इन 2 Jewellery Stocks में मोतीलाल ओसवाल ने की कवरेज की शुरुआत, जानें टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Jewellery Stocks to BUY

Jewellery Stocks to BUY: मोतीलाल ओसवाल ने ज्वैलरी मार्केट को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट जारी की है. उसने कहा कि FY18 में मार्केट साइज 50 बिलियन डॉलर का था जो FY24 में 80 बिलियन डॉलर का हो गया है. पर कैपिटा इनकम में उछाल, रेग्युलर आधार पर ज्वैलरी के बढ़ते प्रयोग, प्रोडक्ट ऑफरिंग्स, हॉलमार्किंग जैसे फैक्टर्स इस इंडस्ट्री के ग्रोथ को ड्राइव कर रहे हैं. ऑर्गनाइज्ड रिटेल आउटलेट ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे रही हैं. धीरे-धीरे इसका शेयर बढ़ रहा है. अभी भी रिटेल ज्वैलरी में दबदबा अन-ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का है.

Best Jewellery Stocks to BUY

5 लाख से अधिक सुनार पूरे देश में इस तरह का बिजनेस चला रहे हैं. भारत में जितना गोल्ड का कंजप्शन है उसका 66% शेयर ज्वैलरी में है. ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का मार्केट शेयर बढ़ रहा है और यह अब टोटल मार्केट का 36-38% हो गया है. FY19 में यह केवल 22% का था. ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का रेवेन्यू 18-19% CAGR से बढ़ रहा है, जबकि ओवरऑल गोल्ड सेल्स का ग्रोथ 8% CAGR है. ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स के बढ़ते दबदबे को देखते हुए मोतीलाल ने Kalyan Jewellers और Senco Gold में BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टाटा ग्रुप की Titan में कवरेज पहले से है और इसके लिए भी BUY की रेटिंग दी गई है.

Senco Gold Share Price Target

Senco Gold के लिए ब्रोकरेज ने पहला टारगेट 1300 रुपए का दिया है. 20 जून के आधार पर यह शेयर 1025 रुपए पर है. 52 Week High 1099 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. जुलाई 2023 में इसका IPO आया था. इश्यू प्राइस 405 रुपए का था. इसका पैन इंडिया प्रजेंस है. कुल 159 स्टोर हैं, जिसमें 93 कंपनी के खुद के हैं. अभी यह शेयर FY25 की कमाई के आधार पर 34 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.

Best Jewellery Stocks
Source: Motilal Oswal Research Report

Kalyan Jewellers Share Price Target

Kalyan Jewellers के लिए 525 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 20 जून के आधार पर 420 रुपए पर है. 52 Week High 450 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई है. पूरे देश में इसके 217 स्टोर्स हैं. असेट लाइट मॉडल के कारण कैशफ्लो हेल्दी है. FY25 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह शेयर 50 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने साल 2024 में अब तक 17 फीसदी, 1 साल में 220 फीसदी, 2 साल में 650 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Best Jewellery Stocks to BUY
Source: Motilal Oswal Research Report

Titan Share Price Target

Titan के लिए ब्रोकरेज ने BUY की सलाह और 4150 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 3485 रुपए के स्तर पर है. 52 Week High 3885 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. पिछले एक दशक से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश है. कॉम्पिटिटिवनेस और प्लान एग्जीक्यूशन में यह अव्वल है. FY25 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह शेर 70 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. इस साल में अब तक स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Vedanta निवेशकों के लिए खुशखबरी, 45% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

MTAR Technologies के शेयर में कवरेज की शुरुआत, 50% अपसाइड का दिया पहला टारगेट

अधिग्रहण के बाद Ambuja Cement में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें निवेशक?

BHEL पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, FY25 में ऑर्डर की लगेगी भरमार; दिया बड़ा टारगेट

Mahindra Lifespace का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान, जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया

Zomato के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Paytm Live बिजनेस खरीदने की तैयारी