IndiGo का आउटलुक है दमदार, 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

moneynfo.com

Stock Market
IndiGo Share Price Target 2025

IndiGo Share Price Target: इंडिगो यानी इंटर ग्लोब एविएशन सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली लो-कॉस्ट एयरलाइन है. IndiGo प्राइस कॉम्पिटिटिव है और कम फेयर के कारण ट्रैवलर्स को जोड़ने की स्ट्रैटिजी पर काम करता है. 350 से अधिक एयरक्राफ्ट का फ्लीट है और रोजाना 2000 फ्लाइट्स का संचालन करती है. 85 से अधिक डोमेस्टिक और 30 से अधिक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को यह एयरलाइन कवर करता है. 11 जून के आधार पर यह शेयर 4370 रुपए के स्तर पर है.

IndiGo Share Price Target

Kotak Securities ने इंडिगो के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 5700 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 30% से ज्यादा है. बता तें कि 10 जून को ही इस स्टॉक ने 4610 रुपए का 52 Week High बनाया था. 52 Week Low 2331 रुपए का है जो इसने 13 जून 2023 को बनाया था. इस साल अब तक 45% और एक साल में करीब 80% का रिटर्न दिया है.

Click for detailed report….

एक जमाने की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी HCC में कवरेज की शुरुआत, 65% अपसाइड का पहला बड़ा टारगेट

IndiGo के शेयर पर क्यों है इतना भरोसा?

कोटक सिक्योरिटीज ने अगले 12 महीने के लिहाज से यह टारगेट दिया है. सेंटर फॉर एशिया पेसिफिक एविएशन यानी CAPA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट मजबूत नजर आ रहा है. अन्य एयरलाइन के मुकाबले यह कंपनी हेल्दी ग्रोथ करेगी. Crude Oil निचले स्तर पर है. किसी भी एयरलाइन के लिए क्रूड ऑयल ऑपरेशनल कॉस्ट का 40-45% तक होता है. फिलहाल क्रूड में तेजी की उम्मीद नहीं है. यह इस कंपनी और सेक्टर के लिए अच्छी खबर है.

EPS में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखें तो IndiGo का आउटलुक (Stocks to BUY) मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने FY26-27 के लिए नेट प्रॉपिट का अनुमान 11-13% बढ़ा दिया है. FY25 के लिए अर्निंग पर शेयर यानी EPS 253 रुपए और FY26 के लिए यह 254 रुपए रहने का अनुमान लगाया है. FY24 के लिए यह 212 रुपए प्रति शेयर था.

FY24 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा

FY24 में इंडिगो का प्रदर्शन शानदार रहा. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का टोटल कैश बैलेंस 34737.5 करोड़ रुपए था. कुल कर्ज 51280 करोड़ रुपए का है. कुल 367 एयरक्राफ्ट का फ्लीट है. FY23 के मुकाबले कैपेसिटी 21.8%, पैसेंजर की संख्या 24.7%, रेवेन्यू 26.6% ग्रोथ किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 8127.5 करोड़ रुपए रहा. FY23 में 306 करोड़ का घाटा था.

DII, FII तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी

मार्च 2024 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 23.66% थी जो पिछली तिमाहियों में 18.70%, 20.29%, 19.76% और मार्च 2023 में 19.43% थी. कंपनी के प्रमोटर राहुल भाटिया फैमिली ने कंपनी में 2% हिस्सेदारी बेची है जिसे Citi ग्रुप ने खरीदा है. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 15.03% है जो पिछली तिमाहियों में 14.65%, 13.25%, 10.37% और मार्च 2023 में 10.43% थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट