई 625 रुपए का है जो इसने 29 अप्रैल 2022 को बनाया था. 52 वीक का लो 255 रुपए का है जो इसने मार्च 2023 को बनाया था. 2023 में इस स्टॉक ने केवल 15% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज का टारगेट 464 रुपए है जो वर्तमान स्तर से 20% से ज्यादा है. ऑल टाइम हाई से यह टारगेट अभी भी 160 रुपए नीचे है.
Mutual Funds का स्टॉक पर बढ़ा भरोसा
सितंबर तिमाही में इस स्टॉक में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 22.88% हो गई जो जून तिमाही में 21.6% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 21.10% से बढ़कर 22.35% पर पहुंच गई. 14 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 4.41% रही जो जून तिमाही में 4.3% थी.
Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स
Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें
Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल
Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट
6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)