Havells Share Price Target: देश की लीडिंग फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स कंपनी हैवल्स इंडिया ने 19 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर बड़ा टारगेट दिया है. 20 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में यह स्टॉक 1293 रुपए (Havells Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. आइए जानते हैं के ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है और रिजल्ट कैसा रहा है. बता दें कि Standard, LLOYD और Crabtree भी इसी के ब्रांड हैं.
Table of Contents
Havells Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हैवल्स इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 फीसदी उछाल के साथ 3891 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 30 फीसदी उछाल के साथ 373 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 33 फीसदी उछाल के सथ 249 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के पास नेट कैश 2468 करोड़ रुपए का है.
Q3 में फेस्टिव डिमांड का मिलेगा फायदा
कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर डिमांड में थोड़ी कमी आई है. फेस्टिवल सीजन के बीच डिमांड आउटलुक पॉजिटिव है. सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है जिसके कारण कंपनी के प्रोडक्ट की मांग को मजबूती मिलेगी. हाउसिंग सेगमेंट से भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि Q3 में डिमांड मजबूत रहेगी.
Havells Financial Ratio
फाइनेंशियल रेशियो की बात करें तो ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 9.6 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 8.3 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 7.8 फीसदी था. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 17.8 फीसदी रहा जो एक साल पहले 18.1 फीसदी और पहली तिमाही में 17.39 फीसदी था. ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 24.4 फीसदी रहा जो एक साल पहले 24.1 फीसदी और पहली तिमाही में 23.89 फीसदी था. वर्किंग कैपिटल डेज Q2 में 39 दिन रहा. Q1 मे यह 36 दिन था. वर्किंग कैपिटल डेज का मतलब वर्किंग कैपिटल से कितने दिन में रेवेन्यू जेनरेट हो रहा है. इसका कम होना ऑपरेशनल एफिशियंसी को बताता है.
Havells Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस स्टॉक में अगले 12-16 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. यूबीएस ने 1900 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है जो वर्तमान स्तर से 47% ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इलेक्ट्रिफिकेशन में जिस तरह तेजी आ रही है उसका फायदा कंपनी को मिलेगा. टायर-2 और टायर-3 शहरों में इलेक्ट्रिफिकेशन से ग्रोथ को सहारा मिलेगा. Lloyds के मुनाफे में रिकवरी की उम्मीद है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. अभी तक यह ब्रांड घाटे में था. आने वाले कुछ तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर ब्रेक-ईवन आने की उम्मीद है.
अन्य ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है?
ICICI Securities ने इस स्टॉक के लिए 1600 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. Elara Capital ने 1480 रुपए का टारगेट दिया है और Accumulate की रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 1349 रुपए का टारगेट दिया है. नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 1410 रुपए का टारगेट दिया है.
B2B डिमांड मजबूत बना हुआ है
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q2 में तीन ट्रेंड देखने को मिला है. B2B डिमांड मजबूत है जिससे केबल और वायर और स्विचर्स का रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी रहेगा. B2C सेगमेंट में कमजोरी चिंता का विषय है. Lloyd का नकुसान जारी है जो चिंता का विषय है. FY25-26 में अगर कमोडिटी इंफ्लेशन आता है तो कंपनी के प्रॉफिटैबिलिटी पर असर होगा. स्ट्रक्चर आधार पर ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है. FY23-FY25 के बीच रेवेन्यू और प्रॉफिट CAGR ग्रोथ 13.6% और 27% रहने की उम्मीद है.
Havells Share Price History
Havells India का शेयर 20 अक्टूबर को 1292 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1465 रुपए और लो 1024 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 81 हजार करोड़ रुपए है.
Mutual Funds का कितना निवेश?
Havells इंडिया में सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 24.19 फीसदी है जो जून तिमाही में 23.79 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 23.3 फीसदी था. DII की हिस्सेदारी Q2 आधार पर 9.48 फीसदी है जो जून तिमाही में 9.78 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 9.8 फीसदी था. डीआईआई में म्यूचुअल फंड का शेयर 3.47 फीसदी पर अपरिवर्तित रहा. इस कंपनी में LIC के पास 3.92 फीसदी और NPS ट्रस्ट के पास 1.09 फीसदी हिस्सेदारी है.
ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट
LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
IFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट
Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा
Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)