HUDCO Share Price Target: पिछले कुछ सालों में सरकारी कंपनियों के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है. हाउसिंग सेक्टर का ग्रोथ जबरदस्त रहा है और सरकार भी PM Awas Yojana जैसी स्कीम्स से इस सेक्टर में जान डालने की भरपूर कोशिश कर रही है. HUDCO एक Navratna कंपनी है हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंस उपलब्ध करवाती है. अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम्स का यह सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में 625% का रिटर्न दिया है. अभी यह शेयर 245 रुपए के ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.
Table of Contents
HUDCO Share में कवरेज की शुरुआत
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने HUDCO के शेयर में कवरेज की शुरुआत (Stocks to BUY) की है और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा टारगेट दिया है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि FY23-30 के बीच कंपनी का लोन बुक का ग्रोथ 15% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग सेक्टर की स्टोरी का यह प्रॉक्सी बेनिफिशियरी है. स्टेट एजेंसीज से साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप है जिसका इसके बड़ा फायदा मिलता है.
कंपनी का रिटर्न रेशियो लगातार बेहतर हो रहा है
मजबूत असेट-लाएबिलिटी मैच (SLM), हायर टैक्स फ्री बॉन्ड, फॉरन बॉरोइंग और हाई यील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग के कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगातार मजबूत हो रहा है. FY30 तक HUDCO का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.9% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY27 तक इसका ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.5% और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 14% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY30 तक रिटर्न ऑन असेट्स 3.0% और रिटर्न ऑन इक्विटी 16% तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
असेट क्वॉलिटी में लगातार हो रहा है सुधार
ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि HUDCO की असेट क्वॉलिटी लगातार बेहतर होगी. NPA डाउन साइकिल ट्रेंड में है. FY27E तक इसका ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1.9% और FY30 तक यह 1.7% तक घट जाने की उम्मीद है. FY27 तक क्रेडिट कॉस्ट घटकर 0.1% पर पहुंच सकता है.
सरकार का हाउसिंग और इन्फ्रा को लेकर मेगा प्लान
भारत सरकार का हाउसिंग और इन्फ्रा पर मेगा एक्सपेंडिचर का प्लान है. एंट्री बैरियर हाई है जिसका एडिशनल बेनिफिट इस कंपनी को मिलता है. NPA और मार्जिन्स में लगातार सुधार हो रहा है. FY23-30 के बीच इसका औसत लोन ग्रोथ 14-15% CAGR, डिसबर्समेंट का औसत ग्रोथ 28% और NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. नतीजन EPS यानी अर्निंग पर शेयर इस दौरान 17% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. इसके कारण FY30 तक 16% ROE और 3% ROA का लक्ष्य हासिल संभव है.
HUDCO Share Price Target
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 297 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है जो FY26 की अनुमानित प्राइस-टू-बुक वैल्यु P/ABV का 3 गुना है. अभी यह शेयर 245 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. वर्तमान स्तर से यह 20-22% ज्यादा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 14% उछल चुका है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए मौका है.
HUDCO Share Price History
18 मई 2024 के आधार पर HUDCO का शेयर 245 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. एक महीने में इस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में 26 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, इस साल अब तक 90 फीसदी, छह महीने में 200 फीसदी, एक साल में 320 फीसदी, दो साल में 625 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मई 2017 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 60 रुपए का था. कोविड के समय मार्च 20220 में शेयर 18 रुपए के ऑल टाइम लो तक पहुंच गया था. 2023 में इस स्टॉक ने 29 मार्च को 40 रुपए का लो बनाया था.
DII और FII का लगातार बढ़ रहा भरोसा
मार्च 2024 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 1.91% है जो इससे पिछली तिमाहियों में 1.20%, 0.65%, 0.32% और मार्च 2023 में 0.30% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 11.39% है जो पिछली तिमाहियों में 11.80%, 7.15%, 7.17% और मार्च 2023 तिमाही में 7.29% थी. इस कैटिगरी में LIC के पास 8.90% और क्वॉंट म्यूचुअल फंड के पास 1.56% हिस्सेदारी है.
3 साल में 2500% रिटर्न देने वाले Titagarh Rail Systems लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
Shree Cement लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कैसा है? निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
मेटल स्टॉक Shyam Metalics पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा? 40% अपसाइड का मिला टारगेट
Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत
Q4 रिजल्ट के बाद SBFC Finance में खरीद की सलाह, 30% अपसाइड का मिला बड़ टारगेट
Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट
Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)