HCC Share Price Outlook: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी HCC एकबार फिर से चर्चा में है. भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में इसका कभी दबदबा हुआ करता था. पिछले 12-15 सालों से कंपनी बुरे दौर से गुजर रही थी. अब यह दोबारा नई उड़ान भरने के लिए तैयार नजर आ रहा है. यह इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनियों में एक है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Capital को इस कंपनी के आउटलुक पर जबरदस्त भरोसा है. उसने इसमें कवरेज की शुरुआत की है और 65% अपसाइड (Stocks to BUY) का टारगेट दिया है.
Table of Contents
12 सालों से गंभीर चुनौतियों से जूझ रही थी कंपनी
FY11 के बाद Hindustan Construction कंपनी गवर्नमेंट की पॉलिसी पैरेलाइसिस, रियल एस्टेट क्राइसिस, हाई डेट जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रही थी. चीजें अब ट्रैक पर लौट रही हैं और यह फिर से अपने वैभव को पाने के लिए तैयार हो चुकी है. इस दौरान कंपनी ने डेट रीस्ट्रक्चरिंग, नॉन-कोर असेट मॉनेटाइजेशन जैसे जरूरी और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. HCC का अनुभव ट्रांसपोर्टेशन, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट्स, न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स, वाटर सॉल्यूशन और बिल्डिंग एंड इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर का है.
कर्ज थी सबसे बड़ी समस्या, जिसमें भारी गिरावट
कंपनी की सबसे बड़ी चुनौती पहाड़ जैसी कर्ज थी. FY15 के आधार पर NCC पर ग्रॉस कंसोलिडेटेड डेट 12200 करोड़ रुपए का था. FY24 में यह 70% से अधिक घटकर 3500 करोड़ रुपए पर आ गया है. स्टैंडअलोन आधार पर अधिकतम कर्ज FY22 के आधार पर 6200 करोड़ रुपए का था जो घटकर FY24 में 3400 करोड़ रुपए पर आ गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 में कंपनी नेटवर्थ आधार पर पॉजिटिव हो जाएगी. उसके बाद यह नई तेजी के लिए तैयार है. Elara Capital का मानना है कि FY26 के बाद कंपनी सस्टेनेबल हाई ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगी. सरकार की विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कर्ज का तेजी से निपटारा होगा.
1.5 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की अपॉर्च्युनिटी
कंपनी के सामने 1.5 लाख करोड़ के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स की बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. भारत के सिविल न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी में इसका शेयर 60% और हाइड्रो पावर कैपेसिटी में शेयर 26% है. FY25 में कंपनी के लिए 10000 करोड़ रुपए का ऑर्डर पाइपलाइन में है. हाल ही में क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हुआ है. इसके अलावा बैंक गारंटी लिमिट पर लगी रोक को भी हटा दिया गया है. इसके कारण HCC नए ऑर्डर की रेस में शामिल हो पाएगी.
FY25 में 10000 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद
जैसा कि पहले बताया है HCC को पावर, हाइड्रो पावर, रोड्स, न्यूक्लियर एंड ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा अनुभव है. मैनेजमेंट FY25 में 10 हजार करोड़ के फ्रेश ऑर्डर की उम्मीद कर रहा है. अगले 2 सालों के लिए ऑर्डर बुक की विजिबिलिटी मजबूत दिख रही है. प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर्स के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है. इसके कारण PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) प्रोजेक्ट्स को डील करने में बैलेंसशीट पर असर कम होगा.
HCC Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने Hindustan Construction Company के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. FY25 कंपनी के लिए टर्नअराउंड वाला माना जा रहा है. FY26 में ग्रोथ का पंख लगने की उम्मीद है. FY24-27 के बीच रेवेन्यू और EBITDA का औसत ग्रोथ 20% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. प्रॉफिट का ग्रोथ 50% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने 63 रुपए का पहला टारगेट दिया है. 10 जून के आधार पर यह शेयर 40 रुपए का था. ऐसे में टारगेट करीब 60-65% ज्यादा है.
HCC Share Price History
10 जून के आधार पर HCC का शेयर 40 रुपए के रेंज में है. 2024 में इस स्टॉक ने 1 जनवरी को 28 रुपए का इस साल का लो बनाया था. जून के महीने में 5 तारीख को इसने 31 रुपए का लो बनाया था. साल 2023 में इसने मार्च में 13 रुपए का लो, 2022 के जून में 11 रुपए का लो और 2021 में 7.25 रुपए का लो बनाया था. कोविड के साल में यह शेयर 3.6 रुपए तक फिसल गया था. अप्रैल 2003 में यह शेयर लिस्ट हुई थी और जनवरी 2008 में इसने 138 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 70 फीसदी और एक साल में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट
Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट