J Kumar Infra Share Price Target 2025: जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे मेट्रो, एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाईओवर, रोड, ओवरब्रिज, टनल, वाटर प्रोजेक्ट्स की दमदार, दिग्गज और क्वॉलिटी कंपनी है. अपने प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है. चार दशकों का अनुभव है. नेट आधार पर डेट फ्री है. ऑर्डर बुक मजबूत है. यह शेयर 600 रुपए के स्तर पर है और ब्रोकरेज ने कवरेज (Stocks to BUY) की शुरुआत की है. 2 साल 250% का रिटर्न दिया है.
Table of Contents
Axis Securities ने BUY के साथ की कवरेज की शुरुआत
जे कुमार इन्फ्रा शेयर में ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर में यह एक महत्वपूर्ण प्लेयर है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. मार्केज पोजिशन अच्छा है. मैनेजमेंट और टीम एफिशिएंट है. कंपनी का फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत है. इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लॉन्ग टर्म का स्ट्रक्चरल चेंज आ रहा है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा.
अगले कई सालों का रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत है
31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 16774 करोड़ रुपए का है जो दमदार है. उसके बाद भी हजारों करोड़ का ऑर्डर मिला है. अगले 3 सालों का रेवेन्यू विजिबिलिटी दिख रहा है. ऑर्डर बुक भी डायवर्सिफाइड है. कंपनी के एफिशिएंसी को देखकर लगता है कि FY24-FY26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 15%/18%/19% CAGR रह सकता है. बजट में रोड एंड रेलवे के लिए एलोकेशन बढ़ाया गया है. तेजी से मेट्रो का एक्सपैंशन पूरे देश में हो रहा है.
प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा करने का है ट्रैक रिकॉर्ड
जे कुमार इन्फ्रा का प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है. मुंबई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा किया गया है. कंपनी के पास खुद की 8 टनल बोर्डिंग मशीन है जो देश में सबसे ज्यादा है. ऐसे में ज्यादातर अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट्स इस कंपनी को जाते हैं. दमदार ऑर्डर के अलावा हेल्दी बिडिंग पाइपलाइन भी है.
पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ता है J Kumar Infra का शेयर
पीयर्स के मुकाबले J Kumar Infra Share काफी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है. FY26 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह 11 के P/E पर है जबकि KNR Constructions 15 और PNC Infratech 13 के P/E मल्टीपल पर है. FY26 के आधार पर यह शेयर 1.4 के प्राइस-टू-बुक वैल्यु (P/B) पर है. KNR कंस्ट्रक्शन 1.9 और PNC इन्फ्राटेक 1.8 के P/B पर है. FY26 के EV/EBITDA यानी एबिटा आधार पर एस्टिमेटेड वैल्यु 5.2 मल्टीपल है. KNR कंस्ट्रक्शन के लिए यह 9.8 और PNC इन्फ्रा के लिए 9.7 मल्टीपल पर है.
J Kumar Infra Share Price Target
एक्सिस सिक्योरिटीज ने J Kumar Infra शेयर में खरीद की सलाह दी है और पहला टारगेट 800 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 600 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 35% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 715 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 26 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. वहां से हेल्दी करेक्शन भी हुआ है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह बड़ा मौका है.
J Kumar Infra Share Price History
ऊपरी स्तर से J Kumar Infra के शेयर में हेल्दी करेक्शन आया है और यह 600 रुपए के स्तर पर है. 1 साल में स स्टॉक ने 130 फीसदी, दो साल में 260 फीसदी, तीन साल में 210 फीसदी, पांच साल में 245 फीसदी और दस साल में 570 फीसदी का रिटर्न दिया है. 18 जनवरी 2024 को यह शेयर 530 रुपए के स्तर पर था जो इस साल का लो है. 29 मार्च 2023 को यह केवल 228 रुपए के स्तर पर था जो पिछले साल का लो है.
Mutual Funds का लगातार बढ़ रहा है भरोसा
दिसंबर तिमाही के आधार पर जे कुमार इन्फ्रा में DII की हिस्सेदारी 16.64% है जो सितंबर तिमाही में 14.79%, जून तिमाही में 13.31% और मार्च तिमाही में 13.04% थी. 5 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इसमें लगा है और इसकी कुल हिस्सेदारी 9.77% है. HDFC TRUSTEE लिमिटेड के पास 8.87% हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 8.70% रही जो सितंबर तिमाही में 10.01%, जून तिमाही में 10.06% और मार्च तिमाही में 9.81% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 46.64% पर स्थिर है. इसमें 22.67% प्लेज है.
2027 के लिए कंपनी का Vision क्या है?
J Kumar Infra का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपए के करीब है. 2027 तक बिलियन डॉलर कंपनी बनने का लक्ष्य है. 31 दिसंबर 2023 तक 16744 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. F27 तक इसे 25000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य है. FY24 के 9 महीनों का रेवेन्यू 3454 करोड़ रुपए है. FY27 तक बिलियन डॉलर रेवेन्यू का लक्ष्य है. 15-16% ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन का टारगेट रखा गया है.
Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट
Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न
डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट
Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)